अदालत से सम्मन जारी गुंडों का लिया सहारा कंट्रोल रूम पुलिस में कराई शिकायत दर्ज खतरे में सीनियर सिटीजनों की जान श्रीराम को बताया जूती के बराबर

 अदालत से सम्मन जारी गुंडों का लिया सहारा कंट्रोल रूम पुलिस में कराई शिकायत दर्ज खतरे में सीनियर सिटीजनों की जान श्रीराम को बताया जूती के बराबर



खान मुस्लिम ने कहा भगवान श्रीराम की औकात ही क्या दिव्या की जूती के बराबर : जगदीश सक्सेना


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

पुष्पा उपाध्याय नामक महिला की योजनाअंतर्गत सीनियर सिटीजन जोड़े को पिछले 8-9 महीने से किया जा रहा नाजायज परेशान

समाचार डेस्क/बरेली, उत्तर प्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज़  बुलेटिन 01 नवंबर 2021)।  युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांश, हैप्पी दिल्ली वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, सच दर्शन फाउंडेशन के हरीशंकर शर्मा को स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य जगदीश सक्सेना ने बताया चंद रुपयों की लालची महिला पुष्पा उपाध्याय ने 01/11/2021, समय दोपहर ढाई बजे तीन गुंडों को लेकर एक स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सीनियर सिटीजन सदस्य जगदीश सक्सेना की पिटाई करवाने घरेलू कीमती समान करोड़ों रुपए घोटाले के दस्तावेजों को वन रूम सैट में से बहार फेंकने के लिए विकास सदन से आने के 05 मिनट बाद ही दरवाजा खुलवाते हुए पुष्पा उपाध्याय भगवान श्रीराम को अपनी जूती के नीचे रखने वाली दिव्या उपाध्याय एक सीनियर सिटीजन को कमरे में अकेला जानकर तीन गुंडे बदमाशों को लेकर उन पर हावी हो गोली मारने, पुलिस से पिटवाने पिटने की धमकियाँ देते हुए सभी दस्तावेजों कीमती घरेलू सामान को पाँच मिनट में फेंकने की धमकियाँ देने वालों में शामिल खान नामक मुस्लिम गुंडे ने आरोपी पुष्पा उपाध्याय के ताले को मंगवाकर जगदीश सक्सेना के दरवाजे पर जबरन ताला लगवाते हुए कहा जब तेरे राम साले को हम कुछ नहीं समझते तो तेरी औकात ही क्या है, जिनके खिलाफ पुलिस को सूचित करने पर थाना सागरपुर के जांच अधिकारी को इस बावत बताने पर पुष्पा को बुला ताला खोलने के लिए कहा तो पुष्पा ने साफ इंकार करते हुए कहा उसने ताला नहीं लगाया । उपरोक्त मामले में जांच अधिकारी को लगाए गए ताले की जांच खुद करते हुए खुलवाना चाहिए । लेकिन उन्होंने कहा की आप खुद ताला तोड़ लेना संध्या: 7:30 बजे अपनी पत्नी की मौजूदगी में शिकायतकर्ता को अपने ही कमरे का ताला मजबूरन तोड़ना पड़ा । जिनके खिलाफ धारा: 120-बी/182/420/307/506-आईपीसी के तहत न्यायालय में 156(3) 200 सीआरपीसी के अंतर्गत शिकायतकर्ता जगदीश सक्सेना याचिका दायर करेंगे । सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांश, बिहार के समस्तीपुर से युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, हैप्पी दिल्ली वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, सच दर्शन फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव हरिशंकर शर्मा ने अफसोस प्रकट करते हुए कहा की भगवान श्रीराम को अपनी जूती के नीचे रखने वाली दिव्या उपाध्याय, पुष्पा उपाध्याय ने सीनियर सिटीजनों का जीना दूभर कर दिया है । उपरोक्त मामले में सागरपुर नई दिल्ली-110046 की पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारियाँ कर लेती तो आज स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य को अपमानित हो धमकियाँ नही सहनी पड़ती । पुलिस की लापरवाहियों के कारण उन्हें कष्ट सहना पड़ा । लेकिन उसके बावजूद भी थाना प्रभारी सागरपुर ने एफआईआर दर्ज नहीं की । उन्होंने कहा देश के लिए कृत्व्यनिष्ठा से अपने जीवनकाल का अंत करने वाले को हुई किसी भी मानहानि की जिम्मेदारी का ठीकरा थाना प्रभारी पर ही फूटेगा ।

 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित