न्याय के लिऐ दरदर भटक रही महिला थकहार कर पहुंची पत्रकार की शरण में लगाई न्याय दिलाने की गुहार

 न्याय के लिऐ दरदर भटक रही महिला थकहार कर पहुंची पत्रकार की शरण में लगाई न्याय दिलाने की गुहार

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


पीड़ित महिला ने थाना प्रभारी पर आरोपियों का साथ देने का लगाया आरोप घटना के आठ महीने बाद भी नामजद आरोपियों की आई ओ द्वारा नहीं किया गया गिरफ्तार

ओपी थानाध्यक्ष के मिलीभगत से छूट्टा घूम रहा थाना कांड 130/21 के सभी नामजद आरोपी

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 फरवरी, 2022)। बेगूसराय जिला के बखरी अनुमंडल अंतर्गत परिहारा थाना क्षेत्र के पीड़ित उषा देवी पति योगी सहनी ग्राम पोस्ट परिहारा थाना बखरी परिहारा जिला बेगूसराय का निवासी जो विगत् आठ महीने से न्याय की आस लगाए आज जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय में पहुंच न्याय की गुहार लगाते हुऐ नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने की मांग किया है।

इसको लेकर प्रेस को बताई की नामजद आरोपियों से मिलकर परिहारा ओपी थानाध्यक्ष आरोपियों को बचाने का प्रयास करते हुऐ घटना के आठ महीने बाद भी नामजद आरोपियों की आई ओ द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है।



पीड़ित महिला ने अपनी आपबीती बताते हुऐ कहा की विगत् वर्ष दिनांक 07 मई 2021 को करीब 04 बजे दिन में अपनी पुत्री पूजा कुमारी के साथ सुरेश पासवान ग्राम परिहारा के यहां बाट बटखरा  मांगने गई थी । सुरेश पासवान डीलर से बातचीत कर ही रही थी उसी समय संगीता देवी उर्फ सोनूआ देवी पिता कपिल देव साहनी ग्राम परिहारा मेरी पुत्री पूजा कुमारी को बेवजह गाली गलौज करने लगी ।

जब मेरी पुत्री पूजा कुमारी द्वारा पुछा गया की गाली गलौज क्यों कर रही हो मत करो तो कबूतरी देवी पति कपिल देव सहनी, नरेश सहनी पिता कपिल देव सहनी, उमेश सहनी पिता कपिल देव सहनी, शोभा देवी पति नरेश सहनी, संगीता देवी उर्फ सोनूआ देवी पिता कपिल देव सहनी सभी ग्राम परिहारा द्वारा मिलकर मेरी पुत्री पूजा कुमारी को जान से मारने का प्रयास के लिए खींचकर बगल में आग के ढेर में जबरन घुसेड़ दिया । 

जिससे मेरी पुत्री का मुंह चेहरा एवं दाहिना हाथ एवं दाहिना पैर बुरी तरीके से जल गया । इतना ही नरेश सहनी ने मेरी पुत्री को सीने में दांत काट लिया । जिससे सीना भी  लहूलुहान हो गया ।  पीड़ित महिला उषा देवी ने आगे बताया कि जब अपनी पुत्री को बचाने गई तो सभी लोगों ने मेरे साथ भी गाली गलौज करते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया और कान की बाली खींच लिया तथा सभी लोग ने मिलकर मेरी पुत्री का नाक की गुल्फी भी खींच लिया । पीड़िता ने यह भी बताया कि जब मैं थाने पर गई तो वहां बोला गया की पहले इलाज कराओ उसके बाद आना ।

आनन फानन में अपनी बेटी जो बुरी तरह से झुलस गई थी को बेगूसराय में जाकर ईलाज कराई । पुनः दिनांक 08 मई 2021 को थानाध्यक्ष को आवेदन देते हुऐ आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की । उपरांत थानाध्यक्ष द्वारा शिकायत के आधार पर थाना कांड संख्या 130/2021 दर्ज कर अंतर्गत धारा 341,323,324,307,504,506,379/भा०द०वि० के तहत शिकायत पत्र का कार्य का इति श्री कर दिया । लेकिन आज प्राथमिकी दर्ज हुऐ आठ महीने बीतने को आया फिर भी उक्त कांड संख्या के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किया गया है। बताते है की इस घटना के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू डीआईजी बेगूसराय सहित जिला पुलिस कप्तान से 01 जून 2021 को ही गुहार लगाई लेकिन आजतक नामजद घटनारोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है ।

छुट्टा घूम रहे आरोपियों द्वारा तंगोतबाह करने की बार बार धमकी भी दिया है ।  न्याय की आस लगाए दर दर भटकने को मजबूर पीड़ित गरीब लाचार बेसहारा महिला थकहार कर आज प्रेस के माध्यम से जिले के आला अधिकारियों से नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है । अब देखना यह है की पीड़ित महिला को न्याय मिल पाता है या आरोपियों को छुट्टा घूमने की खूली छूट मिलती है ।

ऐ आने वाला समय ही बता सकता है । फिलहाल मामला न्यायालय में विचाराधीन हैं । आरोपियों द्वारा जमानत का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। अब आरोपी को पुलिस पकड़ पाती है या नहीं ऐ सोचनीय विषय बन गया है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित