तेघड़ा चौक के समीपृ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही ग्रामीणों ने कल हुई अंधाधुंध फायरिंग के विरोध में किया सड़क जाम विरोध प्रदर्शन
तेघड़ा चौक के समीपृ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही ग्रामीणों ने कल हुई अंधाधुंध फायरिंग के विरोध में किया सड़क जाम विरोध प्रदर्शन
जनक्रांति कार्यालय से अनुमंडल संवाददाता विनय रंजन कुशवाहा उर्फ निशांत कुमार की रिपोर्ट
बढ़ते अपराध एंव अंधाधुंध बेखौफ बदमाशों द्वारा फायरिंग कर एक की हत्या 11 को घायल करने के विरोध में आक्रोशपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते भाजपा नेताओं के साथ स्थानीय ग्रामीण
बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 सितंबर, 2022 ) । बेगूसराय जिला के बछबाड़ा व तेघड़ा क्षेत्र के एन.एच.28 व 31 पर मोटरसाइकिल सवार बेखौफ बदमाशों द्वारा अंधाधुध निर्दोष लोगों पर फायरिंग कर 01 की हत्या करने और 10 अन्य लोगों को गोली मारकर घायल करने के विरोध में बेगुसराय जिला भाजपा के बैनर तले चक्का जाम आन्दोलन के आह्वान पर तेघड़ा NH-28 चौक समीप मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता के द्वारा सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान आंदोलनकारियों ने नीतीश सरकार की जंगलराज सरकार, नीतीश कुमार मुर्दाबाद पुलिस प्रशासन हाय हाय, तेघड़ा एवं जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेवाजी की ।
भाजपा कार्यकर्ता एंव ग्रामीणों की आक्रोशित भीड़ के कारण NH करीब ढाई घन्टे तक जाम रहा।
बता दें की बेगुसराय जिला में कल शाम गोधना से चकिया थर्मल चौक तक बाइक सवार दो अपराधी के द्वारा आमजन और निर्दोष लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर 01 की हत्या करने और 10 अन्य लोगों को गोली मारकर घायल करने के विरोध में बेगुसराय जिला भाजपा के बैनर तले चक्का जाम करने के आह्वान पर तेघड़ा NH-28 चौक को भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता के द्वारा जाम कर सरकार विरोधी नारेबाजी की गई।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा उर्फ निशांत कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments