Posts

Showing posts from August, 2021

लाईसेन्सी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन

Image
  समाहरणालय रिपोर्ट लाईसेन्सी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन

लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की जेड प्लस सुरक्षा की मांग की

Image
  लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की जेड प्लस सुरक्षा की मांग की जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट          लोजपा प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार महुआ/राजापाकर,वैशाली ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर, 2021 )। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस को फोन पर जान से मारने की धमकी एवं अभद्र भाषा का प्रयोग  किये जाने का लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा इस तरह की घटना लोकतंत्र के लिए काफी दुखद है। लोजपा के वरिष्ठ नेता अजय मालाकार ने गृह मंत्री अमित शाह जी और सूवे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से पशुपति कुमार पारस जी को जेड प्लस(Z+) सिक्योरिटी देने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है । उन्हें पूरे देश में मंत्रालय के कार्य के साथ-साथ पार्टी संगठन को भी मजबूत करने के लिए  भ्रमण करना पड़ता है ऐसे में उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार दोनों की है

✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..🌹🙏🏿👈

Image
  ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..🌹🙏🏿👈 ज्योतिष पं० पंकज झा शास्त्री की ज्योतिष गणनानुसार उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग समयानुसार संक्षिप्त विवरण। पटना/दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर 2021 )      ✍️👉🙏🏿🌹 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग.. 🌹🙏🏿 तिथि : 01 सितंबर 2021,  रोज  : बुधवार। भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2078, शक संवत 1943, दक्षिणायन, उत्तर गोल:, वर्षा ऋतु, उत्तरे काल:, 🌹🌞🌹 दशमी तिथि रा 04:08 तक, उपरांत एकादशी तिथि आरंभ। मृगशिरा नक्षत्र दि 11:56 तक, उपरांत आर्द्रा नक्षत्र आरंभ। चन्द्रमा मिथुन राशि में अहोरात्र। सूर्योदय 05:42, सूर्यास्त 06:18 तक। दिन का राहू काल - दि 08:50 से 10:25 तक, इसके बाद 12:00 से01:35 तक। 🌹🌎🌹 👉🏻 उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। 🌹🙏🌹 पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज के दिन क्या कहता

हरियाणा में किसानों पर हुऐ हरियाणा में किसानों पर हुऐ जानलेवा हमला के खिलाफ मुख्यमंत्री खट्टर एवं प्रधानमंत्री मोदी का किया गया पुतला दहन

Image
  हरियाणा में किसानों पर हुऐ हरियाणा में किसानों पर हुऐ जानलेवा हमला के खिलाफ मुख्यमंत्री खट्टर एवं प्रधानमंत्री मोदी का किया गया पुतला दहन   किसानों पर कातिलाना- कायरता पूर्ण हमला घोर निंदनीय , किसानों को 50 लाख रुपये मुआवजा दे सरकार - किरण देव यादव शहीद किसानों को 2 मिनट का मौन रख कर दी गई श्रद्धांजलि किसानों पर हमला अब बर्दाश्त नहीं - उमेश ठाकुर किसानों पर हमला मानवाधिकार का हनन - संजय सिंह किसान मजदूर का संगठित आंदोलन तेज हो - सुनील कुमार जबतक अन्याय होगा आंदोलन जारी रहेगा - आनंदराज जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2021)। देश बचाओ अभियान के बैनर तले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन ज्ञानी चौक पर मथुरापुर में किया गया । पुतला दहन आंदोलन हरियाणा के करनाल में सीएम खट्टर के निर्देश पर एसडीओ के आदेश पर पुलिसिया लाठीचार्ज, पुलिस दमन, दर्जनों किसान घायल, किसान का मौत एवं तीन कृषि बिल काला कानून के खिलाफ किया गया । पुतला दहन व नुक्कड़ सभा म

परबत्ता विधायक डॉ० संजीव की मां व पूर्व मंत्री आर.एन सिंह के पत्नी के निधन की सूचना पर सरकार के विशेष सचिव व आइजी विकास वैभव पहुंचे परबत्ता

Image
  परबत्ता विधायक डॉ० संजीव की मां व पूर्व मंत्री आर.एन सिंह के पत्नी के निधन की सूचना पर सरकार के विशेष सचिव व आइजी विकास वैभव पहुंचे परबत्ता   शोक संतप्त परिवार से मिलकर दिया सांत्वना जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट    बिहार सरकार के विशेष सचिव सह आई जी विकास वैभव शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे परबत्ता  खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2021)। खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड पहुंचे आईजी विकास वैभव,विधायक व पूर्व परिवहन मंत्री से मिलकर दी सांत्वना ।  बता दें कि परबत्ता विधायक डॉ० संजीव की मां व पूर्व मंत्री आर.एन सिंह के पत्नी के निधन की सूचना पर सरकार के विशेष सचिव व आइजी विकास वैभव परबत्ता पहुंचे ।  वे विधायक के आवास पर पहुंच विधायक व पूर्व मंत्री से मिलकर उन्हें सांत्वना दी । उन्होंने विधायक की मां के निधन को लेकर दुख जताया । आईजी विधायक के साथ लंबी बातचीत की।इस मौके पर खगड़िया एसपी अमितेश कुमार भी साथ थे ।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव क

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया शराब बरामदगी के साथ साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार

Image
  गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया शराब बरामदगी के साथ साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार  जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट              बरामद किऐ गये शराब के साथ पुलिस पदाधिकारी  खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2021)। खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता थाना के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर । बता दें कि परबत्ता थाना को गुप्त सूचना के आधार पर कविता देवी पति अनिल दास साकीम कर्ना दूध समिति के निकट फूस के घर से शराब बरामद किया गया जिसमें कि रॉयल स्टेग् 750ml 60 बोतल 375ml 87 बोतल 375ml मेगडोल नंबर 1 /67 बोतल ,नाइट ब्लू 180ml /80 बोतल, रौशन सिंह पे. इंद्रदेव सिंह साकीम कर्ना के बासा से बरामद किया गया । जिसमें कि अनिल कुमार उम्र 30 वर्ष पिता स्व. वकील दास साकीम गौछारी थाना महेशखुंट जिला खगड़िया को परबत्ता थाना गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कविता देवी पति अनिल दास एवं रौशन सिंह दोनो  साजिशकर्ता भागने में सफल रहे ।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित

कोविड19 वैक्सीनेशन महाअभियान में 1800 लोंगो को कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण का लक्ष्य को पुरा करने निकले स्वास्थ्य रक्षक टीम

Image
  कोविड19 वैक्सीनेशन महाअभियान में 1800 लोंगो को कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण का लक्ष्य को पुरा करने निकले स्वास्थ्य रक्षक टीम  जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  कोविड 19 वैक्सीन टीका देने के लिए निकले स्वास्थ्य रक्षक खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2021 ) । खगड़िया जिला अंतर्गत मानसी प्रखंड में 1800 लोगों का टीकाकरण लक्ष्य को पूरा करने निकले  स्वास्थ्य रक्षक टीम ।  बता दें कि मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मी वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने के लिए अपने अपने क्षेत्रों मे निकल चुके हैं आप सभी प्रखंड वासियो एवं पंचायत के लोगों से अपील है कि विभिन्न पंचायतों मे लगने वाले शिविर मे पहुंच कर अवश्य टीका लगाए इसमें आपकी भलाई है।इस अवसर को बेकार मत गवाए और जिला प्रशासन के हाथों को मजबूत बनाए आज मानसी प्रखंड में 1800 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।समय पर पहुंच कर वैक्सीन जरूर लगवाएं ।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसा

ओसैफा निदेशक ने लिया कोविड19 वैक्सीन का द्वितीय टीका किया लोगों को प्रेरित

Image
  ओसैफा निदेशक ने लिया कोविड19 वैक्सीन का द्वितीय टीका किया लोगों को प्रेरित जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  कोविड19 वैक्सीन का टीका लेते ओसैफा निदेशक देवकुमार  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2021 ) ।वारिसनगर म.वि. चारो परिसर में शुरू टीकाकरण शिविर में औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कोविड 19 का द्वितीय टीका लेते हुए सभी को टीका लेने हेतु प्रेरित किया। मौके पर केयर के बीएम संजय कुमार, एएनएम प्रभा कुमारी, रंजीत कुमार, उत्पल भारद्वाज, राम कुमार ठाकुर, आंगनवाड़ी सेविका अन्नु प्रिया, मंजु कुमारी, आशा गीता देवी, ममता कुमारी, इन्दु देवी आदि थे। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

अध्यात्म विचार :                      आजका अध्यात्म विचार 

Image
  अध्यात्म विचार :                                   आजका अध्यात्म विचार  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट अध्यात्म डेस्क/भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2021 ) । जनक्रांति अध्यात्म डेस्क पर अध्यात्मिक विचार से जानते है आज रोजी रोजगार में बरकत लाने की सरल कुंजियों के साथ ही स्वास्थ्य आरोग्य विचार ग्रह दोष निवारण विचार बरकत लाने की सरल कुंजियाँ बाजार भाव अचानक बढ़ने-घटने से, मंदी की वजह से या अन्य कारणों से कईयों का धंधा बढ़ नहीं पाता । ऐसे में आपके काम-धंधे में भी बरकत का खयाल रखते हुए कुछ सरल उपाय प्रस्तुत कर रही है । 01. ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने व पूजा- स्थान पर गंगाजल रखने से बरकत होती है । 02.दुकान में बिक्री कम होती हो तो कनेर का फूल घिस के उसका ललाट पर तिलक करके दुकान पर जायें तो ग्राहकी बढ़ेगी । 03.रोज भोजन से पूर्व गोग्रास निकालकर गाय को खिलाने से सुख-समृद्धि व मान-सम्मान की वृद्धि होती है । 04.ईमानदारी से व्यवहार करें । ईमानदारी से उपार्जित किया हुआ धन स्थायी रहता है । स्वास्थ्य प्रसाद – पूज्य बापूजी 01.कइयों को सिर में दर्द रहता है तो क्या करें.

बजरंग बली मंदिर मामूरपुर गांव में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर धूमधाम से किया गया नवाह यज्ञ का आयोजन

Image
  बजरंग बली मंदिर मामूरपुर गांव में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर धूमधाम से किया गया नवाह यज्ञ का आयोजन जनक्रांति कार्यालय से स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त,2021) । समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत कुंडल एक पंचायत के मामूरपुर गांव के बजरंगबली अस्थान में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सोमवार को 2:00 बजे दिन से नवाह यज्ञ का शुभारंभ किया गया । 151 कुमारी कन्याओं ने कलश शोभायात्रा में भाग लिया। वहीं पंडित बुचो मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्र पढ़कर कलश स्थापित किया गया। श्री राम जय राम जय जय राम के मंत्रोच्चारण से झूम उठा पूरा गांव। मौके पर राजद  पंचायत अध्यक्ष संजय यादव व जदयू मीडिया सेल सिंधिया मनीष कुमार यादव की तरफ से पंडित बुचो मिश्रा को चादर देकर सम्मानित किया गया। वहीं घनश्याम यादव ने पुजारी रामशीष यादव को, शिक्षक गंगा सागर यादव ने जुगेश्वर यादव को, अनिल यादव ने महेंद्र यादव को, बिजय यादव ने शिबकुमार यादव को, सोली यादव ने जुगत यादव को चादर से सम्मानित किया। वही जनक्रांति हिंदी न्यूज

✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..🌹🙏🏿👈

Image
  ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..🌹🙏🏿👈 ज्योतिष पं० पंकज झा शास्त्री की ज्योतिष गणनानुसार उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग समयानुसार संक्षिप्त विवरण। पटना/दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त 2021 )     ✍️👉🙏🏿🌹 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग.. 🌹🙏🏿 तिथि : 31 अगस्त 2021, रोज  : मंगलवार। भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2078, शक संवत 1943, दक्षिणायन, उत्तर गोल:, वर्षा ऋतु, उत्तरे काल:, 🌹🌞🌹 नवमी तिथि रा 02:22 तक, उपरांत दशमी तिथि आरंभ। रोहिणी नक्षत्र दि 09:26 तक, उपरांत मृगशिरा नक्षत्र आरंभ। चंद्रमा वृष राशि में रा 10:43 तक, उपरांत मिथुन राशि में। सूर्योदय 05:42, सूर्यास्त 06:18 तक। दिन का राहू काल - दि 07:15 से 08:50 तक, इसके बाद  01:35 से 03:10 तक। 🌹🌎🌹 आज - श्री कृष्ण जन्माष्टमीव्रतपारणा 👉🏻 उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। 🌹🙏🌹 पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चन्द्र राशि आधारित पुकार न

कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मामूरपुर गांव में धूमधाम से किया जा रहा है नवाहृ यज्ञ का आयोजन

Image
  कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मामूरपुर गांव में  धूमधाम से किया जा रहा है नवाहृ यज्ञ का आयोजन जनक्रांति कार्यालय से स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट                  नवाह्न यज्ञ में शामिल श्रद्धालु भक्त जन समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अगस्त,2021 ) ।  समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत कुंडल एक पंचायत के मामूरपुर गांव के बजरंगबली अस्थान में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सोमवार को 2:00 बजे दिन से नवाहृ यज्ञ का शुभारंभ किया गया । 151 कुमारी कन्याओं ने कलश शोभायात्रा में भाग लिए वहीं पंडित बुचो मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्र पढ़कर कलश स्थापित किया गया । श्री राम जय राम जय जय राम के मंत्रोच्चारण से झूम उठा पूरा गांव । मौके पर राजद पंचायत अध्यक्ष संजय यादव व जदयू मीडिया सेल सिंधिया मनीष कुमार यादव की तरफ से पंडित बुचो मिश्रा को चादर देकर सम्मानित किया गया वही जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन के बिहार स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू के द्वारा पंडित एवं सभी कलश वर्तियों को चादर देकर सम्मानित किया गया। नवाह यज्ञ होने से गांव म

31 अगस्त को कोविड 19 टीकाकरण महा अभियान हेतू जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई बैठक आयोजित

Image
  31 अगस्त को कोविड 19 टीकाकरण महा अभियान हेतू जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई बैठक आयोजित जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट   बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी समस्तीपुर समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अगस्त,2021)। समस्तीपुर जिला जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति अनुसार समाहरणालय समस्तीपुर में आज दिनांक 30 अगस्त 2021 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कॉविड टीकाकरण महा अभियान 31.08.2021 हेतु बैठक गोपनीय प्रशाखा स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन, डीपीएम स्वास्थ, डीपीएम जीविका, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी, प्रभारी विशेष कार्य पदाधिकारी, अधीक्षक मध्य निषेध एवं उत्पाद, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला योजना पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए । दिऐ गए दिशा निर्देश अनुसार 31.08.2021 को

09 वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने पश्चिम चम्‍पारण में बाढ़ में फंसे लोगों को जानपर खेलकर बचाया

Image
  09 वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने पश्चिम चम्‍पारण में बाढ़ में फंसे लोगों को जानपर खेलकर बचाया जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट बाढ़ में फंसे लोगों को एनडीआरएफ की चम्पारण टीम ने बचाया  पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अगस्त, 2021 )। रविवार की मध्य रात्रि में पश्चिम चम्‍पारण जिला में तैनात 09 वीं बटालियन एनडीआरएफ की 9-M टीम के कमांडर को जिला प्रशासन द्वारा दो प्रखंडों क्रमशः रामनगर में 30 से 35 और बगहा  में  02 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली। सूचना प्राप्त होते ही टीम कमांडर निरीक्षक मो० शहबाज आलम के नेतृत्व में दो सब टीम दोनों जगह जाने के लिए हरकत में आई। कमाण्डेंट विजय सिन्हा के निर्देशानुसार एनडीआरएफ की दोनों सब टीमे बिना समय गवाएं, निरीक्षक मो० शहबाज आलम के नेतृत्व में रात्रि को ही एक टीम रामनगर प्रखंड के पथरी गांव में प्रखण्ड के अधिकारियों के साथ पहॅुंची । घटनास्थल पर पहुंचने पर मालूम चला कि मसान नदी के जलस्तर में अचानक तेजी से वृद्धि होने के कारण पथरी गाँव मे लोग फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ समस्तीपुर लोजपा सांसद प्रिंस राज

Image
  बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ समस्तीपुर लोजपा सांसद प्रिंस राज  जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट   मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचे लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपतिनाथ पारस  पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अगस्त,2021 ) । लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, लोजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष  लोजपा सांसद समस्तीपुर प्रिंस राज के साथ  लोजपा से नवादा सांसद चंदन सिंह, युवा लोजपा नेता कृष्ण राज पासवान,  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर शिष्टाचार मुलाकात किये। उनलोगों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को उपहार में भेंट स्वरूप फुलों का गुलदस्ता किया प्रदान । नीतीश कुमार ने भावनात्मक चादर ओढ़ा किया हार्दिक स्वागत।   जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

आस वेलफेयर सोसाइटी ने एक नई पहल कान्हा की रसोई कृष्ण जन्माष्टमी के जन्मोत्सव के दिन ₹ 5 में भरपेट भोजन का आरंभ किया गया

Image
  आस वेलफेयर सोसाइटी ने एक नई पहल कान्हा की रसोई  कृष्ण जन्माष्टमी के जन्मोत्सव के दिन ₹ 5 में भरपेट भोजन का आरंभ किया गया जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट कान्हा की रसोई  कृष्ण जन्माष्टमी के जन्मोत्सव के दिन ₹ 5 में भरपेट भोजन देने का एक नई शुरुआत समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अगस्त, 2021 )। आस वेलफेयर सोसाइटी ने एक नई पहल कान्हा की रसोई  कृष्ण जन्माष्टमी के जन्मोत्सव के दिन ₹ 5 में भरपेट भोजन का आरंभ किया गया जिसका उद्घाटन बाल नन्हे कान्हा स्वरूप "वीर"  रविंद्र खत्री के सुपुत्र के द्वारा की गई।और मनीष कुमार संस्थापक के साथ कई लोग उपस्थित थे  टीम आस के अध्यक्ष चंदन , चिंटू सिंह , बिहार NGO संघ  के सचिव संजय कुमार बबलू, युवा सौर्य के सचिव दीपक कुमार ,राहुल सिंह ,रविंद्र खत्री ,तेजस्वी, हिंदू पुत्र के अध्यक्ष अविनाश कुमार  बादल सिंह, पूजा सिंह , रोहन तनेजा( रक्त दान समूह के संस्थापक)अमृता पासवान, राकेश कुमार(रोटी बैंक) अभिषेक, आनंद पासवान,आदित्य मुखर्जी, कौशल, ऋषभ, अली इकबाल इत्यादि उपस्थित थे ।प्रत्येक शनिवार को "कान्हा की रसोई" बस स्ट

बेलदौर प्रखंड के युवक ने लगाया मारपीट करने का आरोप

Image
  बेलदौर प्रखंड के युवक ने लगाया मारपीट करने का आरोप.... जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट          मारपीट से घायल युवक का कराया जा रहा ईलाज   खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अगस्त, 2021 ) । खगड़िया जिलान्तर्गत बेलदौर प्रखंड के युवक ने लगाया मारपीट करने का आरोप । बता दें कि बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 17 कदवा वासा गवास निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र विनय कुमार ने बेलदौर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि बीते शुक्रवार की रात्रि 05 बोरा मकई चोरों ने चोरी कर फरार हो गया। वही उसके बाद पड़ोसी गांव में जांच पड़ताल शुरू कर दिया। इसी जांच पड़ताल के दौरान बीते शनिवार को करीब 10 बजे प्राथमिक विद्यालय डोमन साह वासा जा रहे थे, तो रास्ते में बिंदोली बाजार यानी बाबा काशी स्थान से करीब 500 मीटर उत्तर सड़क पर बच्चा लोग साइकिल पर बोरा लेकर जा रहा था। बच्चे के पिता का नाम हीरालाल सिंह बताया जा रहा है। उक्त बच्चा से पूछताछ किया गया तो  उन्होंने कहा कि हम मजदूरी क