Posts

Showing posts from January, 2021

पूर्व मंत्री स्व. राम लखन महतो के प्रथम पुण्यतिथि तिथि पर मूर्ति का हुआ अनावरण

Image
  पूर्व मंत्री स्व. राम लखन महतो के प्रथम पुण्यतिथि तिथि पर मूर्ति का हुआ अनावरण मूर्ति अनावरण में विभिन्न दल के हस्ती दिखे एक मंच पर जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र मनीष कुमार की रिपोर्ट  दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 फरवरी,2021 ) । समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड के रामपुर जलालपुर गांव के निवासी बिहार सरकार के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री स्वर्गीय राम लखन महतो का प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन एवं मूर्ति का अनावरण किया गया। मूर्ति का अनावरण पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा एवं पूर्व मंत्री कल्याणपुर के विधायक श्री महेश्वर हजारी, उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता व जे पी वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर बिहार के राजनीतिक समाजिक प्रशासनिक व्यावसायिक एवं शिक्षा क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ आम लोग भी उपस्थित हुए । उपस्थित लोगों ने उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथि बताया कि स्वर्गीय रा

👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈

Image
  👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋 आजका दिन मंगलमय हो.. 🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग.. 📚🙋🌹🙏🏿👈 जनक्रान्ति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की ज्योतिषीय गणनापर पर आधारित उपरोक्त्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 फरवरी, 2021 )। पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज के दिन क्या कहता है ।✍️👉🙏🏿🌹🙋  👉🙏🏿🌹🙋📚 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈 रोज : 01फरवरी 2021, दिन :सोमवार। माघ मास,कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत 2077, शक संवत् 1942, उत्तरायण,दक्षिण गोल:, शिशिर ऋतु पूर्वे काल:, 🌹🌞🌹 चौथ तिथि रा 08:10 तक, उपरांत पंचमी तिथि आरंभ। उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रा 01:52 तक,उपरांत हस्त नक्षत्र आरंभ। चंद्रमा सिंह राशि में दि 08:43 तक,उपरांत कन्या राशि में। सूर्योदय 06:36,सूर्यास्त05:24, दिन का राहुकाल - दि 07:55- 09:17,इसके बाद दि 02:45- 04:06 तक। 🌹🌎🌹 आज के

सिंघिया में प्रेम प्रसंग मे युवक की मर्डर चार युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार मामले का हुआ उद्दभेदन

Image
  सिंघिया में प्रेम प्रसंग मे युवक की मर्डर  चार युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार मामले का हुआ उद्दभेदन   जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट    गिरफ्तार अपराधी को लेकर प्रेस वार्ता किया आयोजित  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 फरवरी, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के लगमा ग्राम में 27 जनवरी की रात्री में चन्दन कुमार सिंह को गला रेतकर की गई हत्या के मामले की खुलासा की गई । जिसमें  रोसड़ा के अनुमंडल  पुलिस पदाधिकारी एस अख्तर ने रविवार की दोपहर में  प्रेस वार्ता के क्रम में बताया कि चन्दन की हत्या के मामले में उसकी भाभी शिखा कुमारी ने थाने में अज्ञात अपराधी के विरुद्ध केस की गई । जिसमें वैज्ञानिक अनुसंधान द्वारा उक्त आशय के मामले में बरामदगी तथा स्वीकारात्मक बयान के आधार पर राजीव कुमार सिंह पिता नंदन कुमार सिंह उर्फ नवल सिंह रोशन सिंह पिता आरती प्रसाद सिंह दीपक कुमार सिंह पिता आरती प्रसाद सिंह सुमन कुमार सिंह पिता त्रिभुवन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । राजीव कुमार सिंह से खून के छींटे लगे जैकेट एवं कांड में प्रय

जिला परिषद् क्षेत्र सं० 02 के भावी प्रत्याशी शंकर तांति से जनक्रांति ब्यूरों से हुई बातचीत

Image
  जिला परिषद् क्षेत्र सं० 02 के भावी प्रत्याशी शंकर तांति से जनक्रांति ब्यूरों से हुई बातचीत                                                            जनक्रान्ति ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट                                        जिला परिषद् उम्मीदवार शंंकर तांति  खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जनवरी, 2021 ) । खगड़िया जिलान्तर्गत अलौली प्रखंड के जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 02 के  जिला परिषद उम्मीदवार शंकर तांति से हमारे ब्यूरों चीफ से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में 07 पंचायत आता है। जिसमें चहुंमुखी विकास अभी सभी  पंचायत में काम सम्पूर्ण रूप से कर चुके । अपनी आस्था से काम करते हैं । उनका कहना है कि इस बार चुनाव में हम फिर चुनाव लड़ेंगे । जनता मालिक हमारे साथ हैं । जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈

Image
  👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈  👉🙏🏿🌹🙋 आजका दिन मंगलमय हो.. 🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग.. 📚🙋🌹🙏🏿👈 जनक्रान्ति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की ज्योतिषीय गणनापर पर आधारित उपरोक्त्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जनवरी, 2021 )। पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज के दिन क्या कहता है ।✍️👉🙏🏿🌹🙋 👉🙏🏿🌹🙋📚 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈 रोज: 31 जनवरी 2021, तिथि : रविवार। माघ मास,कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत 2077, शक संवत् 1942, उत्तरायण, दक्षिण गोल:, शिशिर ऋतु, पूर्वे काल:, 🌹🌞🌹 तृतीया तिथि रा 09:42 तक, उपरांत चौथ तिथि आरंभ। पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रा 03:00 तक,उपरांत उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र आरंभ। चंद्रमा सिंह राशि में अहोरात्र। सूर्योदय 06:36, सूर्यास्त 05:24, दिन का राहुकाल - दि 10:37 से 01:20 तक। 🌹🌎🌹 नोट - उपरोक्त्त मिथ

महागठबंधन के आवाह्न पर आयोजित मानव श्रृंखला हुई पुरी तरह विफल

Image
  महागठबंधन के आवाह्न पर आयोजित मानव श्रृंखला हुई पुरी तरह विफल जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट                          जदयू प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजकुमार राय  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जनवरी, 2021 ) । महागठबंधन के आवाह्न पर आयोजित मानव श्रृंखला हुई पुरी तरह विफल। बताते है कि समस्तीपुर जिला जदयू0 के मुख्य प्रवक्ता सह हसनपुर के पूर्व विधायक राज कुमार राय ने कहा की महागठबंधन के आवाह्न पर आयोजित मानव श्रृंखला को बिहार के सम्मानित किसानों ने पूरी तरह से नकार दिया।कहीं भी किसानों ने मानव श्रृंखला में भाग नहीं लिया। जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

"नए कृषि कानून के विरोध में राज्यव्यापी मानवश्रंखला" विपक्षियों ने किया मानव श्रृंखला का आयोजन

Image
  "नए कृषि कानून के विरोध में राज्यव्यापी मानवश्रंखला" विपक्षियों ने किया मानव श्रृंखला का आयोजन   जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट    कृषि विधेयक विरोध में आयोजित हुआ मानव श्रृंखला  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जनवरी, 2021 ) । राजधानी दिल्ली में चल रहे किसानों केआंदोलन के समर्थन में बिहार विपक्षी दलों के आह्वान पर महागठबंधन घटक दलों के नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा बनाईगई कृषि कानून के विरोध में मानव श्रंखला का आयोजन किया ।  समस्तीपुर जिलाअंतर्गत सिंघिया प्रखंड में घटक दलों के नेताओं ने प्रखंड मुख्यालय परिसर से भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज करा कर एक घंटा का मानव श्रृंखला आयोजन किया तथा केंद्र सरकार से किसान विरोधी काले कानून को निरस्त करने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर अत्याचार रोकने इत्यादि समस्याओं के विरुद्ध सरकार विरोधी नारे लगाए । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनतादल के प्रखंड अध्यक्ष गरीबमांजी, हरिहर झा,आलोक कुमार सिंह, बृजेश कुमार यादव, रामचंद्र यादव, रामजयपाल यादव, श्यामकुमार यादव, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवा रहेगी बाधित

Image
  दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवा रहेगी बाधित केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अहम निर्णय लेते हुए सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर शनिवार रात 11 बजे से रविवार रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद करने की घोषणा की  जनक्रान्ति कार्यालय से इंडिया क्राईम ब्यूरों चीफ मदन मोहन प्रसाद की रिपोर्ट  नई दिल्ली, भारत ( समाचार डेस्क.. जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जनवरी, 2021 ) । दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवा रहेगी बाधित । आपको बताते चले की किसानो ने तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर सिंघु बॉर्डर पर चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन शनिवार को 66 वें दिन में प्रवेश कर गया है। इसके अलावा टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर फिर से किसान प्रदर्शनकारियों के बढ़ने की आशंका गहरा गई ह। क्योंकि पंजाब और हरियाणा के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से किसानों के दिल्ली पहुंचने की बात सामने आ रही है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अहम निर्णय लेते हुए सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर शनिवार रात

जीवन प्रसंग.. #विकास_ने_बढ़ाया_वशिष्ठ_का_वैभव #शुक्रिया_वशिष्ठ

Image
  जीवन प्रसंग.. # विकास_ने_बढ़ाया_वशिष्ठ_का_वैभव #शुक्रिया_वशिष्ठ जनक्रान्ति कार्यालय से अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट  पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जनवरी,2021 ) ।  बिहार सरकार गृह विभाग में विशेष सचिव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने बढ़ाया महान गणितज्ञ पद्मश्री स्वर्गीय डॉक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह का वैभव। पटना के आशियाना नगर राम नगरी मोड़ के पास अवस्थित शुक्रिया वशिष्ठ संस्थान में पहुंचे क्लास लेने । 15 अगस्त 2019 को महान गणितज्ञ डॉक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह ने रखी थी शुक्रिया वशिष्ठ की नींव बिहार के 40 निर्धन सह मेधावी छात्र छात्राओं को इस संस्थान के द्वारा दी जा रही है, नि:शुल्क मेडिकल व इंजीनियरिंग कोचिंग की सुविधा। पटना ग्रीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और बिहार यूथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह बबलू ने उठाया है संस्थान का आर्थिक भार। 20 फरवरी 2020 को पटना के तत्कालीन जिलाधिकारी कुमार रवि व आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने किया था । संस्थान का विधिवत शुभारंभ उसी समय विकास वैभव ने वादा किया था कि वह इस संस्थान में क्लास लेने

कुख्यात अपराधी विक्रम तांती को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Image
  कुख्यात अपराधी विक्रम तांती को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट                    गिरफ्तार कुख्यात अपराधी विक्रम तांती खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जनवरी, 2021 ) । कुख्यात अपराधी विक्रम तांती को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि अलौली प्रखंड के अंतर्गत हरपुर गांव से कुख्यात अपराधी विक्रम तांती को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के पास जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया । जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

ऐतिहासिक रहा किसान आंदोलन के समर्थन में ताजपुर का मानवश्रृंखला

Image
  ऐतिहासिक रहा किसान आंदोलन के समर्थन में ताजपुर का मानवश्रृंखला हजारों लोगों ने झंडे, बैनर, फेस्टून, डफली, डंका लेकर उतरे  सड़क पर जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जनवरी , 2021)। दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले समेत महागठबंधन का मानवश्रृंखला भागीदारी के ख्याल से ऐतिहासिक रहा । तय समय से पूर्व सैकड़ों किसान, मजदूर, महिला, पुरूष, छात्र, नौजवान सड़क के दोनों ओर स्वत: स्फूर्त ढ़ंग से हाथ में हाथ जोड़कर मानवश्रृंखला बना लिया । मानवश्रृंखला को देखकर लगता था कि भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने इसकी अच्छा- खासा तैयारी कर रखी थी । मानवश्रृंखला का काल तो महागठबंधन के सभी घटक दल क्रमशः राजद, कांग्रेस, भाकपा, माकपा, भाकपा माले का था लेकिन पूरे श्रृंखला भाकपा माले के झंडे, बैनर, फेस्टून, नारे लिखे कार्डबोर्ड से पटे थे । इसमें आइसा, इनौस, ऐपवा, अखिल भारतीय किसान महासभा, खेग्रामस के उत्साही कार्यकर्ता भी देखे जा रहे थे. कुछेक कार्यकर्ता डफली, डंका, मृदंग बजाकर राहगीरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते देखे जा रहे थे । उत्साही य

विपक्षी पार्टी द्वारा घोषित केन्द्र सरकार के किसान विधेयक विरोध में मानव श्रृंखला में जनमत की उमड़ी अपार भीड़

Image
  विपक्षी पार्टी द्वारा घोषित केन्द्र सरकार के किसान विधेयक विरोध में मानव श्रृंखला में जनमत की उमड़ी अपार भीड़ जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 30 जनवरी, 2021 ) । विपक्षी पार्टियों द्वारा घोषित केन्द्र सरकार के किसान विधेयक विरोध में मानव श्रृंखला में जनमत की अपार भीड़ उमड़ी । बताते है की केन्द्र सरकार के किसान विरोधी कृषि विधेयक के विरोध में कम्युनिस्ट, कांग्रेस, राजद द्वारा पूर्व से घोषित मानव श्रृंखला कार्यक्रम में आज जिले के रोषड़ा, विभूतिपुर, पटोरी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर में मानव श्रृंखला बनाया गया । रोषड़ा संवाद सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पूरे रोसड़ा शहर में बनी मानव श्रृंखला से शहर का चक्का जाम हो गया । संयुक्त रूप से बनाए गए मानव श्रृंखला में रोषड़ा में जहां अंबेडकर चौक से लेकर सिनेमा चौक, नंद चौक से महावीर चौक होते हुए गांधी चौक तक आज पूरी भीड़ उमड़ पड़ी है । जिससे यह पता चलता है कि प्रधानमंत्री के फैसले से जिला के किसान सहित रोषड़ा के किसान संतुष्ट नहीं है । जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से संवाद सूत्र जय

👉🙏🏿🌹🙋सुप्रभात् मित्रों..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन शुभ हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹📚 चेतन मन📚🌹🙏🏿👈

Image
          👉🙏🏿🌹🙋सुप्रभात् मित्रों.. 🙋🌹🙏🏿👈                      👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन शुभ हो..🙋🌹🙏🏿👈                  👉🙏🏿🌹📚 चेतन मन 📚🌹 🙏🏿👈 जनक्रान्ति कार्यालय से नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यात्मिक विचार   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जनवरी, 2021 ) । जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशन परिवार की ओर से विश्व के तमाम निवासियों को माह के अंतिम मंगलवार की हार्दिक शुभकामनाएं सहित आजका दिन प्रभु श्री राम की कृपा से मंगलमय हो ..  इसी शुभकामनाओं के साथ  *ॐ यमाय धर्मराजाय श्री चित्रगुप्ताय वै नमः ।*                           👉🙏🏿🌹🙋चेतन मन.🙋🌹🙏🏿👈         👉🙏🏿🌹🗣️ आजका शुभ विचार. 🌹🙏🏿👈     👉 संगत का बहुत जल्दीअसर होता है। 🙋हमारी चेतना🙋 👉गति है वह पूरे दिन बहती रहती है । 👉उसे जैसा माहौल मिलेगा वह उसी में 👉ढलने के लिए तैयार होने लगती हैं। 👉आदमी पूरे दिन बदल रहा है। 👉अच्छे आदमी से मिलकर 👉अच्छे होने का सोचने लगता है। 👉तो बुरे आदमी से मिलकर 👉बुरे होने के बिचार आने लगते हैं। 👉मन भिखारी की तरह है। 👉यह पूरे