सा॔ध्य ढलते ही बखरी बाजार सहित स्टेशन रोड में छा जाता है अंधेरा बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बरती जा रही भारी अनियमितता
सा॔ध्य ढलते ही बखरी बाजार सहित स्टेशन रोड में छा जाता है अंधेरा बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बरती जा रही भारी अनियमितता
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
बखरी थानाध्यक्ष के अधिनस्थ पदाधिकारी,कर्मचारी मामले को रफादफा करने में दिखाई दे रहें हैं माहिर
बखरी बेगूसराय बिहार (जनक्रति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कायाल्रय25फरवरी,2022) । बेगूसराय जिला के बखरी अनुमंडल अंतर्गत बखरी नगर परिषद् क्षेत्र से मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि नगर परिषद क्षेत्र सहित सहित स्टेशन रोड के क्षेत्रों में बिजली विभाग के कर्मचारियों की कार्य शैली सांध्य कालीन बदलाव हो जाता है कार्य अनियमिता के कारणवश क्षेत्रों में अवैधानिक धंधे करने वाले लोगो के मिलीभगत से सांध्यकालीन ढलते ही बिजली कनेक्शन का लाईन काट दिया जाता है ।
जिसके कारण बाजार सहित विभिन्न मुहल्लों में अंधेरा पसर जाता है
और अवैधानिककार्य वाले करने वाले लोग स्टेशन के आस पास सक्रिय हो जाते हैं । जैसा कि सूत्र बताते हैं की इसमें नगरथाना के कर्मचारियों की मिलीभगत रहती है । इधर दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक के बखरी थानाध्यक्ष के अधीनस्थ पदाधिकारी किसी भी मामले को सलटाने में माहिर है । जैसी सूचना मिली है कि गत् दिन एक मारपीट के मामले में अति धनाड्य पर पीड़ित द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया गया ।
मारपीट की घटना से ग्रामीणों की भीड़ आक्रोशित होकर हो हल्ला करने लगे । मौकाएवारदात पर पहुंची पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें हिरासत में ले लिया लेकिन बताया जाता हैं कि पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय अवैध ढंग से राशि ले मामले को ईतिश्री कर दिया गया ।
जबकि पीड़ित गरीब परिवार से आता है । अब देखना यह है कि इन बातों पर वरीय प्रशासनिक अधिकारी कहाँ तक कार्यवाही करते है। ऐ आने वाला समय ही बताएगा ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक व सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments