कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के प्रकाशक/सम्पादक ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर लिया आज

 कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के प्रकाशक/सम्पादक ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर  लिया आज


जनक्रांति कार्यालय संवाददाता 


आंगनबाड़ी केंद्र धरमपुर में आयोजित कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण शिविर में मि० राजेश कुमार वर्मा व मिसेज पुनम वर्मा कोवैक्सीन का लिया टीका 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 दिसम्बर, 2021) । समस्तीपुर जिला में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित पंचायत समिति पीएचसी समस्तीपुर द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र सं०:112 में लगाए गए कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण शिविर में जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा ने कोविड -19 वैक्सीन का पहला डोज कोवैक्सीन, वैक्सीन कर्मी बिभा कुमारी द्वारा आज 13 दिसंबर को आंगनबाड़ी केन्द्र 112 में लिया ।

पूर्व का निबंधन सं०: 15669362680590, सेक्रेड कोड 0590 है के लिए वैक्सीन टीका प्रमाणपत्र पत्र सं०: 5459601151 dt. 13.12.2021 कोवैक्सीन का टीकाकरण के बाद युनिक आईडी के साथ ई-प्रमाणपत्र जारी किया गया ।

वहीं दूसरी ओर प्रकाशक की धर्मपत्नी श्रीमती पुनम वर्मा ने कोवैक्सीन का दूसरा डोज लिया जिसके लिए ई-प्रमाणपत्र सं०: 70627233729  dt. 13 दिसम्बर, 21 जारी किया गया है।

मौके पर ए. एन.एम कुमारी प्रेमलता, चेकर सत्यमूर्ति , सहायिका आशा कुमारी टीकाकर्मी बिभा कुमारी आंगुतक ग्रामीण को टीकाकरण के लिए तत्पर दिखाई दिऐं । 


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments