बिहार को करें प्रेरित “ Let's Inspire Bihar " अभियान के तहत आईपीएस ऑफिसर विकास वैभव नगर भवन में 28 नवंबर को करेंगे युवाओं को संबोधित

 बिहार को करें प्रेरित “ Let's Inspire Bihar " अभियान के तहत आईपीएस ऑफिसर विकास वैभव नगर भवन में 28 नवंबर को करेंगे युवाओं को संबोधित

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


"बिहार को करें प्रेरित"  ( Let's Inspire Bihar ) अभियान कार्यक्रम में बिहार के सबसे तेज तर्रार युवा IPS अफसरों में शामिल आईपीएस विकास वैभव

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 नवंबर, 2021 )। समस्तीपुर नगर निगम परिक्षेत्र के नगर भवन में 28 नवंबर को दीनबन्धु सुरूचि सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित "बिहार को करें प्रेरित"  ( Let's Inspire Bihar ) अभियान कार्यक्रम में बिहार के सबसे तेज तर्रार युवा  IPS अफसरों में शामिल 2003 बैच के IPS ऑफिसर व वर्तमान में गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव रविवार 28 नवंबर 2021 को समस्तीपुर टाउन हॉल में समस्तीपुर के युवाओं को  “Let's Inspire Bihar" अभियान के तहत संबोधित करेंगे । आपको बता दें कि " Let's Inspire Bihar!" या " आईए, मिलकर प्रेरित करें बिहार को " युवाओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।


यह एक ऐसा अभियान है जो बिहार के गौरवशाली अतीत के माध्यम से युवाओं में छा रही उदासीनता, हताशा और व्याकुलता को हराने की कोशिश का एक प्रयास है। आईपीएस अधिकारी के साथ ही स्वभाव से इतिहास के प्रेमी विकास वैभव ने बहुत बड़े मकसद के साथ इस अभियान की शुरूआत किया है। इसी के मद्देनजर समस्तीपुर के समाजसेवा से जुड़े हुए युवाओं के मार्ग दर्शन हेतु वह समस्तीपुर के टाउन हॉल में रविवार को पहुंच रहे हैं। वे वर्तमान में गृह विभाग, बिहार सरकार में विशेष सचिव के रूप में तैनात हैं, इन्होंने पहले बिहार के पटना, बगहा, रोहतास, पूर्णिया और दरभंगा जिलों में डीआईजी, एटीएस बिहार, डीआईजी, पूर्वी रेंज, भागलपुर और एसपी/एसएसपी के रूप में भी कार्य किया है।

 

उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए दीनबन्धु सूरूची सेवा फाउंडेशन के संस्थापक सात्विक सक्सेना, टीम दीनबन्धु रक्तदान शिविर के संयोजक राहुल कुमार श्रीवास्तव, राहुल राज, आनंद नारायण, रजनीश सिंह, रौशन सिंह, प्रो० शीला सिन्हा इत्यादि सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं द्वारा दिन रात एक कर आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में पहुंचाने को तैयार है।

 
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित