Posts

Showing posts from April, 2023

बिहार की शान बखरी की बेटी निर्जला को : थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर द्वारा बखरी आने पर अपने काफिले के साथ किया भव्य स्वागत

Image
  बिहार की शान बखरी की बेटी निर्जला को : थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर द्वारा बखरी आने पर अपने काफिले के साथ किया भव्य स्वागत जनक्रांति कार्यालय से चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता क्रेडिट चैम्पियनशिप 2023 में 50 साल सिल्वर पदक दिलाने पर बखरी दुर्गा पुजा मेला समिति द्वारा किया गया सम्मान समारोह आयोजित निर्जला एवं उनके पिता मुकेश स्वर्णकार को मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अप्रैल, 2023)। उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2023 में बिहार टीम की प्रतिनिधित्व करती हुई बिहार के लिए सिल्वर पदक जीतकर लौटी बखरी सलौना निवासी निर्जला कुमारी को बुधवार की देर शाम सलौना में किया गया हार्दिक स्वागत । उल्लेखनीय है कि बखरी प्रखंड के सलौना वार्ड संख्या 5  निवासी मुकेश कुमार स्वर्णकार की पुत्री निर्जला कुमारी ने उत्तर प्रदेश में 16 से 18 अप्रैल तक आयोजित क्रेडिट चैंपियनशिप राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2023 में 50 साल के बाद बिहार को यह पदक दिलाया है, निर्जला ने कर्नाटक ,दिल्ली, यूपी इ

सरकारी विधालयों के नामित शिक्षक द्वारा नामांकन के नाम पर किया जा रहा अवैध उगाही बंद हो वरना किया जाएगा आंदोलन : विकास कुमार झा

Image
  सरकारी विधालयों के नामित शिक्षक द्वारा नामांकन के नाम पर किया जा रहा अवैध उगाही बंद हो वरना किया जाएगा आंदोलन : विकास कुमार झा जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट छात्र नेता विकास कुमार झा ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर कार्यवाई करने की मांग की अन्यथा दी आन्दोलन चलाने की कहीं बात समस्तीपुर, बिहार(जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 अप्रैल, 2023)। समस्तीपुर जिलान्तर्गत खानपुर प्रखंड क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभन बड़गांव, उच्चतर माध्यमिक रेबड़ा गोटियाही, उच्चतर माध्यमिक सिरोपट्टी खतुआहा सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों ने शिकायत दर्ज कराई है कि वर्ग नवम् में नामांकन करने में नामित शिक्षक द्वारा 500 रुपए लिए जाते हैं और उसका रसीद बच्चों को नहीं दिया जाता है। जबकि सरकार के निर्देशानुसार महज अनुसूचित जाति के लिए 320, पिछड़ा व अति पिछड़ा जाति के लिए 370 रुपये निर्धारित है वहीं सामान्य जाति के लिए 420 रुपए निर्धारित किया गया है। शोभन के सत्यम कुमार झा एवं अंकेश कुमार ने बताया कि हमलोगों से शिक्षक विमलेश कुमार चौधरी 500 रुपए लिए है और उसका रसीद भी हमे

क्रेडिट चैंपियनशिप 2023 के तहत राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगित में सिल्वर पदक जीत कर अपने क्षेत्र का नाम निर्जला नेकी रौशन

Image
  क्रेडिट चैंपियनशिप 2023 के तहत राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगित में सिल्वर पदक जीत कर अपने क्षेत्र का नाम निर्जला नेकी रौशन जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट बिहार को राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में पहला सिल्वर  पदक निर्जला ने दिलाया पदक प्रमाणपत्र के साथ निर्जला बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 अप्रैल,2023)। बेगूसराय जिलान्तर्गत बखरी सलौना निवासी मुकेश कुमार स्वर्णकार की पुत्री निर्जला कुमारी ने क्रेडिट चैंपियनशिप 2023 के तहत राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगित में सिल्वर पदक जीत कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन की है । निर्जला ने अंडर 17 स्तर पर प्रभावी प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को यहां 49 किग्रा वर्ग में अयोध्या के नंदनी नगर में फाइनल मैच में कर्नाटक के खिलाड़ी से हारकर बिहार को राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में पहला सिल्वर पदक दिलाया.निर्जला को फाइनल में 6-13 से  हार का सामना करना पड़ा। फोन पर जानकारी देते हुए निर्जला ने बताया कि पहने मैच में विपक्षी खिलाड़ी के नही आने पर बाई मिला था.वही दूसरे मैच पांडुचेरी, तीसरा तेलंगाना,

ईद-उल-फितर को लेकर आयोजित की गई शांति समिति की बैठक

Image
  ईद-उल-फितर को लेकर आयोजित की गई शांति समिति की बैठक जनक्रांति कार्यालय से चंद्र किशोर पासवान की रिपोर्ट ईद-उल-फितूर का त्यौहार शांति वो सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने की अंचलाधिकारी ने की अपील बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अप्रैल,2023)। बखरी थाना परिसर में ईद-उल-फितर को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने किया। उक्त बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों से समीक्षा उपरांत अध्यक्षता कर रहे अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने ईद-उल-फितूर का त्यौहार शांति वो सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने की अपील लोगों से की। वही उन्होंने कहा की नमाज स्थल के समीप प्रशासनिक स्तर से साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी तरह का कोई समस्या उत्पन्न ना हो तथा लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दी। मौके पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार सिंह ने कहा कि ईद उल फितर की नवाज शांति माहौल में मस्जिद वो ईदगाह में  ही पढ़े। किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दे, वहीं असमाजिक तत्वों के बहकावे में ना आवें। इस दौरान पुलिस गश्त

जिला जज बटेश्वर नाथ पाण्डेय के सम्मान में जिला वकील संघ ने किया विदाई सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

Image
  जिला जज बटेश्वर नाथ पाण्डेय के सम्मान में जिला वकील संघ ने किया विदाई सम्मान समारोह का भव्य आयोजन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट विदाई सम्मान समारोह में अधिवक्ताओं ने जिला जज को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग चादर फुल माला पहनाकर किया हार्दिक अभिनंदन समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 अप्रैल 2023 )। समस्तीपुर जिला वकील संघ समस्तीपुर द्वारा स्थानीय कर्पूरी सभागार में जिला जज बटेश्वर नाथ पाण्डेय के सम्मान में विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला वकील संघ के जिलाध्यक्षा किरण सिंह व कार्यक्रम समापन जिला सचिव विमल किशोर प्रसाद सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला वकील संघ के वरीय सदस्य रवीन्द्र कुमार सिन्हा, कृष्ण कुमार, शशिभूषण प्रसाद सिंह, https://youtu.be/eaa_AR3cikI रविशंकर चौधरी, विनोद कुमार सिंह, संजय कुमार बब्लू, सुधीर कुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ जनमानस ऊपस्थित थे। अंत में विदाई समारोह कार्यक्रम को  जिला जज बटेश्वर नाथ पाण्डेय ने संबोधित करते हुए वकील संघ के साथ साथ अपने समस्त न्यायिक पदाधिकारिय

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में विवेक कुमार पंडित ने 95.02 प्रतिशत मार्क्स लाकर किया अपने माता पिता के साथ गांव का नाम रौशन

Image
  मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में विवेक कुमार पंडित ने 95.02 प्रतिशत मार्क्स लाकर किया अपने माता पिता के साथ गांव का नाम रौशन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट मैट्रिक परीक्षा में 476 अंक लाने और बिहार बोर्ड के टॉपर लिस्ट में 10वां स्थान प्राप्त करने पर छात्र विवेक के शिक्षक सहित दोस्तों एंव ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर दी बधाई समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अप्रैल 2023 )। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के सोमनाहा गांव निवासी संतोष कुमार पंडित के एकलौते सुपुत्र विकेक कुमार पंडित ने बिहार परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा 2023 के अंतर्गत बिहार बोर्ड  टॉपर लिस्ट में 10वें स्थान पर 476 अंक 95.2% प्राप्त करके अपना नाम स्थापित करते हुए अपने माता-पिता के साथ ही गांव का नाम रौशन किया है। इस जानकारी को सुनने के बाद लोग फुले नहीं समा रहे है। छात्र को बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है । इसका सारा श्रेय इनके अभिभावक तुल्य शिक्षण संस्थान रॉयल साइंस कोचिंग को जाता है जिसकी जानकारी प्रेस वार्ता के दरम्यान छात्र विवेक कुमार पंडित ने दिया है । जनक्रांति