ज्योतिष विद्या में भी एक सही... जिस तरह से एक अच्छे डॉक्टर की सभी को तलाश होती है ठीक वैसे ही ज्योतिष विद्या में भी एक सही ज्योतिषी बड़ी कठनाई से मिलता है :✍️ पंकज झा शास्त्री
ज्योतिष विद्या में भी एक सही...
जिस तरह से एक अच्छे डॉक्टर की सभी को तलाश होती है ठीक वैसे ही ज्योतिष विद्या में भी एक सही ज्योतिषी बड़ी कठनाई से मिलता है :✍️ पंकज झा शास्त्रीजनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
क्या ज्योतिष शास्त्र पर विश्वाश किया जा सकता है..? दोस्त मैं कहना चाहूंगा कि ज्योतिष एक विज्ञान है, ये गणितीय और खगोलिय शास्त्रो पर आधारित है : पंकज झा शास्त्री
इस विद्या में ग्रहों को शरीर के अंगो का प्रतीक बनाया गया है और जो ग्रह ख़राब होगा वही अंग शरीर का मुश्किलें बढ़ाएगा , जैसे किसी का बुध बहुत अच्छा है तो वो बुद्धिमान अधिक होगा आदि ,, मानव जीवन के सभी पहलुओं को ग्रहों से प्रतीक स्वरुप जोड़ा गया है।कुछ मूर्ख लोग ये बात भूल कर अपने पूर्वजों द्वारा दिए इस विज्ञान का मजाक उडाता है ,ये विद्या इतनी सटीक है कि आपके जीवन को भी कई बार बचाने की संभावना को प्रबल करता है।
बस इसकी पढ़ाई और महारत वाली बात है जैसे हर कोई राकेट नहीं बना सकता है ठीक वैसे ही।
अब सवाल उठता है कि क्या ज्योतिष शास्त्र पर विश्वाश किया जा सकता है..? दोस्त मैं कहना चाहूंगा कि ज्योतिष एक विज्ञान है, ये गणितीय और खगोलिय शास्त्रो पर आधारित है , यदि कोई डॉक्टर आप को गलत दवाई या इन्जेक्शन देंगे, तो क्या आप मेडिकल विज्ञान और अन्य सारे डॉक्टरों को भी नकली या दोषी समझेँगे या फिर प्राचीन आयुर्विज्ञान या सभी लोगो को आप दोषी कहेंगे, नकली कहेंगे क्या..? क्या सब फिर मेडिकल विज्ञान को ही न्यायपालिका मे खडा कर देंगे, नही ना, तो आप को जिस डॉक्टर ने या डॉक्टरों ने गलत औषधि द्वारा आप पर उपचार किया उन्ही को आप दोषी कहेंगे,! महानुभाव, आपके भाग्य मे अगर कोई ठग या नकली ज्योतिषी किसी योग मे मिलना हुआ है , तो क्या आप इतने बडे हो गये के उस गलत ज्योतिषी की कारण पुरे ज्योतिष विज्ञान पर ही प्रश्न चिन्ह उपस्थित कर रहे है, इस ज्योतिष विज्ञान मेंने या आप ने या हम मे से आज कल किसी ने नहीं लिखा है, ये प्राचीन ग्रंथ एक तप के समान कठोर पारिश्रम लेकर महर्षि पराशर और अन्य महान ऋषीयो ने लिखा और ये विरासत के रुप मे हमे मिला , हां कोई मूर्ख इन चीजो का ढोंग कर के किसि को ठगता है, इसका कतई मतलब नहीं कि ज्योतिष विज्ञान झूठ है। वास्तव में ज्योतिष को झुठलाने की सामर्थ मेरे अनुसार किसी में संभव नहीं। उपरोक्त विचार ज्योतिष पंकज झा शास्त्री द्वारा प्रेस कार्यालय को किया गया सम्प्रेषित 9576281913 ।
Comments