प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़पुरा के चिकित्सक एंव नर्स की कार्य अनियमितता के कारण प्रसव के समय टुट्टी नवजात शिशु की हाथ की हड्डी

 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़पुरा के चिकित्सक एंव नर्स की कार्य अनियमितता के कारण प्रसव के समय टुट्टी नवजात शिशु की हाथ की हड्डी


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान के साथ नेहा कुमारी की रिपोर्ट


प्रसव कक्ष में ड्यूटी कर रहे ANM एवं आशा बहू एवं अन्य सरकारी कर्मी तथा डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात का हाथ दिया गया तोड़ प्रसूता के परिवार ने लगाया आरोप

बेगूसराय, बिहार से समाचार विस्तार से ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अक्टूबर,2022)। बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एंव नर्स एंव आशा बहू की कार्यशैली से रूबरू करवा रहे है हमारे संवाददाता बताया जाता है की रूपम कुमारी पति संजय सहनी ने अपनी पत्नी को डिलीवरी वास्ते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा लेकर गए थे ।

संजय सहनी की मां ने बताई की 5 तारीख की रात्रि  12:00 बजे में इनकी पतोहू ने एक बच्चे को जन्म दिया जन्म के समय प्रसव कक्ष में ड्यूटी कर रहे ANM एवं आशा बहू एवं अन्य सरकारी कर्मी एंव डॉक्टर की लापरवाही से नवजात शिशु का हाथ तोड़ दिया गया एवं प्रसूता और बच्चा के साथ खींचातानी करके जल्दी बाजी में किसी तरह प्रसब करा दिया गया ।

जिसमें बच्चे और बच्चे की मां की भारी क्षति हुई है । जहां बच्चे की हाथ टुट गया वहीं शिशु को जबर्दस्ती बाहर निकाले जाने के कारण प्रसूति की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है । अब इसे यहां की लापरवाही कहें या मनमानी । प्रसूता की हालत को गंभीर देखते हुए सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वो जीवन और मौत से जूझ रही हैं।

वही इस घटना के संबंध गढपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी रामकुमार ने बताया की सारे बच्चा का बनावट अलग-अलग होता है, सारे बच्चों का वजन भी अलग तरह का होता है ।

क्योंकि प्रसव के समय में सबसे पहले हमारी प्राथमिकता रहता है की पहले मां को बचाया जाय फिर बच्चे को उस स्थिति में थोड़ा सा फंस गया तो थोड़ा सा जोड़ लगाना ही पड़ता हैं । प्रोटोकॉल के हिसाब से उसी में किसी बच्चे का हड्डी काफी कमज़ोर रहता है टूट जाता हैं ।

इस आशय की खबर मिली है अगर प्रसूता के परिवार की ओर से शिकायत दर्ज कराया जाता है तो जांच कर दोषी कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बेगूसराय ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान के साथ नेहा कुमारी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments