Posts

Showing posts from February, 2021

जन्मोत्सव_पर_विशेष नीतीश_कुमार(मुख्यमंत्री, बिहार) मुन्ना_से_मुख्यमंत्री तक

Image
  जन्मोत्सव_पर_विशेष नीतीश_कुमार(मुख्यमंत्री, बिहार) मुन्ना_से_मुख्यमंत्री तक  जनक्रान्ति कार्यालय से वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह  बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 50 वीं जन्मदिवस के अवसर पर जनक्रान्ति प्रकाशन परिवार की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं  पटना, बिहार ( समाचार डेस्क जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मार्च, 2021 ) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च, 1951 को पटना (बिहार) के एक गांव बख्तियारपुर में हुआ था । नितीश कुमार के पिता राम लखन सिंह स्वत्रंता सेनानी और विख्यात गांधीवादी नेता और भारत की संविधान सभा के सदस्य डॉ. अनुराग नारायण सिन्हा के करीबियों में से एक थे । सिन्हा को बिहार विभूति की उपाधि से भी नवाजा गया था । नीतीश कुमार का पारिवारिक नाम मुन्ना है । नीतीश कुमार ने बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पटना से अभियांत्रिकी में स्नातक की पढ़ाई संपन्न की । वर्ष 1973 में इन्होंने पेशे से अध्यापिका मंजू कुमारी सिन्हा से विवाह किया ।  इन दोनों का एक बेटा भी है । लेकिन वर्ष 2007 में 53 वर्ष की उम्र में इनकी पत्नी का देहांत हो गया । नीतीश कुम

अध्यात्म विचार.. 👉🙏🏿🌹सुप्रभात् मित्रों...🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹भोलेनाथ की कृपा से आजका दिन मंगलमय हो.🌹🙏🏿👈 👉☝️ ~ *आज का अध्यात्मिक शुभ विचार * ~☝️👈

Image
    अध्यात्म विचार..                                   👉🙏🏿🌹सुप्रभात् मित्रों...🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹भोलेनाथ की कृपा से आजका दिन मंगलमय हो.🌹🙏🏿👈 👉☝️ ~ *आज का अध्यात्मिक शुभ विचार * ~☝️👈                                     ऊं नम: शिवाय् जनक्रान्ति कार्यालय से नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यात्मिक विचार समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मार्च, 2021 ) ।  जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन /डेलीहंट प्रकाशन परिवार की ओर से मार्च माह का पहला सोमवार आप सभी के लिए मंगलमयी हो ...इसी आशा और विश्वास के साथ तमाम देशवासियों को सुबह का राम राम..... दिनांक 01 मार्च 2021 दिन - सोमवार विक्रम संवत - 2077 शक संवत - 1942 अयन - उत्तरायण ऋतु - वसंत मास - फाल्गुन  (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ) पक्ष - कृष्ण तिथि - द्वितीया सुबह 08:35 तक तत्पश्चात तृतीया नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी सुबह 07:37 तक तत्पश्चात हस्त योग - शूल दोपहर 12:56 तक तत्पश्चात गण्ड राहुकाल - सुबह 08:27 से सुबह 09:55 तक सूर्योदय - 07:00 सूर्यास्त - 18:41 दिशाशूल - पूर्व दिशा में व्रत पर्व विवरण - तृतीया क्षय

👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈

Image
  👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈  जनक्रान्ति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की ज्योतिषीय गणनापर पर आधारित उपरोक्त्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण।  दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मार्च, 2021 )। पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज के दिन क्या कहता है : ज्योतिष पंकज झा शास्त्री जी से जानिए आजका कैसा रहेगा आपका भविष्य ..✍️👉 👇    👉🙏🏿🌹📖 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..🤳🌹🙏🏿👈 तिथि 01 मार्च 2021, रोज, सोमवार। विक्रम संवत् 2077, शक संवत् 1942, उत्तरायण ,दक्षिण गोल:, शिशिर ऋतु, दक्षिणे काल:, 🌹🌞🌹 द्वितीया तिथि दि 10:42 तक, उपरांत तृतीया तिथि आरंभ। उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र दि 09:49 तक,उपरांत हस्त नक्षत्र आरंभ। चंद्रमा कन्या राशि में अहोरात्र। सूर्योदय 06:16,सूर्यास्त 05:44, दिन का राहुकाल - दि 07:45 से 09:12 तक,इसके बाद दि 02:

नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित बुनियादी एवं कौशल विकास प्रशिक्षण के सफल प्रशिक्षण देने के उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किया गया

Image
  नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित बुनियादी एवं कौशल विकास प्रशिक्षण के सफल प्रशिक्षण देने के उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किया गया जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  बुनियादी एंव कौशल विकास प्रशिक्षण के प्रतिभाशाली प्रशिक्षण प्रमाणपत्र ग्रहण करते हुऐ  मधुबनी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 फरवरी, 2021 ) ।  मधुबनी जिले के फुलपरास प्रखंड के बथनाहा ग्राम के आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड संख्या 02 पर संजना संकल्प फाउंडेशन की सचिव संजु शर्मा के द्वारा नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित बुनियादी एवं कौशल विकास प्रशिक्षण के सफल प्रशिक्षण देने के उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किया गया । बताते चलें कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 50 लोगों को बढई गिरी का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें लकड़ी की सामग्री बनाने के गुण बताए गए थे ।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि हेमनाथ साह शिक्षक, अतिथि राधे श्याम साह , प्रशिक्षक देव नारायण शर्मा, संतोश ठाकुर,  लक्ष्मी ठाकुर, संजना संकल्प फाउंडेशन के युवा सचिव संजु शर्मा आदि सहित कई लोग उपस्थित थे । वहीं उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजू शर्मा ने बताया इस प्रमाण प

चित्रगुप्त महापरिवार लोहिया नगर बेगूसराय द्वारा श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

Image
  चित्रगुप्त महापरिवार लोहिया नगर बेगूसराय द्वारा श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट                    श्रद्धांजलि सभा में शामिल चित्रांश परिवार बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 फरवरी, 2021 ) । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आदि चित्रगुप्त मंदिर पटना सिटी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष माननीय रवि नंदन सहाय के एवं जिला कार्यालय प्रभारी रजनी रंजन सिन्हा के निधन पर आज दिनांक 28फरवरी 2021को 2:00 बजे दिन से चित्रगुप्त महापरिवार लोहिया नगर बेगूसराय चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा जी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । मालूम हो की माननीय रवि नंदन सहाय का दिनांक 24 फरवरी 2021 को ईलाज के दौरान असामयिक निधन हो गया स्वर्गीय रवि नंदन सहाय जी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावे तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, श्याम नंदन सहाय महाविद्यालय, के. एन. सहाय इंस्टिट्यूट ऑफ इनभारमेंट एंड अर्बन डेवलपमेंट, एसोसिएट पिगमेंट लिमिटेड, सहाय प्रॉपर्टीज एंड इन्व

बाबू डॉ० राजेंद्र प्रसाद केवल भारत के प्रथम राष्ट्रपति ही नहीं थे अपितु वे हर दिल अजीज व्यक्तित्व के स्वामी थे - अजीत सिन्हा

Image
  बाबू डॉ० राजेंद्र प्रसाद केवल भारत के प्रथम राष्ट्रपति ही नहीं थे अपितु वे हर दिल अजीज व्यक्तित्व के स्वामी थे - अजीत सिन्हा जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  राँची,झारखंड ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 फरवरी, 2021 ) । प्रस्तावित नेताजी सुभाष पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सह प्रवक्ता अजीत सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी हर दिल अजीज व्यक्तित्व थे क्योंकि उनके जन्म दिवस समारोह के अवसर पर मुझे एक बार उनके पैतृक गांव बिहार राज्य के सीवान जिले के जीरादेई जाने का अवसर मिला और उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने का भी और वहां पूरे भारत वर्ष से लोगों के पहुंचने का जो तांता मुझे दिखाई दिया उससे यह स्पष्ट हो गया कि डॉ साहेब ने अमरत्व को प्राप्त कर ली है और उनके गाँव के लोगों से मिलने पर यह पता चला कि वे हर दिल अजीज व्यक्तित्व के स्वामी थे। सौभाग्यवश मुझे उनके एक मित्र के यहां एक रात्रि ठहरने का सुअवसर अपने एक मित्र के माध्यम से प्राप्त हुआ जहां से बाबू डॉ राजें

भिनगा जिला अस्पताल से बड़ी खबर... भिनगा जिला अस्पताल के डाक्टर मरीजों के साथ करते है दुर्व्यवहार इमरजेंसी पेसेंट को बदसलूकी के साथ देते हैं भगा मरीज ने लगाया आरोप

Image
  भिनगा जिला अस्पताल से बड़ी खबर... भिनगा जिला अस्पताल के डाक्टर मरीजों के साथ करते है दुर्व्यवहार इमरजेंसी पेसेंट को बदसलूकी के साथ देते हैं भगा मरीज ने लगाया आरोप  डॉक्टर जगदीश प्रसाद इमरजेंसी के टाइम पेशेंट के साथ बहुत ही बदसलूकी से पेश आते हैं तथा दवा मांगने पर उन्हें बदतमीजी के साथ देते है भगा  जनक्रान्ति कार्यालय से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट  इलाज में कोताही बरतने का सरकारी डाक्टर पर लगाया आरोप  श्रावस्ती,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 फरवरी, 2021 ) । श्रावस्ती के भिनगा जिला अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर जगदीश प्रसाद जो बहुत ही बदतमीजी से पेशेंट के साथ पेश आते हैं जब कोई पेशेंट उनके पास ट्रीटमेंट के लिए आता है तो उनके साथ पहले बदतमीजी करते हैं फिर उसके बाद दवा मांगने पर गाली भी दे देते हैं। आखिर जब एक डॉक्टर ही पेशेंट के साथ ऐसा बदसलूकी करेगा तो आज की दुनिया में पेशेंट डॉक्टर को भगवान का रूप मानने वाला, डॉक्टर पर से विश्वास खत्म हो जाएगा। एक डॉक्टर को पेशेंट का दर्द अपना दर्द समझ कर उसका इलाज करना चाहिए । लेकिन जब व्यक्ति पेशेंट

चंद्रहास चौपाल ने रविवार को समस्तीपुर में "पान चौपाल बुनकर महादलित संघ" द्वारा "सम्मान समारोह सह गुरु रविदास जयंती समारोह" का किया आयोजन

Image
  चंद्रहास चौपाल ने रविवार को समस्तीपुर में  "पान चौपाल बुनकर महादलित संघ" द्वारा "सम्मान समारोह सह गुरु रविदास जयंती समारोह" का किया आयोजन           पान चौपाल बुनकर महादलित संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अतिथि गण   जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 फरवरी, 2021 ) । संत कबीर और संत रविदास के विचारों पर चलकर ही समाज का उत्थान हो सकता है। उक्त बातें सिंघेश्वर के विधायक सह शून्य काल के सभापति चंद्रहास चौपाल ने रविवार को टाउन हॉल समस्तीपुर में आयोजित "पान चौपाल बुनकर महादलित संघ" द्वारा आयोजित "सम्मान समारोह सह गुरु रविदास जयंती समारोह" को संबोधित करते हुए कही । विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि संत रविदास स्वयं मधुर तथा भक्तिपूर्ण भजनों की रचना करते थे और भाव-विभोर होकर सुनाते थे। उनका विश्वास था कि राम, कृष्ण, करीम, राघव आदि सब एक ही परमेश्वर के विविध नाम हैं। वेद, कुरान, पुराण आदि ग्रन्थों में एक ही परमेश्वर का गुणगान किया गया है। समारोह का उद्घाटन उजियारपुर  के विधायक आलोक कुमार मे

03 मार्च को विधानसभा घेराव में मजदूरों का जत्था भाग लेगा : प्रभात रंजन गुप्ता

Image
  03 मार्च को विधानसभा घेराव में मजदूरों का जत्था भाग लेगा : प्रभात रंजन गुप्ता    मजदूर हितैषी योजना में लूट बर्दाश्त नहीं करेगा खेग्रामस- उपेंद्र राय ताजपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 फरवरी 2021) ।  रोजी- रोटी, वास- आवास, शिक्षा- स्वास्थ्य एवं जमीन- मजदूरी के सवाल पर खेग्रामस द्वारा 03 मार्च को विधानसभा घेराव में प्रखण्ड से बड़ी संख्या में मजदूरों का जत्था भाग लेगा ।    इस आशय का निर्णय रविवार को रहिमाबाद पंचायत के बहादुरनगर में खेग्रामस के जी० बी० बैठक में लिया गया । बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने की । पर्यवेक्षण खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेंद्र राय ने किया । बतौर अतिथि माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे ।    अपने संबोधन में खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेंद्र राय ने कहा कि प्रखण्ड के अंदर मजदूर हितैषी योजना मसलन पशुशेड, सोख्ता निर्माण, सड़क का मिट्टीकरण, पोखर उड़ाही आदि योजनाओं में दलाल- विचौलिया की मदद से अधिकारी- कर्मी के सह पर लूट जारी है ।  यहाँ अनेकों राजनीतिक दल है लेकिन इससे उन्हें कोई लेना- देना नहीं है. प्रखण्ड में

👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈

Image
  👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈 जनक्रान्ति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की ज्योतिषीय गणनापर पर आधारित उपरोक्त्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 फरवरी, 2021 )। पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज के दिन क्या कहता है : ज्योतिष पंकज झा शास्त्री जी से जानिए आजका कैसा रहेगा आपका भविष्य ..✍️👉👇      👉🙏🏿🌹📖मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..🤳🌹🙏🏿👈 तिथि : 28 फरवरी 2021, रोज,रविवार। फाल्गुन मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2077, शक संवत् 1942, उत्तरायण, दक्षिण गोल:, शिशिर ऋतु, दक्षिणे काल:, 🌹🌞🌹 प्रतिपदा तिथि दि 12:38 तक, उपरांत द्वितीया तिथि आरंभ। पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र दि 10:53 तक,उपरांत उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र आरंभ। चंद्रमा सिंह राशि में दि 04:37 तक,उपरांत कन्या राशि में। सूर्योदय 06:17,सू

पशुशेड में भारी अनियमितता, करोड़ों रूपये का बंदरबांट जारी : सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

Image
  पशुशेड में भारी अनियमितता, करोड़ों रूपये का बंदरबांट जारी : सुरेन्द्र प्रसाद सिंह  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर प्रखण्ड में मनरेगा से बनने वाले पशुशेड में भारी अनियमितता जारी है. वास्तविक पशुपालकों के बजाय फर्जी पशुपालकों को शेड देने का सवाल हो या एक शेड का फोटो खींचकर दो- तीन लोगों को लाभ देने का सवाल या फिर बिना शेड निर्माण ही करीब 1 लाख 63 हजार रूपये मनचाहे पशुपालकों के खाते में डालकर राशि डकारने का मामला बेरोकटोक जारी है ! ताजपुर/समस्तीपुर ,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 फरवरी, 2021 ) । ताजपुर प्रखण्ड में मनरेगा से बनने वाले पशुशेड में भारी अनियमितता जारी है. वास्तविक पशुपालकों के बजाय फर्जी पशुपालकों को शेड देने का सवाल हो या एक शेड का फोटो खींचकर दो- तीन लोगों को लाभ देने का सवाल या फिर बिना शेड निर्माण ही करीब 1 लाख 63 हजार रूपये मनचाहे पशुपालकों के खाते में डालकर राशि डकारने का मामला बेरोकटोक जारी है । यहाँ तक कि एक ही परिवार में दो भाईयों तो दूसरी ओर पति- पत्नी दोनों के नाम से शेड का राशि दोनों हाथों से लूटा जा रहा है । इस कार्य में जनप्रतिन

विद्यालय कर्मियों के साथ ही छात्र-छात्राओं ने मनाया संत रविदास जयंती समारोह

Image
  विद्यालय कर्मियों के साथ ही छात्र-छात्राओं ने मनाया संत रविदास जयंती समारोह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट संत रविदास जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते आर० एस० बी० इंटर विधालय प्रधानाचार्य भूपनेश्वर राम एंव अन्य  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 27 फरवरी 2021 )। आरएसबी इंटर विद्यालय समस्तीपुर के प्रधानाध्यापक के द्वारा संत रविदास जयंती का समारोह का आयोजन किया गया । उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी कर्मियों के साथ ही छात्र छात्राओं ने संत रविदास के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी अपनी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया । उक्त अवसर पर सभी ने अपना अपना विचार भी व्यक्त किया । संत रविदास जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य भुपनेश्वर राम ने किया । इस अवसर पर शिक्षक महेंद्र प्रसाद, सरफराज अहमद, अनिल पोद्दार, अमर जी, मंजू भारती, रीता जी, अमर कांत राय , मनसूर अली रहमानी, राम उदगार बैठा के अलावे विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । उक्त जानकारी विद्यालय प्रधानाचार्य भुपनेश्वर राम ने प्रेस कार्यालय को दिया ।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय रिपोर्ट प्रका

212 कार्टून विदेशी शराब पुलिस ने किया बरामद , दो शराब तस्कर को ट्रक, ई-रिक्शा के साथ किया गिरफ्तार

Image
212 कार्टून विदेशी शराब पुलिस ने किया बरामद , दो शराब तस्कर को ट्रक, ई-रिक्शा के साथ किया गिरफ्तार  जनक्रांति कार्यालय से विधि चीफ ब्यूरों रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट  बरामद शराब और गिरफ्तार तस्कर चालक और ट्रक के साथ पुलिस पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 फरवरी, 2021 ) ।  बिहार में इन दिनों शराब तस्करी बढ़ता ही जा रहा है CM नीतीश कुमार द्वारा बिहार में पूर्ण शराब बंदी की गई है पर बिहार इतना शराब कहीं नहीं मिलती है,लोगों का माने तो बिहार में शराब भूत की तरह हो गयी है दिखता नहीं है पर बिकता है।  212 कार्टून विदेशी शराब पुलिस ने किया बरामद , दो शराब तस्कर को ट्रक, ई-रिक्शा के साथ किया गिरफ्तार ! पूरा मामला बिहार के समस्तीपुर की है जहाँ पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी समस्तीपुर के नेतृत्व में शराब की बरामदगी हेतु कल्याणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी व गस्ती चेकिंग के दौरान हसनपुर कीरत में एक 12 चक्का ट्रक पर धान के भूसा में छुपा कर लाये गए शराब व ट्रक को पुलिस ने जप्त कर ली है। साथ ही दो ई रिक्श