Posts

नगर परिषद् प्रशासन की कुव्यवस्था का शिकार हो रहे शहर वासी 500 सौ से उपर वीआईपी घरों में घूसा नाले व बरसात का गंदा पानी

Image
नगर परिषद् प्रशासन की कुव्यवस्था का शिकार हो रहे शहर वासी 500 सौ से उपर वीआईपी घरों में घूसा नाले व बरसात का गंदा पानी नाला की गंदगी साफ नहीं होने के कारण वर्षा का पानी घरों में किया प्रवेश  मुहल्ले वासियों ने नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी से जब बात की तो उन्होंने एक टूक में जबाव दिया अभी हम कुछ नहीं करते लगाया आरोप आक्रोशित मुहल्ले वासी जिलाधिकारी आवास पहुंचा तो गार्ड ने डांट डपटकर लोगों को वहां से किया रुख्सत अनुमंडल पदाधिकारी आवास पर आक्रोशित मुहल्लेवासियों ने गुहार लगायी तो उन्होंने कार्यालय पर लिखित शिकायत  बी०एड० कॉलेज के पीछे सड़क मार्ग में घूटने भर पानी में चल रहा टाटा सफारी व स्कॉर्पियो, दो पहिए वाहन जनक्रान्ति विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई, 2020 ) । बिहार राज्य की समस्तीपुर जिले में नगर परिषद के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत B.Ed ट्रेनिंग कॉलेज के आसपास 500 बीआईपी घरों में घुस आए नाला व वर्षा का पानी ! इस बात की जानकारी जब मुहल्लेवासियों ने पानी की निकासी के लिए नगर परिषद का

बहेरी प्रखंड के सुसारी तुर्की पंचायत में कमला बांध टूटने से दर्जनों गांव हुए जलमग्न

Image
बहेरी प्रखंड के सुसारी तुर्की पंचायत में कमला बांध टूटने से दर्जनों गांव हुए जलमग्न दरभंगा जनक्रान्ति ब्यूरो चंदन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट   बाढ़ की पानी से निकालने का प्रयास करते एक दूसरे को ग्रामीण दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई, 2020 ) । बहेरी प्रखंड के सुसारी तुर्की पंचायत में कमला बांध टूटने से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं । ग्रामीण के काफी कोशिशों के बावजूद यह बांध टूट गया ।ग्रामीणों ने  बताया कि यहां अभी तक प्रशासन के कोई भी अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य के लिए नहीं आए हैं । इस बांध के टूटने से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए । बाढ़ के पानी से सुसारी , बिठौली,  नंदा पट्टी , महुली , शंकर लोहार आदि गांव प्रभावित हुए हैं । वहीं  ग्रामीणों रामबाबू झा कहते हैं कि लगभग हर साल हम लोगों को बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से जूझना पड़ता है । वहींं  मुरारी कुमार कहते हैं कि जब से पानी चढ़ता है । हम लोग दिन-रात बांध पर ही डेरा डाले रहते हैं । वही रोशन कुमार झा कहते हैं कि हर समय चिंता बना रहता है कि कब बांध टूट जाएगा और हुआ भी ऐसा ही है । ग्रामीण दीपक कुमा

शिलापट्ट से वर्तमान मुखिया का नाम नदारद मुखिया नहीं रहनेवाला व्यक्ति के नाम के आगे पूर्व मुखिया लिखा गया ग्रामीण जता रहें हैं विरोध

Image
शिलापट्ट से वर्तमान मुखिया का नाम नदारद मुखिया नहीं रहनेवाला व्यक्ति के नाम के आगे पूर्व मुखिया लिखा गया ग्रामीण जता रहें हैं विरोध वर्तमान सोंगर पंचायत के  मुखिया धर्मेंद्र राम जी को महादलित होने के कारण पंचायत सरकार भवन मे शिलापट्ट लगाया गया लेकिन अध्यक्षता मे(सामान्य व्यक्ति) को पूर्व मुखिया का नाम लिखा गया।वर्तमान मुखिया का नाम नही लिखा गया। जनक्रान्ति कार्यालय संवाददाता रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिला के मोरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोंगर पंचायत में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन स्थानीय विधायक द्वारा किए जाने का शिलापट्ट लगाया गया।जिसमें अध्यक्षता में ऐसे व्यक्ति का नाम व पूर्व मुखिया दिया गया।जो संवैधानिक रुप से कभी पंचायत का मुखिया नहीं रहा। वर्तमान मुखिया धर्मेन्द्र राम हैं, जिसका नाम ही नहीं दिया गया।यह पंचायतवासियों व जनप्रतिनिधियों का अपमान है।दूसरी बात लिखा है मोरवा विधानसभा अंतर्गत पंचायत सरकार भवन सोंगर का निर्माण कार्य का उद्घाटन जबकि नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया है। पंचायत सरकार

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त प्रभावित पंचायत के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया स्थानीय विधायक राजकुमार राय

Image
हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त प्रभावित पंचायत के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया स्थानीय विधायक राजकुमार राय  बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का मोटरवोट से निरीक्षण करते स्थानीय विधायक  राहत एंव बचाव कार्यों में तेजी लाने का अंचलाधिकारी हसनपुर के साथ ही पीजीआरओ रोषड़ा को विधायक ने  दिया दिशा निर्देश समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले में आई बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहें लोगों की हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त प्रभावित पंचायत के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया स्थानीय विधायक राजकुमार राय । बताया जाता है कि बिथान प्रखण्ड के बाढ़ प्रभावित पंचायत के विभिन्न गांवों का भर्मण कर हसनपुर के  विधायक  राज कुमार राय लोगों का हालचाल लिये तथा सरकार द्वारा निर्धारित राहत सामग्री का समुचित वितरण करने हेतु अंचलाधिकारी एवं कर्मचारी एवं पीजीआरो रोसड़ा  एवं अंचल नाजिर को। आदेश निर्देश दिये । उन्होंने अधिकारियों से तत्काल पॉलिथीन सीट, नाव एवं शुद्ध पेयजल हेतु विस्थापितों के बीच चापाकल

🙏🌵🌹🕉️सुप्रभात् 🕉️🌹🌵🙏 🙏🌹🌵✍️आजका शुभ विचार 🙏🌵🌹✍️

Image
                          🙏🌵🌹🕉️सुप्रभात् 🕉️🌹🌵🙏                               🌹🌹ॐ नमों: नारााणाय् 🌹🌹 जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई, 2020 ) ।                 🙏🚩 श्री चित्रगुप्त भगवान की जय🚩🙏      🙏🌹🌵✍️आजका शुभ विचार 🙏🌵🌹✍️ जिम्मेदारियां भी खुब इम्तिहान लेती हैजो निभाता है उसी को परेशान करती है! ✍🏼अच्छे सभी होते है,बस पहचान बुरे वक्त में होती है!! ✍🏼 रिश्ता क्या है यह जानने से अच्छा अपनापन कितना है यह महसूस कीजिए ।                                       🙏🌸🕉️प्रातः नमन🕉️🌸🙏      आप सदा खुश रहें स्वस्थ रहें आपका दिन शुभ हो 👏  दिनांक 30 जुलाई 2020 ⛅ ⛅ विक्रम संवत - 2077  💥 जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं। 🌷 भूख नहीं लगती हो तो🌷 🍲 भूख नहीं लगती है मजबूत बनना है तो-आंवले का रस, अदरक का रस, पुदीने का रस और शक्कर मिलाकर पी लो, टानिक बनती है | स्वास्थ्य बढ़िया रहता है । 🌷 वैदिक रक्षा-सूत्र ( रक्षाबंधन)🌷          

05 करोड़ की सरकारी जमीन को पूर्व पत्रकार द्वारा हड़पने का प्रयास प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से करने की साजिश

Image
05 करोड़ की सरकारी जमीन को पूर्व पत्रकार द्वारा हड़पने का प्रयास प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से करने की साजिश जनक्रान्ति विधि संवाददाता अधिवक्ता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुलाई,2020 ) । 05 करोड़ की सरकारी जमीन को पूर्व पत्रकार द्वारा हड़पने का प्रयास प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से करने की साजिश ।  समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड के एरौत गांव में हाई स्कूल का जमीन कब्जा किया पूर्व पत्रकार रहे संजीव सिंह जो इस जमीन को अपना हक जताने लगे है जो कि ये जमीन उनके पूर्वज इस जमीन को स्कूल को दे चुके है, उसके बदले में स्कूल के तरफ से दोगुनी जमीन दूसरे जगह दिया गया है । उसके बाद अब फर्जी कागज बना कर और CO और थाना में मैनेज करके अब उस जमीन पर अपना हक बताना शुरू कर दिया है।इस मामले को लेकर स्कूल प्रशासन थाना ,सीओ,डीएम,सांसद, विधायक,जिला परिषद ,मुखिया सब जगह इसकी शिकायत किया है। पत्रकार का पावर दिखा कर सब को डरा रहे है और फर्जी कागज से पुलिश प्रशासन को दिखाकर ये जमीन कब्जा किया जा रहा है।इस मामले को लेकर गांव के कुछ नवयुवक

समस्तीपुर जिला में आपदा विभाग कि लापरवाही से कल्याणपुर प्रखंड के कई क्षेत्र में बांध की स्थिति नाजुक.. ?कभी भी टूट सकता है बांध..?

Image
समस्तीपुर जिला में आपदा विभाग  कि लापरवाही  से कल्याणपुर प्रखंड के कई क्षेत्र में बांध की स्थिति नाजुक.. ..? कभी भी टूट सकता है बांध..? जनक्रान्ति विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट  जिलाधिकारी समस्तीपुर शशांक शुभंकर ने भी कई दफे जाकर स्थिति का जायजा लिया और कई दिशा-निर्देश भी दिए । परंतु जिला अधिकारी का निर्देश कागजी पन्नों पर ही है । सूत्र की माने तो बांध पर कोई निशुल्क नाउ नहीं है और ना ही कोई मोटर बोट समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कुछ पंचायत इन दिनों पूर्णरूपेण बाढ़  ग्रसित है । जिलाधिकारी समस्तीपुर शशांक शुभंकर ने भी कई दफे जाकर स्थिति का जायजा लिया और कई दिशा-निर्देश भी दिए । परंतु जिला अधिकारी का निर्देश कागजी पन्नों पर ही है । सूत्र की माने तो बांध पर कोई निशुल्क नाव नहीं है और ना ही कोई मोटर बोट । जब संवाददाता ने नाव के बारे में पता लगाया कि सरकारी नाव कहां और किस घाट से चल रहा है तो पता चला की सरकारी नाव किसी के आम के गाछी में आम चुनबा  रहा है और मोटर बोट जिलाधिकारी प्रख