जमीन दिलाने का झांसा देकर एक महिला से युवा नेता मिथिलेश कुशवाहा ने ऐंठा 2650 रुपैया महिला ने लगाई पत्रकार से रुपैया वापस दिलाने की गुहार

 जमीन दिलाने का झांसा देकर एक महिला से युवा नेता मिथिलेश कुशवाहा ने ऐंठा 2650 रुपैया महिला ने लगाई पत्रकार से रुपैया वापस दिलाने की गुहार


जनक्रांति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट



                       पीड़ित महिला सुनीता देवी

बखरी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मार्च ,2022)। बेगूसराय जिला के बखरी प्रखंड अंतर्गत चकचनरपत पंचायत  के गांव चकचनरपत वार्ड नंबर 02 निवासी महिला सुनीता देवी से जमीन दिलाने के झांसे देकर मिथिलेश कुशवाहा युवा नेता ने 2,650 रुपया ऐंठ लिया ।

जब उक्त युवा नेता द्वारा महिला को जमीन दिलाने के नाम पर और पैसे की मांग किया जाने लगा तो पीड़ित महिला सुनीता देवी जनक्रांति हिंदी न्यूज बुलेटीन के अनुमंडल चीफ ब्यूरो बखरी से बातचीत कर कहा की मिथिलेश कुशवाहा युवा नेता कुशवाहा ने

लाईक/सब्सक्राइब अवश्य करें.... https://youtu.be/mpfFxpXGKJI

उनको बोला हम जमीन दिला देंगे 2650 रुपया ले लिया और बोला की 01/02 लाख रुपया लगेगा एक महीना से बातचीत कर रहे हैं बोला जाता है कि 05 दिन में काम हो जाएगा नहीं तो आपको पैसा वापस कर देंगे ।

इसी तरह से बहाने बनाते हुए एक महीना से बात टालते  रहता है इतना ही नहीं अब वो पीड़ित महिला का मोबाईल भी नहीं उठाता है । तब जाकर पीड़ित महिला ने पत्रकार से पैसे दिलाने की लगाई गुहार। 

जब पत्रकार मिथिलेश कुशवाहा युवा नेता से बातचीत करने के लिए गए पत्रकार उनके आवास पर पहुंच उनसे जब इस बावत सवाल पूछा तो पत्रकार के साथ ही मारपीट और गाली गलौज करने लगा इतना ही नहीं मारपीट करने के लिए उतालू हो गये और किसी तरह की जवाब देने से इनकार कर दिया ।

बोलने लगा की तुम कौन होते हो हमसे इस संबंध में बात करने वाला फिर महिला को फोन कर मिथिलेश कुशवाहा ने कहा की जब कोई पत्रकार जाऐ तो उसे 10 चप्पल मारिएगा और जब वो हमसे गलती मानेगा तभी हम आपको पैसा देंगे अन्यथा कोई पैसा नहीं देंगे ।

जहां जाना है जाओ..।अब पीड़ित महिला थक हार कर पत्रकार से पैसे वापस दिलाने को लगा रही है गुहार।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से

प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनयरंजन कुशवाहा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित