ज्वेलरी दूकान के शटर का ताला तोड़ चोरों ने किया छ:लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी की चोरी दूकानदार हुऐ आहत

 ज्वेलरी दूकान के शटर का ताला तोड़ चोरों ने किया छ:लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी की चोरी दूकानदार हुऐ आहत


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


महादेव चौक स्थित न्यू मार्केट में संचालित मोहन ज्वेलर्स ज्वेलरी दूकान जहां चोरों ने जेवरात की चोरी की वारदात को अंजाम

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जनवरी, 2022) । समस्तीपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरवद्धा पंचायत के महादेव चौक स्थित न्यू मार्केट में स्थित ज्वेलरी की दूकान का शुक्रवार की रात्रि में शटर का ताला तोड़ चोरों ने की लाखों रुपए की जेवरात की चोरी ।

मिली जानकारी के मुताबिक बताते हैं की शुक्रवार की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा महादेव चौक कोरवद्धा स्थित न्यू मार्केट में मोहन कुमार के किराए के ज्वेलरी की दूकान से दूकान का शटर का ताला तोड़कर दूकान में रखे गए बिक्री हेतू जेवरात की चोरी चोरों ने की और आराम से छत होकर फरार हो गए ।

मौकाएवारदात पर मौजूद दूकानदार मोहन कुमार ने बताया की सुबह सबेरे तकरीबन आठ बजे में हमारे मकान मालिक द्वारा बताया गया की तुम्हारे दूकान का शटर खुला हुआ है ।

जब मैं दुकान पर आया तो पता चला हमारे दूकान का शटर का ताला तोड़ चोरों ने बिक्री के लिए आलमारी में रखें हुऐ समस्त जेवरात लेकर चले गए हैं। जिसका अनुमानित कीमत करीब 6.00 लाख रुपये से अधिक है । दूकान में बिछाए गए गद्दी पर पैर का निशान भी देखा जा सकता है ।

वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीण पवन कुमार ने सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में पंचायत से संबंधित थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया है की घटना की जानकारी मिलने के बावजूद भी घंटों विलम्ब से मौकाएवारदात पर पुलिस प्रशासन को भेजा गया । इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को भी दी गई । साल में तीन बार चोरी की घटना जरूर इस चौक पर घटती रहती है । लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा इसकी रोकथाम के लिए बेपरवाह बने हुऐ है ।

ऐसी घटनाओं की जानकारी पूर्व से पुलिस प्रशासन को होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन चोरी की इस वारदात की जांच को लेकर स्थल पर घंटों बिलंब से पहुंच घटना की जांच शुरू की। प्रत्यक्ष में चोरी की घटना (वारदात) स्थल का मुआईना करने पर देखा गया की चोरों ने मार्केट के बगल में स्थित पेड़ से होकर मार्केट के छत पर पहुंचा और छत पर लगाएं गए किबाड़ का ताला तोड़ सीढ़ी से होकर ज्वेलरी दूकान के शटर का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फिर छत से ही होकर शटर का ताला छत के उपर वेंटिलेटर पर फेंक कर और वहीं एक जेवर का खाली पैकेट दूसरी ओर छत के उपर में ही फेंक कर आराम से चम्पत हो गए ।


घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी कामेश्वर शर्मा ने मौके पर बताया कि घटना की छानवीन की जा रही है अगर जांच के दरम्यान कुत्ता डॉग स्काउट की भी आवश्यकता पड़ी तो वो भी मंगाई जाएगी घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी । चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा । घटना की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया गया है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित