जनक्रांति में छपी खबर का हुआ असर गढ़पुरा चौक से एकंबा शेखा टोला नारायण पीपर, कुम्ही, मेघौल जाने वाली सड़क मार्ग का हुआ जीर्णोद्धार
जनक्रांति में छपी खबर का हुआ असर गढ़पुरा चौक से एकंबा शेखा टोला नारायण पीपर, कुम्ही, मेघौल जाने वाली सड़क मार्ग का हुआ जीर्णोद्धार
जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन में छपी शीर्षक गढ़पुरा से मेघौल सड़क जानेवाली का मरम्मती कार्य धीमी गति से होने के कारण ग्रामीणों को हो रही काफी कठिनाइयां का हुआ असर
जनक्रांति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट
गढ़पुरा चौक से एकंबा शेखा टोला नारायण पीपर, कुम्ही, मेघौल जाने वाली सड़क मार्ग का हुआ जीर्णोद्धार
गढ़पुरा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 मार्च, 2022 ) । जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन में छपी शीर्षक गढ़पुरा से मेघौल सड़क जानेवाली का मरम्मती कार्य धीमी गति से होने के कारण ग्रामीणों को हो रही काफी कठिनाइयां का हुआ असर पूर्व में छपे संवाद और पहल से बन रही है मैसना-छौराही की जर्जर सड़क ।
बताते हैं कि गढ़पुरा प्रखंड के मैसना गांव से एकम्बा,परोड़ा के रास्ते होते हुए छौड़ाही प्रखंड के मुख्यमार्ग तक जाने वाली सड़क की हालात काफी समय से ख़राब थी, जिसका टेंडर ठेकेदारों के हाथ आ चुका था । जिसमें कुछ काम हुआ था । उसके बाद कुछ दिन के लिए ठेकेदारों ने कुछ दिनों के भीतर अपनी आंख फेर ली। जिसके कारण सड़क मार्ग का जीर्णोद्धार का काम ठप पड़ गया ।
जिसके कारण राहगीरों को आवा-गमन में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। हमारे टीम जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन संवाददाताओं के द्वारा औचक निरीक्षण कर जब इसकी सूचना सरकार तक गई तो पुनः आनन-फानन में सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया । जिससे इस क्षेत्र वासियों के चेहरों पर फिर से खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार, गढ़पुरा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments