समाजवादी विचारधारा के स्वामी स्व० रामऔतार रॉय हकीमाबाद पंचायत निवासी की ११वी पुण्यतिथि पर दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

 समाजवादी विचारधारा के स्वामी स्व० रामऔतार रॉय हकीमाबाद पंचायत निवासी की ११वी पुण्यतिथि पर दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि


जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट


११वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्व० रामऔतार राय के तैलीय चित्र पर लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 जनवरी, 2022)।  समस्तीपुर जिला के समस्तीपुर प्रखंडान्तर्गत हकीमाबाद पंचायत निवासी स्वर्गीय रामऔतार रॉय की ११वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तैलीय चित्र पर लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय राय एक मिलनसार, मृदुल स्वभाव के समाजसेवी प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। उन्होंने अपने जीवन काल में सामाजिक जीवन यापन किया। 

उनकी सादगी को देख आज भी याद आती है एक किसान परिवार में रहने वाले लोग कैसे अपनी जीवन यापन करते है।
उन्होंने अपने जीवन काल में जहां तक बन सका हमेशा समाज के लिए खड़े दिखे। आज भी वो याद किये जाते है उनकी याद ताजा हो जाती ही।


श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में मुख्य रूप से झंझट टाइम्स के सम्पादक आर. के. रॉय, प्रगति इंडिया समाचारपत्र के संपादक उदय कुमार , महाख़बर के बिहार प्रभारी/झंझट टाइम्स के दिल्ली ब्यूरो प्रमुख उनके बड़े पुत्र मदन मोहन , झंझट टाइम्स के समस्तीपुर ब्यूरो ठाकुर वरुण , संवाददाता अफ़ज़ल इमाम , राष्ट्रीय सहारा के समस्तीपुर संवाददाता संजय कुमार , जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन के संपादक राजेश कुमार वर्मा , ह्यूमन राइट्स एंड पुलिस पब्लिक सेल के पटना अध्यक्ष उज्जयंत कुमार, प्रगति इंडिया के समस्तीपुर संवाददाता अतुल यदुबंशी, झंझट टाइम्स में बिहार ब्यूरो दीप्ति झा, रौशन मिश्रा, उनके पुत्र मणि मोहन , मनीष कुमार , पुत्रबधु आरती कुमारी , नीतू कुमारी , उनकी पौत्री आयुषी रॉय , प्रियांजलि रॉय ,पौत्र अंकुश राज इत्यादि ने श्रद्धांजलि अर्पित अपनी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पण किया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments