होली मिलन समारोह सह सदस्यता अभियान जन अधिकार पार्टी द्वारा किया गया आयोजन

 होली मिलन समारोह सह सदस्यता अभियान जन अधिकार पार्टी द्वारा किया गया आयोजन


जनक्रांति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा के साथ अनुज कुमार सिंह


सनोज महतो बजरंग दल एवं अजय कुमार पासवान जदयू का दामन छोड़कर जन अधिकार पार्टी का थामा दामन

बखरी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 मार्च, 2022 ) । बेगूसराय जिलान्तर्गत  बखरी प्रखंड के चकहमिद पंचायत के महादेव चक गांव में होली मिलन समारोह सह सदस्यता अभियान का आयोजन जन अधिकार पार्टी के द्वारा किया गया।

इस सदस्यता अभियान में बखरी प्रखंड के सभी जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे । होली के त्यौहार के शुभ अवसर पर सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने खुशी खुशी एक दूसरे को रंग - गुलाल लगा होली मिलन समारोह हर्षोल्लास पुर्वक मनाया ।

बखरी प्रखंड के जाप नेताओं ने बारी बारी से अपनी -अपनी विचारों को सदस्यों के बीच रखा । समारोह का संचालन जाप के जिला सचिव विकास कुमार मालाकार ने किया ।

कार्यक्रम में जिला महासचिव मोहम्मद सद्दाम, अंजय पासवान, मिथलेश कुशवाहा, हेमंत कुशवाहा, आईटी सेल बेगूसराय पुरुषोत्तम साहनी, नीतीश कुमार, मोहम्मद कुर्बान, सभी जाप  के नेता नेता उपस्थित थे । बताते हैं कि होली मिलन समारोह के शुभ अवसर पर जाप के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया ।

जिसमें युवाओं महिलाओं बुजुर्ग नए रूप से सदस्यता अभियान खुशी- खुशी- ग्रहण किया । वहीं सनोज महतो बजरंग दल  एवं अजय कुमार पासवान जदयू का दामन छोड़कर जन अधिकार पार्टी का दामन थामा । सदस्यता अभियान के तहत सुधा देवी, रूबी देवी, सगरी देवी, मुल्लू देवी, नीतीश कुमार, लालू कुमार, गुलाब पासवान, मनोज महतो, और इत्यादि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जन अधिकार पार्टी में शामिल हुए ।

 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा के साथ अनुज कुमार सिंह की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments