संवेदना- 2 अभियान के तहत ब्लड फ़ोर्स टीम के द्वारा जनकल्याण हेतु लगाया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
संवेदना- 2 अभियान के तहत ब्लड फ़ोर्स टीम के द्वारा जनकल्याण हेतु लगाया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर जनक्रांति कार्यालय आओ मिलकर करे एक ऐसे युग का निर्माण... जहाँ रक्त की कमी से न जाए किसी का भी जान...राहुल कुमार श्रीवास्तव फाउंडर समस्तीपुर,बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 30 मार्च 2025)। ब्लड फ़ोर्स टीम के द्वारा संवेदना- 2 अभियान के तहत जनकल्याण हेतु लगाया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर.ब्लड फ़ोर्स टीम के फाउंडर राहुल श्रीवास्तव जी का एक ही संकल्प है कि... आओ मिलकर करे एक ऐसे युग का निर्माण... जहाँ रक्त की कमी से न जाए किसी का भी जान... इसी उद्देश्य के साथ ब्लड फोर्स टीम परिवार के हर रक्तवीर योद्धा हमेशा की तरह इस बार भी स्वैच्छिक शिविर में अपना अपना योगदान दिए रक्तवीर :- रविन्द्र खत्री,सुशील कुमार,योगेंद्र पासवान,कृष्ण मुरारी,अभिषेक कुमार,मनीष कुमार,गौरव कुमार,अंकित कुमार,शिवम कुमार राज,श्रवण कुमार,नंद किशोर कुशवाहा,अंशु कुमार सिंह,अर्जुन कुमार,रविन्द्र कुमार,रवि कुमार राम,निशांत कुमार सिंह,राम सुरेश पाठक,मनो...