उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के शपथ समय के अनुसार ज्योतिष आंकलन अनुसार कैसा रहेगा कार्यकाल✍🏻: पंकज झा शास्त्री

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के शपथ समय के अनुसार ज्योतिष आंकलन अनुसार कैसा रहेगा कार्यकाल✍🏻: पंकज झा शास्त्री


जनक्रांति कार्यालय से पंकज झा शास्त्री की रिपोर्ट


पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हार जाने के बाद भी भाजपा ने अपने युवा नेता को एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद संभालने की जिम्मेदारी सौपते हुए प्रदेश में वरिष्ठ नेताओं के नाराज़ होने का जोखिम मोल लिया है।

ज्योतिष डेस्क, बिहार/उत्तराखंड ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 मार्च 2022)।  उत्तरा खंड के वर्तमान मुख्य मंत्री का कैसा रहेगा राजनीति सफर जानते है ज्योतिषीय आंकलन पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हार जाने के बाद भी भाजपा ने अपने युवा नेता को एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद संभालने की जिम्मेदारी सौपते हुए प्रदेश में वरिष्ठ नेताओं के नाराज़ होने का जोखिम मोल लिया है।

यह बात पुष्कर सिंह धामी की कर्क लग्न की शपथ ग्रहण कुंडली में भी दिखती है। कुंडली में सप्तम भाव में बैठे मंगल, शनि और शुक्र का योग साफ़ दिखा रहा है कि प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं का विरोध इन्हें झेलना होगा। वैसे कर्क लग्न चर राशि का लग्न है लेकिन चंद्रमा स्थिर राशि वृश्चिक में अनुराधा नक्षत्र में है जो कि शुभ फलदायी है। ऐसे में पुष्कर सिंह धामी जिनकी जन्म राशि मकर है तथा नक्षत्र श्रवण है इसको ध्यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है कि इनका शपथ ग्रहण महूर्त शुभ है। शपथ ग्रहण के दिन बुधवार, कृष्ण षष्ठी तिथि तथा सिद्धि नाम का योग भी है जो उनके मुख्यमंत्री के रूप में राजनीतिक करियर के लिए अच्छा है।


पुष्कर सिंह धामी की शपथ ग्रहण कुंडली में विरोधियों के स्थान यानी सप्तम भाव में मकर राशि में उच्च के मंगल, शनि तथा शुक्र की त्रि-ग्रह युति बनी हुई है। जिसके कारण उनको विपक्षी कांग्रेस और अपनी पार्टी के सीनियर नेताओं से समय-समय पर कठिनाइयों का सामना करना होगा। सप्तम भाव में बैठे शनि की दसवीं दृष्टि चतुर्थ भाव में बैठे केतु पर है जिससे कुछ विवादास्पद कानूनों के विधानसभा में पास होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।


पंचम भाव में बैठे चंद्रमा तथा पंचमेश मंगल का उच्च राशि में होना प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में विकास का ज्योतिषीय संकेत है। अष्टम भाव में बैठे नवमेश गुरु और द्वादशेश बुध की धन स्थान पर दृष्टि इस बात का संकेत है कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राजस्व की वृद्धि होगी।


किन्तु शपथ ग्रहण कुंडली में सूर्य का नवम भाव में होकर शनि से जन्मकुंडली और नवांश दोनों में प्रभावित होना कुछ बड़े धार्मिक विवादों का योग बना रहा है जो पुष्कर सिंह धामी की सरकार के लिए कष्टकारी रहेगा। भृगु की गोचर पद्धति से विश्लेषण करें तो अगले 3 वर्षो में इन्हें बेहद यश और सफलता मिलने वाली है। लेकिन 2025 से इनके सितारे कुछ उलट चाल चलेंगे जिससे इनकी सरकार पर संकट के बादल दिखेंगे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा पंकज झा शास्त्री की ज्योतिष विचार प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित