राज्य के झोला छाप थौक भाव में बने दलाल पत्रकारों पर लगाम कब लगाएगा राज्य प्रशासन....या केन्द्र प्रशासन....????

 राज्य के झोला छाप थौक भाव में बने दलाल पत्रकारों पर लगाम कब लगाएगा राज्य प्रशासन....या केन्द्र प्रशासन.... ????


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

                        आज हो रहा है बदनाम पत्रकारिता 


समाचार डेस्क, भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 मार्च, 2022 ) । आजकल राज्य के विभिन्न जिलों में बेरोजगारी चरमसीमा पर है और युवा पीढ़ी काम ढुंढते फिर रहे है ।इसी क्रम में कुछ बेरोजगारी को कुछ हद तक कम करने का काम थोक भाव में पत्रकार जैसे काम कर रोजी रोजगार में लग जाते हैं । लेकिन उन्हें ऐ मालूम नहीं होता है कि पत्रकारिता कितना कठिन है और इसमें आमदनी कहीं से भी नहीं आ सकता है ।

ऐ सेठ धन्नाराम की तिजोरी की तरह है जो की अपना धन छूपा कर रखते है और धीरे धीरे तिजोरी खाली हो जाता है । इसमें आमदनी उसी समय पत्रकार को है जब वो विज्ञापन लेते है । अन्यथा आमदनी नहीं । लेकिन आजकल के युवा बेरोजगारी क़ो दूर करने और लोगों के बीच पत्रकारिता की गरीमा को बदनाम करने के साथ ही इसकी गरीमा की खरीद-फरोख्त करने में लगे हुऐ है । इसी कारणवश आज राज्य में ही नहीं जिले में अनेकों युवा जिन्हें चन्द लाईन लिखने नहीं आता है ।

समाचार कैसे बनता है इन्हें मालूम नहीं, लेकिन 700रु का माईक 100रु की आईडी और ईमेल से यूट्यूब न्यूज चैनल के साथ ही पोर्टल मिथ्या नाम पर बनाकर स्मार्ट फोन से जोड़कर और बढ़िया एंड्रॉयड मोबाईल लेकर बन जाते है, छायावादी पत्रकार । जिनका काम होता है सिर्फ़ अधिकारियों , राजनीतिज्ञों, समाजसेवी के नाम पर समाजवादी का चोला पहनने वालों की दलाली के साथ उनकी चरण बंदना के अलावा कुछ नहीं  । क्या स्वच्छ छवि के पत्रकार बिरादरी की इससे आज बदनाम नहीं हो रही है । ऐसे लोग अधिकारियों, राजनीतिज्ञों खासकर पुलिस वालों के चैंबर में बैठकर उनके गुणगान करके असली पत्रकारों की बुराई करते रहते हैं,और पत्रकारिता की जमीनी सच्चाई से कोषों दूर रहते है और जो पत्रकार  सच्चाई के साथ समाचार और अपनी बात जनता के बीच परोसते है । उनकी शिकायत कर कथित चंद पत्रकार दलाली कर अपनी पत्रकारिता का धंधा चमकाते हैं । खैर आप बने रहिए हमारे साथ ऐसे झोला छाप पत्रकार । दलाल पत्रकार जल्द बे-नकाब हो जाएंगे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments