कथित प्रोपर्टी मालिक अपने आपको बताने वाली पुष्पा उसकी पुत्री दिव्या उपाध्याय के नाम अदालत से सम्मन जारी

 कथित प्रोपर्टी मालिक अपने आपको बताने वाली पुष्पा उसकी पुत्री दिव्या उपाध्याय के नाम अदालत से सम्मन जारी

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


वन रूम सैट खाली नहीं करने पर शिकायतकर्ता के हाथ पैर तोड़ घरेलू सामान गायब करने की धमकी देने वाली माँ बेटी की योजनाअंतर्गत हो सकती है कभी भी सीनियर सिटीजनों की हत्या

समाचार डेस्क/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन) उल्लेखनीय है कि युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य जगदीश सक्सेना के द्वारा दिए गए ब्यान में थाना प्रभारी सागरपुर को बताया की उन्होंने 11 नवम्बर 2017 को उनके क्षेत्र में 3800/-रूपए प्रतिमाह तय किराए के हिसाब से प्रोपर्टी नंबर: 43, गली नंबर: 02, वीर नगर, वेस्ट सागरपुर में वन रूम सैट किराए पर लिया । जिसकी एडवांस पेशगी राशि: 4,000/-रूपए लेते हुए अपने आपको प्रोपर्टी मालकिन बताने वाली आरोपी पुष्पा उपाध्याय ने उनसे कहा अंकल लम-सम 4,000/-रूपए किराया दे दिया करों । जिस समय खाली करके जाओगे हिसाब कर लेंगे । जो शिकायतकर्ता से कभी 4,000/-रूपए कभी 4,500/-रूपए तो कभी 5,000/-रूपए किराया बराबर वसूलने के साथ कानून के विरुद्ध अवैध रूप से बिजली चार्ज 07/-रूपए प्रति यूनिट वसूलने वाली पुष्पा ने प्रोपर्टी की रिपेयर के लिए बार बार 07-08/-लाख रुपए की डिमांड जबरन जगदीश सक्सेना से करती रही ।

जिनके सबूत लेने के लिए दिव्या उपाध्याय ने फोन पर कहा रिपेयरिंग के लिए 08/-लाख रुपए का खर्च आ जाएगा जिसकी रिकार्डिंग दिल्ली पुलिस के विजिलेंस विभाग मोबाइल नंबर: 9910641064 पर उपलब्ध करवा दी गई थी । नियमों विरूद्ध अवैध रूप से 07/-रूपए यूनिट बिजली चार्ज वसूलना तय किए गए किराए से अधिक राशि वसूलना प्रोपर्टी की रिपेयर के लिए जबरदस्ती 07-08/-लाख रुपए की डिमांड करके परेशान करना कानूनन अपराध है। CBI के द्वारा 2020 में जगदीश सक्सेना के ब्यांन दर्ज करने के बाद से अपने आपको प्रोपर्टी मालकिन बताने वाली पुष्पा उपाध्याय उसकी पुत्री दिव्या उपाध्याय की प्लानिंग अनुसार वन रूम सैट खाली कराने के लिए पड़ौस के एक कमरे में रेशमा पत्नी प्रेमपाल परिवार के उन 07 सदस्यों को बसाया गया । जिन्हें खुद पुष्पा उपाध्याय उसकी लड़की दिव्या ने वर्ष 2019 में खाली पड़े कमरे को किराए पर देने से इंकार कर दिया था। शिकायतकर्ता को नजदीक में प्रचून की दुकान करने वाले विनोद कुमार ने सक्सेना को बताया की प्रेमपाल उनसे कमरा किराया पर लेने आया था लेकिन विनोद ने प्रेमपाल को अपनी प्रोपर्टी में कमरे किराए पर देने से मना कर दिया था । पुष्पा उपाध्याय, दिव्या उपाध्याय, बंसती, धर्मवीर, वर्षा नामक महिला की प्लानिंग अनुसार सीनियर सिटीजन उसकी पत्नी को नाजायज परेशान करने वाले प्रेमपाल और उसकी पत्नी रेशमा ने कहा बुढ्ढें बुढ़ियन को जिंदा जला देंगे । जिनके बड़े लड़के सूरज उसके चाचा धर्मवीर का कहना हैं कि सीनियर सिटीजनों के हाथ पैर तोड़ देंगे । रामकली, रेशमा, लक्षमी उर्फ कोमल, प्रिया ने धमकी देते हुए कहा कि घर में घुसकर मारेंगे । वहीं बसंती के लड़के कैलाश ने बहन की गंदी गाली देते हुए कहा की बुढ्ढें बुढ़ियां को खत्म कर देगा । वहीं 04/09/2021 समय साय: 7:30 बजे वर्षा नामक महिला ने कहा कि बुढ्ढें को बलात्कार के केस में फंसा दो अपने आप जेल में पड़ा पड़ा सढ़-सढ़कर मर जाएगा । उससे पहले भी पुष्पा उपाध्याय की मित्र वर्षा ने ऐसे ही शब्दों का उपयोग किया। जिसकी गंभीरता को देखते हुए अपनी जानमाल की रक्षा के लिए जगदीश सक्सेना ने सत्र न्यायाधीश पटियाला हाउस ग्रहसचिव भारत सरकार उपराज्यपाल दिल्ली पुलिस आयुक्त से 04/09/2021)(14/09/2021 को शिकायत करने के बाद 17/09/2021 रात्रि: 9:30 बजे आरोपी पुष्पा उसकी पुत्री दिव्या उपाध्याय की प्लानिंग अनुसार बंसती के आदमी ने उन्हीं के सामने शिकायतकर्ता पर रिवाल्वर तानते हुए रिवाल्वर दिखाई। रेशमा ने कहा बुला पुलिस वकील को मैं देखती हूँ, पुलिस - वकील अदालत क्या उखाड़ लेंगे । उस दरमियान सीनियर सिटीजन जोड़े को मारने के लिए सभी उनपर टूट पड़े । तभी शिकायतकर्ता ने कहा उसे उसकी पत्नी को जान से मार दो । जिसके बाद बंसती ने शिकायतकर्ता के दाहिने पैर के घुटने पर डंडा मारते हुए कहा की वह उन्हें फाड़ देगी । गंदी गंदी गालियाँ और रिवाल्वर दिखाने गोली मारने की धमकी देने वाले के उपरांत ही अपने आपको चंबल घाटी मध्यप्रदेश की निवासी बताने वाली रामकली ने कहा लाश का भी पता नही लगेगा । जिसके बाद 20/09/2021 को FIR दर्ज करवाने के लिए शिकायतकर्ता ने दिल्ली पुलिस के नेटवर्क साईट पर अपनी हिफाजत के लिए शिकायत करते हुए अदालत में सिविल सूट याचिका दायर करने के बाद अदालत पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए बंसती वन सूट खाली करके ना-जाने कहाँ चली गई । 17 अक्तूबर 2021 को सागरपुर थाने से हैड कांस्टेबल नरेश कुमार ने शिकायतकर्ता से जानकारी हासिल करने के बाद 18 अक्तूबर को पुष्पा उसकी लड़की ने शिकायतकर्ता का घरेलू सामान गायब करने हाथ पैर तोड़ने की धमकी देते हुए कहा की अदालत पुलिस को वह नहीं जानती 12 नवम्बर 2021 को वन रूम सैट खाली हो जाना चाहिए , अंन्यथा वह काम तमाम करवा देगी । शिकायतकर्ता ने कहा की आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तारियाँ होने के उपरांत पुलिस की मदद से कई भेद खुलकर सामने आएंगे । उपरोक्त वक्तव्य जगदीश सक्सेना स्वंतत्रता सेनानी परिवार के सदस्य ने दूरभाष पर युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजकर प्रशासनिक कार्रवाई करवाने का अनुरोध किया है।

 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित