Posts

Showing posts from April, 2020

ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस ने बलिया से आए चार लोगों को धर दबोचा

Image
ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस ने बलिया से आए चार लोगों को धर दबोचा बलिया से आए लोगों की सूचना प्रशासन को देने के बाद गांव में तनाव का माहौल- अर्जुन सहनी                                          क्वारेंटाईन के लिए जाते हुऐ चारो नवयुवक सुर्दशन कुमार की रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मई,20 ) । जिला अंतर्गत उजियापुर प्रखंड के रामचन्द्रपुर अंधैल पंचायत स्थित चन्दौली सहनी टोल वार्ड नौ में बलिया से आए 04, लोगों की सूचना मिलते ही उजियापुर थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ पहुंच कर बलिया से आए महादेव कुमार, अरविंद कुमार, दीपक कुमार व हरदेव कुमार को धर दबोचा और तुरंत उक्त लोगों को सदर अस्पताल जांच के लिए भेज दिया गया।  सदर अस्पताल के ACMO,ने बताया कि सभी लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है। बाहर से आए सभी लोगों की जाँच की जा रही है। सभी लोगो का जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। लेकिन सोचने की बात ये भी है कि आख़िर बलिया,  सिवान बॉर्डर सील होने के बावजूद कैसे पहुंची। ये बात कही न कहीं प्रशासन के उपर भी सवाल खड़ी कर र

लॉकडाउन को लेकर देशभर में फंसे लोगों को ''हमारा लक्ष्य समाजसेवा"ग्रुप सदस्यों के द्वारा राहत सामग्री और राशन जानकारी पर उपलब्ध करवाया जा रहा है : आकाश कुमार सिंह

Image
लॉकडाउन को लेकर  देशभर में फंसे लोगों को  ''हमारा लक्ष्य समाजसेवा"ग्रुप सदस्यों के द्वारा राहत सामग्री और राशन जानकारी पर उपलब्ध करवाया जा रहा है : आकाश कुमार सिंह                    रोहित कुमार विडियों कॉलिंग द्वारा वार्तालाप करते   हुऐ ग्रुप के सदस्य ने लॉक डाउन के कारण दिल्ली में फंसे हिसुआ निवासी की दूरभाष से हाल समाचार लिया समाजसेवी आकाश कुमार सिंह  जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन टीम  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मई,20 ) । कोरोना वायरस की महामारी को लेकर विगत् 22 मार्च से लागू लॉकडाउन की कहर से देश के निवासी आर्थिक परेशानी को झेलते हुऐ किसी प्रकार गुजर बसर कर रहें है । इसको लेकर लॉकडाउन के दिन से ही कई सामाजिक संगठनों के साथ साथ युवाओं द्वारा ग्रुप बनाकर राहत वितरण किया जा रहा है । इसी क्रम में नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड के दोना निवासी रोहित कुमार जो कि दिल्ली में रहकर कंपनी में काम करते है और गांव पर माता पिता भाई है । जिनकी जिम्मेंदारी भी रोहित को ही है । लॉक डाउन के कारण रोहित दिल्ली में ही फंस गए है और काम बंद होने के कारण

*श्री चित्रगुप्त शोध चिंतन* अनादि, अनंत, अजन्मा, अमरणा, अवर्णनीय , सत्चितानंद घन , आनंद कंद ,न्याय ब्रम्ह है भगवान श्री चित्रगुप्त

Image
श्री चित्रगुप्त शोध चिंतन अनादि, अनंत, अजन्मा, अमरणा, अवर्णनीय , सत्चितानंद घन , आनंद कंद ,न्याय ब्रम्ह है भगवान श्री चित्रगुप्त चित्रगुप्त प्राकट्योत्सव की अनंतानंत मङ्गलमय बधाई   गंगा सप्तमी , धर्मराज दशमी , चैत्र पूर्णिमा , कार्तिक द्वितीया आदरणीय मुझे तो यह चारों ही तिथियां सही लगती है मैं एक भी तिथि के विषय में यह स्वीकारोक्ति नहीं करता कि इस दिन यह दिव्य पर्व नहीं होगा क्योंकि इन सब दिवस पर जयंतियां को मनाने अलग अलग महत्व है  सबसे पहले भगवान श्री चित्रगुप्त के बारे में जानना होगा तब तो पता चलेगा के प्रकट उत्सव किनका होता है भगवान श्री चित्रगुप्त को कोई जानता नहीं , समझता नहीं , जानना चाहता नही और उनके विषय में पुस्तके लिखे जा रहा है वैदिक वांग्मय में प्रवेश किये बिना परब्रम्ह सत्ता भगवान श्री चित्रगुप्त को जान पाना संभव नही है  । जयंतियां , प्राकट्योत्सव महोत्सव अवतारों, ऋषियों , देवताओ को होती है परब्रम्ह सत्ताओ की नही आपने कभी सुना है परब्रम्ह सत्ता भगवान नारायण , सदाशिव , ब्रम्हाजी , माँ आद्य शक्ति  की कोई जयंती या प्रकटोत्सव पर्व होता है, नही क्योकि ये आदि है।

अन्नानगर के एक कंपनी के मजदूरों की गुहार सुनकर इंजीनियर से बात कर समाजसेवी उजैन्त ने दिलायी राहत

Image
अन्नानगर के एक कंपनी के मजदूरों की गुहार सुनकर इंजीनियर से बात कर  समाजसेवी उजैन्त ने दिलायी राहत  कंपनी के इंजीनियर के व्हाट्सएप पर तमिल लैंग्वेज में सारे परिस्थितियों से अवगत कराते हुए उसे अनुभव कराया की अगर आप इस विकट परिस्थिति में मानवता से हटकर काम करेंगे तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है : उजैन्त कुमार  नवजोत बिल्डर्स कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूर का काम करता हूंँ और हमारे कंपनी के जो ठेकेदार हैं वह हमें आधी-अधूरी मेहनताना देकर रखते आए हैं और अभी इस विकट परिस्थिति में ना ही सही से राशन-पानी और ना ही सही से हमारी सैलरी दे रहे हैं - पैसे माँगने पर कहते हैं कि अगर हिसाब माँगा तो बिल्डिंग से बाहर कर देंगे: मजदूर  जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन टीम  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल,20 ) ।  पुलिस पब्लिक सेल, नेशनल ह्यूमस राइट्स एण्ड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट, पटना, बिहार के जिलाध्यक्ष उजैन्त कुमार के द्वारा लॉकडाउन में बाहर फंसे हुऐ लोगों की जानकारी मिलने पर तत्परता दिखाते हुऐ बिहार पटना से ही दूरभाष द्वारा कम्पनी के साथ साथ र

जेहन में उठता है जब भी कोई सबाल , सच कहूं तब आता है तेरा ही ख्याल

Image
जेहन में उठता है जब भी कोई सबाल , सच कहूं तब आता है तेरा ही ख्याल                                                      प्रमोद कुमार सिन्हा                                                      बेगूसराय, बिहार बेगूसराय/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मई,20 )। जेहन में उठता है जब भी कोई सवाल ,  सच कहूं तब आता है तेरा ही ख्याल । हाजिर जवाबी थी निर्णय होता सटीक  लाई लपेट कोई नहीं बैठता था फ़ीट ,  हाजिर जवाबी........  अब भी सबाल का हल तुमसे मिलता  जब गहन चिंतन दिल से तुम्हारा होता  हर सबाल का जवाब तो तुम ही थी ,  निगाहों उतरे सबाल का हल तुम ही थी  हर सबाल का.....  हंसी ऐसी थी जैसे फूलों की पंखुरियाँ.  साहस ऐसी की जैसे गरजती बिजुरियाँ  मिलनसार जैसे दरवाजे पर रुक जाते  दुआ सलाम प्रणाम कर सब झुक जाते  मिलनसार जैसे.........  हर एक सभी तुम्हारे प्रेम के कायल थे  दौड़ पड़े मौत सुनकर कलेजे घायल थे  बिना कहे अपने -अपने कर्म में व्यस्त  होश में रहा ना मैं भीतर से था पस्त ,  बिना कहे अपने......  क्षण में लगा अब सपना ही टूट गया  बिडंबना थी जो

पूंजीवादी सरकार ने अर्थव्यवस्था का किया राम-नाम-सत्य : आलोक मेहता

Image
पूंजीवादी सरकार ने अर्थव्यवस्था का किया राम-नाम-सत्य : आलोक मेहता                                   विधायक आलोक मेहता             50 उद्योगपतियों के 68 हजार करोड़ का राइट ऑफ किये जाने पर सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा की सरकार ने अर्थव्यवस्था का राम नाम सत्य कर दिया है।   आर० के० राय की रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति   हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मई, 20 ) । राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने मेहुल चौकसी समेत तमाम 50 उद्योगपतियों के 68 हजार करोड़ का राइट ऑफ किये जाने पर सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा की सरकार ने अर्थव्यवस्था का राम नाम सत्य कर दिया है। RBI ने मेहुल चौकसी के 5400 करोड़ माफ कर दिए, तो बाबा रामदेव ने भी अपने हजारों करोड रुपये माफ करा के सलवार पहनने की कीमत ले ली....। अब कहां गए वह लोग  जिन्हें JNU की कम फीस से दिक्कत थी ? जिनका कभी पेन कार्ड नही बना था वो भी चिल्लाते थे, टैक्स_पेयर का पैसा.... भूख से बिलबिलाते लोग, PPE किट के लिए चिल्लाते डॉक्टर, आत्महत्या करता किसान नही दिखाई दे रहा न ? लेकिन JNU के कूडेदान मे 3000 कंडो

पत्रकारिता का बदला दौर, अब बेब क्रान्ति व सोशल मीडिया बना पत्रकारों की अभिव्यक्ति का असली हथियार सरकार जल्दी ही लागू करने वाली है न्यूज पोर्टल हेतु नियमावली । न्यूज पोर्टल य यू ट्यूब चैनल चलाने वाले पत्रकार भी असली पत्रकार होते है ।

Image
पत्रकारिता का बदला दौर, अब बेब क्रान्ति व सोशल मीडिया बना पत्रकारों की अभिव्यक्ति का असली हथियार  सरकार जल्दी ही लागू करने वाली है न्यूज पोर्टल हेतु नियमावली । न्यूज पोर्टल य यू ट्यूब चैनल चलाने वाले पत्रकार भी असली पत्रकार होते है । आजादी के बाद सन 1966 में भारतीय प्रेस परिषद् कि स्थापना हुई जिसका उद्देश्य भारत में प्रैस के मानकों को बनाए रखने और सुधार की स्वतंत्रता का संरक्षण है, न्यूज़ पोर्टल / यू ट्यूब चैनल के पत्रकार को तथाकथित फर्जी कहने वाले लोग एक बार जरा ध्यान दे आज के इस तकनीकी युग में हर क्षेत्र में क्रांति आयी, जिसमे पत्रकारिता भी शामिल है पत्रकारों को अपने विचारों व अभिव्यक्ति को व्यक्त करने के लिए एक नया क्रन्तिकारी मंच मिला जिसे आज हम “न्यूज पोर्टल” के नाम से जानते है । प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष रहे जस्टिस काटजू ने कहा था कि भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारिता कि गरिमा को भूल बैठी है उसे जन सरोकार से कोई मतलब नहीं बल्कि वो कॉरपोरेट और सरकारी प्रचारक कि तरह काम कर रहा है ।  लेकिन जहाँ एक ओर न्यूज पोर्टल से पत्रकारिता में एक नई क्रांति आ रही है

वारिसनगर प्रखंड के गोहि पंचायत के मुखिया राजेश सहनी ,और पंचायत की जनता ने किया पंचायत सचिव के खिलाफ एक दिवसीय भूख हड़ताल.. ?

Image
वारिसनगर प्रखंड के गोहि पंचायत के मुखिया राजेश सहनी ,और पंचायत की जनता ने किया पंचायत सचिव के खिलाफ एक दिवसीय भूख हड़ताल.. ? वारिसनगर प्रखंड के गोहि पंचायत के मुखिया राजेश सहनी ,और पंचायत की जनता ने किया पंचायत सचिव के खिलाफ एक दिवसीय भूख हड़ताल.. ? गोही पंचायत की जनता ने विभिन्न मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास किया जिसने पहला मांग है ? 2018 में आवेदन किए गए गरीब मजदूरों का राशन कार्ड बने ?साथ में जो लोग किसी कारण बस अपना आवेदन नहीं कर सके वैसे लोगों का भी राशन कार्ड बना कर राहत मिलना चाहिए दो ₹2000 लेकर अमीर लोगों का राशन बनवाया जा रहा है जिसका उदाहरण गोही पंचायत सचिव जगदीश पासवान है ? विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी, अधिवक्ता की रिपोर्ट   समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल,20 ) । जिले के वारिसनगर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को गोही पंचायत सरकार भवन पर मुखिया राजेश कुमार सहनी और गोही पंचायत की जनता ने विभिन्न मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास किया जिसने पहला मांग है ? 2018 में आवेदन किए गए गरीब मजदूरों का राशन कार्ड बने ?साथ में जो लोग किसी क

बिहार के बाहर फंसे बिहारियों के लिए बिहार सरकार ने नियुक्ति किये नोडल अधिकारी

Image
बिहार के बाहर फंसे बिहारियों के लिए बिहार सरकार ने नियुक्ति किये नोडल अधिकारी  अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट  पटना, बिहार ( म हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 अप्रैल,20 ) । बिहार के बाहर फंसे लोगों के लिए दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के लिए पलका सहनी और  शैलेंद्र कुमार, जम्मू कश्मीर लद्दाख मेंके लिए शैलेंद्र कुमार, पंजाब के लिए मानवजीत सिंह ढिल्लो, हरियाणा के लिए दिवेश सेहरा, राजस्थान के लिए प्रेम सिंह मीणा, गुजरात के लिए बी कार्तिकेय, उत्तराखंड के लिए विनोद सिंह गुंजियाल को नोडल अफसर के रूप में नियुक्त किया गया है । बिहार के बाहर फंसे लोगों के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए राम चंद्रटू डू, तमिलनाडु और पुंडुचेरी के लिए के सेंथिल कुमार, कर्नाटक के लिए प्रतिमा एस वर्मा, महाराष्ट्र और गोवा के लिए आदेश तितरमारे, केरला के लिए सफीना एन, उत्तर प्रदेश के लिए विनोद सिंह गुंजियाल और अनिमेष पराशर, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए मयंक बरवाड़ा, उड़ीसा के लिए अनिरुद्ध कुमार, झारखंड के लिए चंद्रशेखर , पश्चिम बंगाल के लिए आईपीएस अफसर किम को नोडल अफसर के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके आलावा असम, म

पटना में ताल ठोक कर संकटग्रस्त लोगों की सेवा में 24 घंटा लगा हुए है नीतीश कुमार के सिपाही छोटू सिंह

Image
पटना में ताल ठोक कर संकटग्रस्त लोगों की सेवा में 24 घंटा लगा हुए है नीतीश कुमार के सिपाही छोटू सिंह जदयू नेता अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने कोरोना संकट के बीच बिहार की राजधानी पटना के गरीब लोगों के बीच मदद वितरण जारी रखा है उनके तरफ तरफ से बिना किसी प्रचार प्रसार के लोगों को चावल दाल आटा तेल सब्जी और नगद रुपए  मदद स्वरूप दिए जा रहे हैं छोटू सिंह ने बताया कि संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद को प्रचार का माध्यम नहीं बनाया जा सकता है यह तो पीड़ित मानवता की सेवा है अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल,20 ) । राजधानी पटना में ताल ठोक कर संकटग्रस्त लोगों की सेवा में 24 घंटा लगा हुए है नीतीश कुमार के सिपाही छोटू सिंह. वे  विगत 35 दिनों से  जरूरतमंद लोगों को दे रहे है अनाज भोजन और आर्थिक सहायता.जदयू नेता अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने कोरोना संकट के बीच बिहार की राजधानी पटना के  गरीब लोगों के बीच मदद वितरण जारी रखा है उनके तरफ तरफ से बिना किसी प्रचार प्रसार के लोगों को चावल दाल आटा तेल सब्जी और नगद रुपए 

अन्नानगर के एक कंपनी के मजदूरों की गुहार सुनकर इंजीनियर से बात कर समाजसेवी उजैन्त ने दिलायी राहत

Image
अन्नानगर के एक कंपनी के मजदूरों की गुहार सुनकर इंजीनियर से बात कर समाजसेवी उजैन्त ने दिलायी राहत                                  लॉकडाउन के कहर से बेहाल मजदूर कंपनी के इंजीनियर के व्हाट्सएप पर तमिल लैंग्वेज में सारे परिस्थितियों से अवगत कराते हुए उसे अनुभव कराया की अगर आप इस विकट परिस्थिति में मानवता से हटकर काम करेंगे तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है : उजैन्त कुमार  नवजोत बिल्डर्स कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूर का काम करता हूंँ और हमारे कंपनी के जो ठेकेदार हैं वह हमें आधी-अधूरी मेहनताना देकर रखते आए हैं और अभी इस विकट परिस्थिति में ना ही सही से राशन-पानी और ना ही सही से हमारी सैलरी दे रहे हैं - पैसे माँगने पर कहते हैं कि अगर हिसाब माँगा तो बिल्डिंग से बाहर कर देंगे: मजदूर  मिथिला हिन्दी न्यूज टीम  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल,20 ) । पुलिस पब्लिक सेल, नेशनल ह्यूमस राइट्स एण्ड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट, पटना, बिहार के जिलाध्यक्ष उजैन्त कुमार के द्वारा लॉकडाउन में बाहर फंसे हुऐ लोगों की जानकारी मिलने पर तत्परता दिखाते हुऐ बिहार पटना से ह

हाय!हाय!ये मजबूरी, प्रवीण प्रसाद सिंह "वत्स" समस्तीपुर, बिहार

Image
हाय!हाय!ये मजबूरी,                                               प्रवीण प्रसाद सिंह "वत्स"                                     समस्तीपुर, बिहार   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल, 20 ) । हाय!हाय!ये मजबूरी, छूट की क्यूँ थी जरूरी? मेहुल,नीरव, माल्या जी को, लूट मे छूट क्यों जरूरी ?-2हाय हाय रे मजबूरी-3 कितने सावन बीत गए, कितने सावन आए-2 रंग रसिया, मन भावन कुर्सी, लूट मे छूट दिलाए,-2 मेहनत कश का पेट काटकर, खुद का भत्ता बढाये,-2 शिक्षा-शिक्षक गौण हो रहे, काल के गाल मे मौन हो रहे! लेता नहीं सुधि चौकीदार, क्या मन मे है ठानी। हाय!कैसी है मजबूरी? हाय !हाय! रे मजबूरी, क्यों लूट की छूट जरूरी ..??  प्रवीण वत्स द्दारा स्वरचित समस्या मूलक गीत शीर्षक हाय!हाय!ये मजबूरी प्रकाशित किया जाय।माननीय राजेश कुमार वर्मा जी को प्रकाशित करने हेतु संप्रेषित।  समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।  Published by Rajesh kumar verma

अगर महावीर मंदिर पटना की पहचान है, तो नैवेद्यम महावीर मंदिर की। घी, बेसन, केसर और मेवे से बने प्रसाद 'नैवेद्यम' का स्वाद जिसने एक बार लिया, उसे वह ताउम्र याद रखता है। नैवेद्यम और महावीर मदिर का साथ 25 साल का हो चुका है।

Image
अगर महावीर मंदिर पटना की पहचान है, तो नैवेद्यम महावीर मंदिर की। घी, बेसन, केसर और मेवे से बने प्रसाद 'नैवेद्यम' का स्वाद जिसने एक बार लिया, उसे वह ताउम्र याद रखता है। नैवेद्यम और महावीर मदिर का साथ 25 साल का हो चुका है। @ report of Anup narayan singh ऐसे बनता है आपका नैवेद्यम   पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल,20 ) । सबसे पहले शुद्ध बेसन से बुंदिया तैयार की जाती है। इसके बाद चीनी की चासनी में डालकर उसे मिलाया जाता है। मिलाने के क्रम में ही बुंदिया के साथ-साथ काजू, किशमिश, इलाइची और केसर मिलाया जाता है। चासनी में बुंदिया का मिश्रण लगभग दो घटे तक होता है। इसके बाद मिश्रण को लड्ड् बाधने वाले प्लेटफॉर्म पर रख दिया जाता है। यहा पर एक साथ 15 से 20 कारीगर खड़े होकर लड्डू बाधते हैं। यहा बैठकर लड्डू बनाने की परंपरा नहीं है। लड्डू बाधने के बाद उसे 250 ग्राम, 500 ग्राम और एक किलो के पैकेट में रखा जाता है। फिर उसे महावीर मदिर भेज दिया जाता है। #कर्नाटक की देसी गायों के घी से होता है निर्माण आचार्य किशोर कुणाल का कहना है कि शुरू में महावीर

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेरी कन्या मध्य विद्यालय को बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर 08 लोगों को किया गया सेंटर में कोरेंटाईन मरीजों की भर्ती हुई

Image
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेरी कन्या मध्य विद्यालय को बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर 08 लोगों को किया गया सेंटर में कोरेंटाईन मरीजों की भर्ती हुई चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल,20 ) । दरभंगा जिला के बहेरी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेरी कन्या मध्य विद्यालय को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया । जिसमें 08 मरीजों को रखा गया है जोकि बाहरी राज्य से आए हुए हैं । जिसको 04 दिन पहले जिला में रखा गया । उसके बाद जांच पड़ताल करके अपने ब्लॉक में भेज दिया गया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीडी महतो  के द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ । जिसमें पंचायत के 04 मरीज से और एक र्मोटगाह के मरीज और एक मरीज बनौल के है । और बडोली के  एक मरीज था । जिस में उपस्थित बहेरी प्रखंड के पदाधिकारी सीईओ विमल कुमार, बहेरी पूर्वी पंचायत के मुखिया अशोक पासवान एवं यहां के ग्रामीण लोग उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।  Published by Rajesh kumar verma

हिसुआ पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में छज्जे से अधेड़ महिला की झूलती हुई शव क़ो बरामद किया

Image
फांसी लगाकर अधेड़ महिला ने किया ख़ुदकुशी  हिसुआ पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में छज्जे से अधेड़ महिला की झूलती हुई शव क़ो बरामद किया है आलोक वर्मा की रिपोर्ट  हिसुआ/नवादा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल,20 ) ।(संसू ) लॉक डाउन के बावजूद जिले के हिसुआ में एक महिला ने शुक्रवार की अहले सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। हिसुआ पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में छज्जे से अधेड़ महिला की झूलती हुई शव क़ो बरामद किया है । मृतका हिसुआ नगर के राजगीर रोड निवासी सहदेव पंडित की पत्नी 56 वर्षीय अरुणा देवी है । पति सहदेव पंडित ने बताया कि उनकी पत्नी रात में रामायण देखने के बाद खाना खाकर सो गयी थी। सुबह उठने पर अगल-बगल के लोगो ने देखा कि कमरे के बाहर छज्जा में लगी झूले की रस्सी का फंदा बनाकर लटकी हुई है। स्थानीय लोगों का हल्ला और शोरगुल सुनकर परिजनों ने देखा कि छज्जा में  लटकी हुई है।  परिजनों एवं आप पास के लोगों ने बताया मृतका शारीरिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी । किसी प्रकार लड़ाई -झगडा का कोई बात भी नहीं है । पुलिस ने शव क़ो बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल

असुरक्षित हैं कोरोना वैरियर्स , सफाईकर्मियों क़ो नहीं दिए गए सुरक्षा के सामान

Image
असुरक्षित हैं कोरोना वैरियर्स , सफाईकर्मियों क़ो नहीं दिए गए सुरक्षा के सामान  हिसुआ नगर पंचायत के कार्यरत सफाईकर्मी इस कोरोना वैश्विक महामारी में भी बिना मास्क , दस्ताने एवं जूते के कर रहे हैं नगर की सफाई  सुनील कुमार/आलोक वर्मा की रिपोर्ट  नवादा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल,20 ) । कोरोना की इस वैश्विक महामारी में कोरोना वैरियर्स सफाईकर्मी के स्वास्थ सुरक्षा का क़ोई व्यवस्था विभागीय स्तर पर नहीं किया गया है , जिस कारण वे लोग अपने और अपने परिजनों के जान हथेली पर लेकर अपने कार्य में लगे हुए हैं ।  जी हां ! हम बात जिले के हिसुआ  नगर पंचायत में सफाई कार्य में जूते सफाईकर्मी की कर रहे हैं । जो सुबह से शाम तक नगर क्षेत्रों की साफ -सफाई में लगे रहते हैं । कोरोना वायरस की जंग में सड़क पर उतरे इन सफाईकर्मियों क़ो विभागीय स्तर पर कोई सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं कराया गया है । गौरतलब हो कि हिसुआ से सटे एक गांव में विगत दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद तीन किलोमीटर की परिधि में पुरा हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र क़ो प्रशासन  द्वारा सील कर दिया है । सुरक्षा

माध्यमिक पात्रता परीक्षा (STET) रिजल्ट हेतु ट्विटर अभियान को एक लाख लोगों का समर्थन

माध्यमिक पात्रता परीक्षा (STET) रिजल्ट हेतु ट्विटर अभियान को एक लाख लोगों का समर्थन बिहार सरकार द्वारा हाई स्कूलों में रिटायर शिक्षकों की नियुक्ति के खबरों की भनक लगते ही बिहार के STET अभ्यर्थियों का आक्रोश सरकार के विरुद्ध फूट पड़ा  राज्य सरकार निर्धारित सीटों के विरुद्ध माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन कर चुकी है तो ऐसे में शीघ्र रिजल्ट प्रकाशन करके शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को शुरू करें। बीएड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के संयोजक सुधीर कुमार सिंह ने सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि सरकार बिहार में वर्षों से शिक्षक भर्ती के नाम पर योग्य युवाओं के साथ छल करते आ रही है। जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन टीम   पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल,20 ) । बिहार सरकार द्वारा हाई स्कूलों में रिटायर शिक्षकों की नियुक्ति के खबरों की भनक लगते ही बिहार के STET अभ्यर्थियों का आक्रोश सरकार के विरुद्ध फूट पड़ा । लॉक डाउन की स्थिति में अभ्यर्थी सड़क पर तो उतर नहीं सकते थे ऐसे में उन्होंने ट्विटर पर इसका जोरदार विरोध किया। अभ्यर्थी की यह मांग थी कि जब राज्य सरका

क्वारंटीन सेंटर बनाने में स्थानीय नागरिकों को नजरअंदाज नहीं करे प्रशासन- सुरेंद्र

Image
क्वारंटीन सेंटर बनाने में स्थानीय नागरिकों को नजरअंदाज नहीं करे प्रशासन- सुरेंद्र आदर्शनगर स्थित जगदीश हास्पिटल स्थित नवउद्धाटित क्वारंटीन सेंटर में हंगामा करते नागरिक राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 30 अप्रैल, 20 ) । क्वारेंटाईन सेंटर बनाने को लेकर शहर के आदर्शनगर में गत रात्री हुए जनाक्रोश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि प्रशासन को इसमें जनसहयोग लेना चाहिए। आदर्शनगर में निजी जगदीश अस्पताल को क्वारेंटाईन सेंटर बनाने से पहले प्रशासन अगर जनसहयोग लिया होता तो जनाक्रोश से बचा जा सकता था।   माले नेता सुरेंद्र ने प्रशासन से मांग किया है कि मुहल्ला एवं सधन आबादी से दूर स्थित सरकारी विद्यालय या अन्यत्र क्वारेंटाईन सेंटर बनाना चाहिए साथ ही इसके प्रति लोगों में फैले भय को भी दूर किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर जनता पूरी तरह से सरकार एवं प्रशासन द्वारा लागू निर्देश के साथ है. ऐसी स्थिति में स्थानीय नागरिक की उपेक्षा से जनाक्रोश बढ़ेगा । उन्होंन

कोरोना संदिग्धों की घर घर सर्वे का ट्रेनिगं देते एम ओ आई सी

Image
कोरोना संदिग्धों की घर घर सर्वे का ट्रेनिगं देते एम ओ आई सी                                        प्रशिक्षण देते हुऐ एम ओ आई सी  शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट  वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल,20 ) ।कोरोना मरीज खोजने वास्ते, बिहार सरकार के निर्देश पर 01 मई 2020 से पोलियो अभियान के तर्ज पर घर घर सर्वे किया जाएगा । जिसकी ट्रेंनिंग पी एच सी में एम ओ आई सी रामचन्द्र महतो ने दी । मौके पर डबलू एच ओ के संतोष कुमार झा, बीएचएम रंजीत कुमार, बीएमसी संजय कुमार, बीसीएम आरती कुमारी एबं आशा फेसिलेटर बबिता कुमारी, मंजू कुमारी, रिमी कुमारी, सुनीता कुमारी, एबं प्रवेक्षक ने ट्रेनिंग लिए । समस्तीपुर कार्यालय से शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

प्रो० राजेश सिंह को मिला कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार

Image
प्रो० राजेश सिंह को मिला कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार                                              प्रो० राजेश सिंह कार्यालय संवाददाता दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल,20 ) । पूर्णियां विश्वविद्यालय पूर्णियां‌ के कुलपति प्रो० राजेश सिंह को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार मिला है।  राजभवन सचिवालय द्वारा निर्गत अधिसूचना के अनुसार प्रो सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार 2 मई 2020 से ग्रहण करेंगे ।ज्ञात हो कि राजभवन द्वारा इससे पूर्व इन्हें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार भी सौंपा गया था। पूर्व में इन्हें बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर का भी कुलपति का प्रभार मिला था। अपनी विद्वत्ता एवं प्रशासनिक दक्षता के कारण इन्होंने पूर्णिया विश्वविद्यालय में अपने दो वर्षों के कार्यकाल में कई उपलब्धियां हासिल की है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में  23 मार्च 2020 को पदभार ग्रहण करने के बाद लॉक डाउन की परिस्थिति में विश्वविद्यालय में छात्र हित में शिक