वार्ड सदस्य - एवं पंच संघ की प्रखंड स्तरीय सम्मेलन प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार महतो की अध्यक्षता में किया गया आयोजित
वार्ड सदस्य - एवं पंच संघ की प्रखंड स्तरीय सम्मेलन प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार महतो की अध्यक्षता में किया गया आयोजित
जनक्रांति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा उर्फ निशांत कुमार की रिपोर्ट
वार्ड सदस्य एंव पंच संघ द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय सम्मेलन में उपस्थित वार्ड सदस्य/सदस्या को पदाधिकारी मनोनीत करते हुए किया गया संगठन का विस्तार
बखरी, बेगूसराय ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 सितंबर, 2022)। बखरी अनुमंडल के बखरी प्रखंड में प्रखंड बखरी वार्ड सदस्य - एवं पंच संघ का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन निजी स्कूल परिसर में प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार महतो कि अध्यक्षता में आयोजित किया गया । उक्त सम्मेलन का संचालन प्रखंड संयोजक अजीत कुमार उपमुखिया राटन के द्वारा किया गया । वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड कोषाध्यक्ष सिकन्दर कुमार वार्ड सदस्य घाघरा के द्वारा किया गया ।
सम्मलेन में सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रत्येक पंचायत में संगठन विस्तार किया जाने पर हरेक पदाधिकारी ध्यान दें । वहीं संगठन विस्तार करते हुए
अध्यक्ष , सचिव , कोषाध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर विभिन्न वार्ड सदस्यों को सदस्यों के रूप में मनोनयन किया गया । वहीं सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुऐ संजीत कुमार महतो प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को योजना संचालन हेतु राशी को स्थानांतरित किया जाय । इसके साथ ही सभी वार्ड सदस्यों को 10000 ( दस हजार रूपया ) वेतन दिया जाय एवं 5000 पेंशन के रूप मे मिले । अगर पंचायत प्रतिनिधियों को यदि आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो दस लाख रुपया अनुग्रह राशि के रूप में दिया जाने की मांग सम्मेलन के माध्यम से किया गया ।
वहीं नवमनोनीत किये गए वार्ड पंचायत , घाघड़ा - अध्यक्ष - सिकन्दर कुमार , सचिव मो . नसीम अंसारी , कोषाध्यक्ष : मोहनपुर'- अध्यक्ष मो० समशेर , सचिव : शत्रुधन , कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष राजू कुमार - संजीव ८- पाण्डव कुमार , उपाध्यक्ष : वागवन ! देवेन्द्र पासवान , सचिव- लक्ष्मी सदा , कोषाध्यक्ष - महावीर कुमार पासवान चकहमीद ! - अध्यक्ष , शातीव प्यारे , सचिव राजेन्द्र सदा , कोषाध्यक्ष विन्देश्वरी राम , उपाध्यक्ष : - रामजी कुमाल राटन रामदरेश शर्मा , अवधेश गोस्वामी , महेन्द्र सदा बहुमारा - सुनीता देवी अग्णि देव पासवान , नीलम देवी चकचनरपत : - पाण्डव कुमार , सुमन देवी , विपीन, राजेश शर्मा , राम प्रवेश प्रियंका देवी को सदस्य बनाते हुए सम्मेलन में संगठन विस्तार किया गया ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा उर्फ निशांत कुमार की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments