महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर शिवशक्ति युवा क्लब द्वारा निकाली गई प्रथम कलश यात्रा में गांव के सैकड़ों नवयुवती हर्षोल्लास हुई शामिल
महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर शिवशक्ति युवा क्लब द्वारा निकाली गई प्रथम कलश यात्रा में गांव के सैकड़ों नवयुवती हर्षोल्लास हुई शामिल
जनक्रांति कार्यालय से विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट
महादेव चक के नवयुवतियों ने कलश यात्रा में शामिल होने पर जताई अपार खूशियां
बखरी/ बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 मार्च ,2022 ) । बखरी प्रखंडान्तर्गत चखहामीद पंचायत के महादेव चक महावीर मंदिर बांध किनारे शिवशक्ति युवा क्लब के द्वारा मंगलवार को महाशिवरात्रि पर यज्ञ का आयोजन करते हुऐ गांव के सैकड़ों श्रद्धालु नवयुवती के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली ।
कलश यात्रा का शुभारंभ यज्ञ स्थल महावीर मंदिर से निकल कर तांती टोला, कोईरी टोला होते हुऐ पासवान टोला का परिभ्रमण करते हुऐ यज्ञ स्थल पर आकर कलश की यज्ञ स्थल स्थापना पर की स्थापना की गई।
गांव के सैकड़ों नवयुवतियों ने शर्द्धा पूर्वक कलश यात्रा में कोमल कुमारी, स्वाती कुमारी, काजल कुमारी-01, काजल कुमारी-02, आंचल कुमारी, नीतू कुमारी,
बेबी कुमारी, प्रियंका कुमारी, कविता कुमारी, निशा कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रीति कुमारी, कोमल कुमारी, अंजली कुमारी, खुशबू कुमारी, सुलेना कुमारी कुमारी सहित अन्य शामिल थे।
मौके पर शिवशक्ति युवा क्लब महादेव चक आयोजक प्रथम कलश यात्रा ने दिया ग्रामीणों को कलशयात्रा को सफल बनाने के लिए धन्यवाद के साथ ही
दिया महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।
जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments