Posts

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शर्मा एंड संस व ब्लड फोर्स टीम के सदस्यों के द्वारा किया गया भण्डारे का आयोजन

Image
  मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शर्मा एंड संस व ब्लड फोर्स टीम के सदस्यों के द्वारा किया गया भण्डारे का आयोजन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते स्थानीय महिला एंव पुरुष समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जनवरी,2024 ) । समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के नगर निगम रिक्शा पड़ाव थानेश्वर मंदिर के निकट निटको टाईल्स, मार्वल के अधिकृत विक्रेता शर्मा एंड संस के प्रोपराइटर अनुराग शर्मा व ब्लड फोर्स टीम के संचालक राहुल श्रीवास्तव द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर स्थानीय लोगों के बीच भण्डारे का आयोजन किया गया । आयोजित भंडारे की शुरुआत बाबा भोलेनाथ को प्रसाद चढ़ाकर किया गया । भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर आयोजित भंडारे को सफल बनाने के लिए राहुल श्रीवास्तव के साथ ही रविन्द्र खत्री, विकाश कुमार, नीतीश वर्णवाल, निशांत कुमार, पंकज कुमार,रोहन कुमार सिंह इत्यादि सहित अनेकों महिला एंव पुरुष सदस्य शामिल थे । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा

देश का तीसरा विकल्प बनेगा युगक्रांति दल;राजेश कुमार वर्मा*

Image
  देश का तीसरा विकल्प बनेगा युगक्रांति दल;राजेश कुमार वर्मा*  समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट           युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा समस्तीपुर,बिहार। समस्तीपुर जिला में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ के राष्टीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने बेरोजगार व  किसानों के हितो को लेकर बिहार सरकार की खिंचाई करते हुए कहा की आज देश का किसान त्राहिमाम करते हुए भूखे मरने को मजबूर हैं ।* *आगे उन्होंने कहा की मानवता की लड़ाई के लिए देश का तीसरा विकल्प बनेगा युगक्रांति दल ।आगे श्री वर्मा ने कहा की खेती के लिए सबसे जरूरी खाद - बीज हैं जिसे किसान ब्लैक मैं खरीदने को मजबूर हैं नकली बीजो के कारण किसानों की गाढ़ी कमाई व्यर्थ में चली जाती हैं ।                 *जिससे लागत भी उत्पन नही हो पाता है, थक हार कर किसान आत्म हत्या तक करने पर मजबूर हो जाते है ।*सरकार सब्सिडी देने के नाम पर सिर्फ कागज़ी घोड़े दौड़ाकर कार्यों की इतिश्री कर दैते हैं ।                      *आगे श्री वर्मा ने कहा कि आज राज्य सरकार  छात्र ,नौजवानों, बेरोजगारों को नौकर

नीट 2023 की परीक्षा में 650 अंक के साथ ही ऑल इंडिया में 6930वां रैंक लाकर प्रकृति तिवारी ने की सफलता हासिल

Image
  नीट 2023 की परीक्षा में 650 अंक के साथ ही ऑल इंडिया में 6930वां रैंक लाकर प्रकृति तिवारी ने की सफलता हासिल जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट         डॉक्टर बनकर समाज सेवा का लक्ष्य  : प्रकृति मुंबई(महाराष्ट्र)/पटना/मुजफ्फरपुर/दरभंगा/समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति कार्यालय 14 जून 2023)। बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के आयकर विभाग मुंबई में आयकर अधिकारी के पद पर कार्यरत दूधपुरा निवासी अनिल कुमार तिवारी एवं हेमलता तिवारी की द्वितीय पुत्री प्रकृति तिवारी ने नीट 2023 के परीक्षा में 650 अंक लाकर सफलता हासिल किया है । इनका ऑल इंडिया रैंक6930 है । बताते चलें की प्रकृति मुम्बई में रहकर अध्ययन करती थी और डॉक्टर बनकर समाज सेवा का लक्ष्य बचपन से ही अपने मन में पाल रखी थी । नीट 2023 में प्रकृति के सफलता के बाद दुधपुरा वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है| प्रकृति के चाचा बिहार एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू  प्रकृति की बड़ी बहन डॉ मनाली तिवारी आदि कई लोगों ने प्रकृति के सफलता पर बधाई देते हुए कहा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बेटियां सफल कर रही हैं और ऐसे बेटियों पर समाज को नाज है

सड़कों पर दौड़ लगा रही है सैकड़ो ट्रैक्टर-टॉली पर लदे ईंट , बालू, गिट्टी बिना निबंधन ट्रैक्टर- टॉली के करवाऐ लग रहा है सरकारी राजस्व का करोड़ों रुपये का सालाना चूना

Image
  सड़कों पर दौड़ लगा रही है सैकड़ो ट्रैक्टर-टॉली पर लदे ईंट , बालू, गिट्टी  बिना निबंधन ट्रैक्टर- टॉली के करवाऐ लग रहा है सरकारी राजस्व का करोड़ों रुपये का सालाना चूना जनक्रांति कार्यालय से वरीय संवाददाता सुरेश कुमार राय की रिपोर्ट मोटर यान निरीक्षक की मिलीभगत की आ रही हैं बू शायद इसलिए बेरोकटोक दौड़ रही है बिना निबंधन के ट्राली-ट्रैक्टर प्राईवेट नं० की निबंधन पर चलता है भाड़े पर फिर भी बने हुए मोटरयान निरीक्षक मौन समस्तीपुर, बिहार ,(जनक्रांति कार्यालय) । जिले में ईंट भट्ठा मालिक द्वारा सैकड़ों ट्रैक्टर -ट्राली से ईंट ढुलाई का कार्य किया जाता है, जो बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से चलाया जा रहा है । सूत्रों की मानें तो जिले में दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन को एक-दो महीने में दो तीन बार चेकिंग अभियान चलाया जाता है जहां जांच के दौरान अनिमियता पाने पर चालान भी काटा जाता है । लेकिन ट्रैक्टर - ट्रॉली या प्राईवेट निबंधन चार पहिए वाहन जिसे बेरोकटोक भाड़े पर चलाया जाता है से संबंधित जांच विभाग द्वारा कहीं नहीं किया जाता है। जिससे विभाग के खजाने में जाने वाली करोड़ों रुपए की राशि का चूना

बिहार की शान बखरी की बेटी निर्जला को : थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर द्वारा बखरी आने पर अपने काफिले के साथ किया भव्य स्वागत

Image
  बिहार की शान बखरी की बेटी निर्जला को : थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर द्वारा बखरी आने पर अपने काफिले के साथ किया भव्य स्वागत जनक्रांति कार्यालय से चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता क्रेडिट चैम्पियनशिप 2023 में 50 साल सिल्वर पदक दिलाने पर बखरी दुर्गा पुजा मेला समिति द्वारा किया गया सम्मान समारोह आयोजित निर्जला एवं उनके पिता मुकेश स्वर्णकार को मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अप्रैल, 2023)। उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2023 में बिहार टीम की प्रतिनिधित्व करती हुई बिहार के लिए सिल्वर पदक जीतकर लौटी बखरी सलौना निवासी निर्जला कुमारी को बुधवार की देर शाम सलौना में किया गया हार्दिक स्वागत । उल्लेखनीय है कि बखरी प्रखंड के सलौना वार्ड संख्या 5  निवासी मुकेश कुमार स्वर्णकार की पुत्री निर्जला कुमारी ने उत्तर प्रदेश में 16 से 18 अप्रैल तक आयोजित क्रेडिट चैंपियनशिप राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2023 में 50 साल के बाद बिहार को यह पदक दिलाया है, निर्जला ने कर्नाटक ,दिल्ली, यूपी इ

सरकारी विधालयों के नामित शिक्षक द्वारा नामांकन के नाम पर किया जा रहा अवैध उगाही बंद हो वरना किया जाएगा आंदोलन : विकास कुमार झा

Image
  सरकारी विधालयों के नामित शिक्षक द्वारा नामांकन के नाम पर किया जा रहा अवैध उगाही बंद हो वरना किया जाएगा आंदोलन : विकास कुमार झा जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट छात्र नेता विकास कुमार झा ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर कार्यवाई करने की मांग की अन्यथा दी आन्दोलन चलाने की कहीं बात समस्तीपुर, बिहार(जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 अप्रैल, 2023)। समस्तीपुर जिलान्तर्गत खानपुर प्रखंड क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभन बड़गांव, उच्चतर माध्यमिक रेबड़ा गोटियाही, उच्चतर माध्यमिक सिरोपट्टी खतुआहा सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों ने शिकायत दर्ज कराई है कि वर्ग नवम् में नामांकन करने में नामित शिक्षक द्वारा 500 रुपए लिए जाते हैं और उसका रसीद बच्चों को नहीं दिया जाता है। जबकि सरकार के निर्देशानुसार महज अनुसूचित जाति के लिए 320, पिछड़ा व अति पिछड़ा जाति के लिए 370 रुपये निर्धारित है वहीं सामान्य जाति के लिए 420 रुपए निर्धारित किया गया है। शोभन के सत्यम कुमार झा एवं अंकेश कुमार ने बताया कि हमलोगों से शिक्षक विमलेश कुमार चौधरी 500 रुपए लिए है और उसका रसीद भी हमे

क्रेडिट चैंपियनशिप 2023 के तहत राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगित में सिल्वर पदक जीत कर अपने क्षेत्र का नाम निर्जला नेकी रौशन

Image
  क्रेडिट चैंपियनशिप 2023 के तहत राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगित में सिल्वर पदक जीत कर अपने क्षेत्र का नाम निर्जला नेकी रौशन जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट बिहार को राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में पहला सिल्वर  पदक निर्जला ने दिलाया पदक प्रमाणपत्र के साथ निर्जला बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 अप्रैल,2023)। बेगूसराय जिलान्तर्गत बखरी सलौना निवासी मुकेश कुमार स्वर्णकार की पुत्री निर्जला कुमारी ने क्रेडिट चैंपियनशिप 2023 के तहत राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगित में सिल्वर पदक जीत कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन की है । निर्जला ने अंडर 17 स्तर पर प्रभावी प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को यहां 49 किग्रा वर्ग में अयोध्या के नंदनी नगर में फाइनल मैच में कर्नाटक के खिलाड़ी से हारकर बिहार को राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में पहला सिल्वर पदक दिलाया.निर्जला को फाइनल में 6-13 से  हार का सामना करना पड़ा। फोन पर जानकारी देते हुए निर्जला ने बताया कि पहने मैच में विपक्षी खिलाड़ी के नही आने पर बाई मिला था.वही दूसरे मैच पांडुचेरी, तीसरा तेलंगाना,