नावालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद जान से मारने की कोशिश ईलाज के दरम्यान पटना में हुई मौत

 नावालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद जान से मारने की कोशिश ईलाज के दरम्यान पटना में हुई मौत


पीड़ित परिवार ने हत्याकांड का खुलासा को लेकर पुलिस प्रशासन से गिरफ्तार करने की बात पत्रकार के समक्ष करते हुऐ लगाया गुहार

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्र किशोर पासवान की रिपोर्ट

प्रेमी से मिलने गए युवती से उच्चके लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद बेरहमी से चाकू से गोंदकर किया घायल ईलाज के दरम्यान हुई मौत

बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  12 जनवरी, 2022)। बेगूसराय जिला अस्पताल बेगूसराय दुष्कर्म से पीड़ित शोभा कुमारी, पिता- दिनेश महतो उम्र 16 साल निवासी ग्राम सोहलपुर पंचायत बक प्रखंड डंडारी जिला बेगूसराय को कुछ आतताइयों ने रेप कर चाकू से गोद कर बुरी तरीक़े से किया घायल ।

उक्त घटना 01 जनवरी की है। बताया जाता है कि नावालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद जान से मारने की कोशिश की गई । चाकू गोदकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया किसी तरह से लड़की बच गई ।

जिसका ईलाज पटना हॉस्पिटल में कराया जा रहा था की विगत् 09 जनवरी 2022 को उसकी मृत्यु इलाजरत अवस्था में हो गई । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है कि बेगूसराय जिला के डंडारी प्रखंड के बक पंचायत के सोहलपुर गांव में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म एवं चाकू से गोंदकर घायल कर दिया गया ।

ठीक तुरंत बाद उसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय के लिए भेज दिया गया और वहां से भी रेफर कर पटना भेज दिया गया । जिसमें लगभग पिड़िता 08 दिनों तक जिंदा रही और 09 तारीख को उसकी मृत्यु हो गई । घटना के संदर्भ में बताते है की  01 जनवरी,2022 को लड़की के प्रेमिका ने गिफ्ट के लिए बुलाया था ।

 

ठीक उसी ठीक उसी टाइम कुछ उचक्के लड़के ने लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया और दुष्कर्म नहीं करने को लड़की बोली तो लड़का ने बोला तुम को जान से मार दूंगा और बुरी तरीके से चाकू मारकर घायल कर दिया ।

जिसे आननफानन में बेगूसराय जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक ईलाज के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां उसकी ईलाज के दरम्यान आठ दिन मौत हो गई । मौत के बाद पीड़ित परिवार शोकाकुल है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से चन्दकिशोर पासवान ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments