युवा संगठन aidyo की ओर से युवा कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक की गई आयोजित

 युवा संगठन aidyo की ओर से युवा कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक की गई आयोजित


केंद्र एवं राज्य सरकार की बेरोजगार नीति का बैठक के माध्यम से विरोध करते हुए युवा आंदोलन को तेज करने का किया आह्वान

जन क्रांति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट


बखरी कमेटी के संयोजक सुधाकर कुमार सिंह एवं उप संयोजक आनंद कुमार को सर्वसम्मति से बनाया गया

बखरी, बेगूसराय ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय, 20 फरवरी 2022 ) । युवा संगठन aidyo की ओर से युवा कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक की गई आयोजित ।
मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है की आज दिन रविवार को गंगरहोर मोहनपुर चौक स्थित एराइज डेपब्लिक स्कूल परिसर में युवा संगठन aidyo की ओर से एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई ।

बैठक में युवा संगठन अर्जुन कुमार, युवा नेता विकास कुमार आर्य ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, और अपनी संस्कृति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की बेरोजगार नीति का विरोध किया । बैठक में उपस्थित लोगों को युवा आंदोलन तेज करने का आह्वान किया गया । 

बैठक में उपस्थित कॉमरेड रामपुकार विद्यार्थी, राम उदगार जी,  राकेश मालाकार की उपस्थिति में बखरी एवं गढ़पुरा प्रखंड में संगठन के विकास के लिए सांगठनिक कमेटी विस्तार करते हुए संगठित का निर्णय किया गया ।

बैठक में उपस्थित लोगों की सर्वसम्मति से बखरी कमेटी का संयोजक सुधाकर कुमार सिंह एवं उप संयोजक आनंद कुमार को बनाया गया ।

इसके साथ ही गढ़पुरा प्रखंड सांगठनिक कमेटी का संयोजक किशन कुमार एवं उप संयोजक शंकर कुमार को बनाया गया । बैठक में छात्र - छात्राओं सहित सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मालाकार भी मौजूद थे ।

 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनुमंडल ब्यूरों चीफ निशांत आलोक उर्फ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments