15 वर्षों से पार्षद पद पर रिकार्ड सेवा देनेवाली महापौर पद की सेवादारी की दावेदारी के लायक लोगों ने मुझ जैसी साधारण महिला पर जताया विश्वास : मधुबाला सिन्हा

 15 वर्षों से पार्षद पद पर रिकार्ड सेवा देनेवाली महापौर पद की सेवादारी की दावेदारी के लायक लोगों ने मुझ जैसी साधारण महिला पर जताया विश्वास : मधुबाला सिन्हा


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


दरभंगा शहर के 2,39,291 मतदाता मालिक और 266 बूथ से सजे इस लोकतांत्रिक महापर्व में बिना किसी राजनीतिक नेटवर्क के महापौर पद के नैय्या का खेवैया आप बनेंगे, तभी जीत संभव है : मधुबाला सिन्हा

मधुबाला सिन्हा 19 सितंबर, सोमवार को सुबह 9 बजे अपने वार्ड 21, भगवानदास मुहल्ला, जे पी चौक स्थित आवास से नामांकन हेतु प्रस्थान करेगी प्रस्थान

दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 सितंबर, 2022 ) । आपके स्वास्थ्य सहित सपरिवार  स्वस्थ रहने की कामना के साथ मधुबाला सिन्हा ने प्रेस को संबोधित करते हुऐ आज सभा उपरांत कही की पिछले 15 वर्षों से पार्षद पद पर रिकार्ड तोड़ मत से सेवा का मौका देनेवाली वार्ड की जनता, आसपास के लोगों सहित शहर के अनेकों शुभेक्षुओं  द्वारा सोशल मीडिया में मेरे महापौर पद की सेवादारी की दावेदारी के लायक लोगों ने मुझ जैसी साधारण महिला पर विश्वास जताया। इसके उपरांत हमने अपने परिवार (वार्ड 21) एवं अपने कार्यकर्ताओं से विमर्श के उपरांत उनसे भड़ी सभा में आज्ञा, आशीर्वाद लिया।

शहर के लोगों, शुभचिंतकों सहित ज़ियारत, तीर्थयात्रा में सहभागिता करनेवाले शुभचिंतकों, कोरोना काल में हिम्मत और हाथ बँटानेवाले कर्मयोद्धाओं की भी दिल से सहमति, समर्थन मिलने के बाद आस्था की शक्ति प्राप्त करने, मंदिर, मज़ार, चर्च, गुरुद्वारा में मत्था टेकी। कामना कि शहर के सम्मानित, सशक्त मतदाताओं के शरण में जाने पर उनकी अपेक्षा , आकांक्षा पर खड़े उतरने के वादे के समय उनसे आंख मिलाने की शक्ति और पद मिलने पर उसकी गरिमा अनुरूप उसके निर्वहन की शक्ति बरकरार रख सकूँ।


 

दरभंगा शहर के 2,39,291 मतदाता मालिक और 266 बूथ से सजे इस लोकतांत्रिक महापर्व में बिना किसी राजनीतिक नेटवर्क के महापौर पद के नैय्या का खेवैया आप बनेंगे, तभी जीत संभव है।
19 सितंबर, सोमवार को नामांकन करूँगी। इस डिजिटल पत्र के निमंत्रण को स्वीकार करें।


 

आप हमारे परिवार के सुख-दुख के साथी रहे हैं! यह चुनाव गैर दलीय आधार पर काम के नाम पर होना है। इसमें स्वतंत्र रूप से निगम सरकार के गठन हेतु जनता को मतदान करना है। आपसे सहयोग , समर्थन के साथ "मत के दान" हेतु आग्रह करती हूँ।
किसी पार्टी..दल..दल की सरकार से अलग सरकार, संविधान अनुरूप व्यक्ति, काम के नाम पर वोट देने की विनती है आपसे। मुझे कोई राजनीतिक संरक्षण नही है, न बड़े नामचीन नेता का साथ।
15 वर्षो से मेरा कार्यकर्ता ही हमारा नेता है । 


जनता ही मेरी अभिनेत्री और अभिनेता है!
अगर आप समझते हैं कि मुझ जैसी साधारण महिला इस पद पर सेवा देने के लायक है, तो यह मौका देने की कृपा करें। अगर ऐसा लगे कि मुझसे भी कोई सक्षम ,उत्तम प्रत्याशी हैं, तो भी हमें मलाल नही होगा और न ही इस निर्णय से हमलोगों का संबंध बिखरेगा।

 

अगर आपकी आकांक्षा, कसौटी पर मैं, मधुबाला सिन्हा दरभंगा नगर निगम के महापौर पद के सेवादारी हेतु सक्षम हूँ, तो दिनांक 19 सितंबर, सोमवार को सुबह 9 बजे अपने वार्ड 21, भगवानदास मुहल्ला, जे पी चौक स्थित आवास से नामांकन हेतु प्रस्थान करूँगी। इसमें आपकी सहभागिता, उपस्थिति से हमलोगों का मान बढ़ेगा, हौसला अफजाई होगा।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित