Posts

Showing posts from July, 2020

खबर का असर....... आरोपी पत्रकार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाचार को बताया भ्रामक एंव दुष्प्रचार 05 करोड़ की सरकारी जमीन को पूर्व पत्रकार द्वारा हड़पने का प्रयास प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से करने की साजिश

Image
खबर का असर.......  आरोपी पत्रकार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाचार को बताया भ्रामक एंव दुष्प्रचार  05 करोड़ की सरकारी जमीन को पूर्व पत्रकार द्वारा हड़पने का प्रयास प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से करने की साजिश  नाला निर्माण की आड़ में असामाजिक तत्वों द्वारा मकान क्षतिग्रस्त करने की साजिश एसडीओ को दिया आवेदन गुमराह कर गांव में तनाव पैदा कर रहे है दो युवक चारों खेसरा पर संबंधित व्यक्ति का वर्षो से है कब्जा, कभी नहीं रहा स्कूल के कब्जे में तथाकथित विवादित जमीन  Jankranti office Report  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुलाई,2020 ) । 05 करोड़ की सरकारी जमीन को पूर्व पत्रकार द्वारा हड़पने का प्रयास प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से करने की साजिश । नाला निर्माण की आड़ में असामाजिक तत्वों द्वारा मकान क्षतिग्रस्त करने की साजिश एसडीओ को दिया आवेदन शीर्षक से विगत 29 जुलाई ,2020 को जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन व अन्य बेव पोर्टल में प्रकाशित शीर्षक पर भू-अतिक्रमण के आरोपी पत्रकार संजीव कुमार सिंह से इस संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया

🙏🌹🕉️ सुप्रभात्🕉️🌹🙏

Image
                                 🙏🌹🕉️ सुप्रभात्🕉️🌹🙏                            🕉️🙏 ऊं शनिदेवाय् नमः🕉️🙏 जनक्रान्ति कार्यालय  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अगस्त, 2020 ) ।           👉🌹🐍🌵आजका शुभ विचार 🌵🐍🌹🙏        🙏🌷🍃 आपका दिन शुभ हो 🌷🍃🙏 दिनांक  - - ०१ अगस्त २०२० दिन  - - शनिवार  तिथि  - - त्रयोदशी  नक्षत्र  - - मूल  पक्ष  - - शुक्ल  माह  - - श्रावण  ऋतु  - - वर्षा  सूर्य  - - दक्षिणायण  सृष्टि संवत्  - - १,९६,०८,५३,१२१ कलयुगाब्द  - - ५१२१ विक्रम संवत्  - - २०७७ शक संवत्  - - १९४२ दयानंदाब्द - - १९६                            🥀🌾🥀🌾🥀🌾🥀🌾🥀🌾🥀                          🔥ओ३म का अर्थ पञ्चमहायज्ञविधि से🔥 👉🕉️जो अकार , उकार और मकार के योग से ओम् यह अक्षर सिद्ध है ,सो यह परमेश्वर के सब नामों में उत्तम् नाम है , जिसमें सब नामों के अर्थ आ जाते हैं । जैसे  पिता  पुत्र का प्रेम सम्बन्ध है , वैसे ही ओंकार के साथ परमात्मा का सम्बन्ध है ।    इस एक नाम से ईश्वर के सब नामों का बोध होता है । 🌷जैसे अकार से। १. विराट – जो वि

रॉयल पैथ लैब के निदेशक मो० सलामत हुसैन ने ईदुल अजहा पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील करते हुऐ दिया हार्दिक शुभकामनाएं

Image
रॉयल पैथ लैब के निदेशक मो० सलामत हुसैन ने ईदुल अजहा पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील करते हुऐ दिया हार्दिक शुभकामनाएं ईदुल अजहा बलिदान, त्याग, सत्य सद्वभाव, अमन, की निशानी है ।आप लोग ईदुल अजहा की नमाज अपने अपने घर में पढ़े और  ईदुल अजहा की खुशियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाए और खुशी में दूसरों गरीब एवं असहाय लोगों को भी शामिल करे  : मो० सलामत हुसैन जनक्रान्ति कार्यालय समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई, 2020 ) । रॉयल पैथ लैब के निदेशक मो० सलामत हुसैन ने ईदुल अजहा पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील करते हुऐ दिया हार्दिक शुभकामनाएं । ईदुल अजहा के पावन मौके पर रॉयल पैथ लैब के निदेशक मोहम्मद सलामत हुसैन ने समस्तीपुर जिले वासियों को ईदुल अजहा की शुभकमनाएं दी। उन्होंने कहा कि ईदुल अजहा बलिदान, त्याग, सत्य सद्वभाव, अमन, की निशानी है।   सभी लोग ईदुल अजहा की नमाज अपने अपने घर में पढ़े और  ईदुल अजहा की खुशियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाए और खुशी में दूसरों गरीब एवं असहाय लोगों को भी शामिल करे । सभी लोग दुआ करेंं कि क

सोनवर्षा कचहरी थाना परिसर मेंं थाना अध्यक्ष ज्ञानेंद्र अमरेंद्र कि अध्यक्षता मेंं किया गया बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

Image
सोनवर्षा कचहरी थाना परिसर मेंं थाना अध्यक्ष ज्ञानेंद्र अमरेंद्र कि अध्यक्षता मेंं किया गया बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक जानवरों की परंपरागत कुबार्नी देते समय जरूरी बातों का रखें ध्यान : थानाध्यक्ष सहरसा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई, 2020 ) । सहरसा जिला के सोनवर्षा कचहरी थाना परिसर मे थाना अध्यक्ष ज्ञानेंद्र अमरेंद्र कि अध्यक्षता मे किया गया  बकरीद पर्व को लेकर बैठक । धर्मगुरुओं ने बकरीद की मुबारकबाद देते हुए लोगों से कि अपील आसपास की मस्जिद या दूसरे किसी संगठन की सहायता लें ताकि आप पर उसमें अनावश्यक भीड़ भाड़ ना हो हाथों की सफाई रखे साबुन से हाथ धोएं दूरी बनाये रखें थानाध्यक्ष ने पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बकरीद के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया साथी कई लोगों ने पर्व के महत्व को समझा । शुक्रवार को शांति समिति की बैठक सोनबरसा कचहरी थाना परिसर में थाना अध्यक्ष ज्ञानेंद्र अमरेंद्र की अध्यक्षता में किया गया ।यह बैठक बकरीद पर्व को लेकर हुई बैठक में सभी जात धर्म के द्वारा पर्व मिलजुल कर मनाने पर चर्चा हुई साथ ही किसी तरह का असामाजिक तत्वों

बलरामपुर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भाकपा माले के विधायक दल के नेता कॉमरेड महबूब आलम ने शिलान्यास किया

Image
बलरामपुर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भाकपा माले के विधायक दल  के नेता कॉमरेड महबूब आलम ने  शिलान्यास किया  जनक्रान्ति कार्यालय                          शिलान्यास करते कॉ० महबूब आलम बारसोई/कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2020 ) । बारसोई बलरामपुर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भाकपा माले के विधायक दल  के नेता कॉमरेड महबूब आलम ने  शिलान्यास किया । सभा को संबोधित करते हुए कहां की बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में  संघर्ष के साथ विकास होगा उन्होंने कहा कि सामंती अपराधी दलाल पुलिस गठजोड़ को ध्वस्त करो उन्होंने कहा कि कुल 7 विभिन्न योजनाओं का  शिलान्यास किया गया है ! हम जनता का विश्वास टूटे नहीं देंगे ! जिस उम्मीद से जनता ने  विधायक दल का नेता बनाया है !  हम उस को बरकरार रखेंगे जानता  की सेवा  निस्वार्थ भावना से किया है चाहे वह ठेला वाला हो  टेंपो वाला हो  रिक्शावाला हो  चाहे फुटपाथ के दुकानदार हो किसान हो मजदूर हो रेलवे के भिंडर हमारी यह लड़ाई  गरीबों किसानों के हितों के लिए  जारी रहेगी !  अपराधियों के खिलाफ  अभियान  माले चलाएगी  हमने क्षेत्र में  छो

मौसम की मार..... ताजपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत कस्बेआहर, ताजपुर बाजार हॉस्पिटल चौक से नीम चौक तक सड़क के दोनों ओर नाला का निर्माण करना बहुत जरूरी है : रालोसपा जिला सचिव रंजीत कुमार

Image
मौसम की मार..... ताजपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत कस्बेआहर, ताजपुर बाजार हॉस्पिटल चौक से नीम चौक तक सड़क के दोनों ओर नाला का निर्माण करना बहुत जरूरी है : रालोसपा जिला सचिव रंजीत कुमार जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट                    ताजपुर बाजार बरसात की मौसम में बना झील  ताजपुर बाजार हॉस्पिटल चौक से नीम चौक तक सरक के दोनों ओर नाला का निर्माण कराया जाय : रंजीत कुमार समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत कस्बेआहर, ताजपुर बाजार हॉस्पिटल चौक से नीम चौक तक सड़क के दोनों ओर नाला का निर्माण करना बहुत जरूरी है । उपरोक्त वक्तव्य राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ताजपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत - कस्बेआहर, ताजपुर बाजार हॉस्पिटल चौक से नीम चौक तक सरक के दोनों ओर नाला का निर्माण करना बहुत जरूरी है। मगर स्थानीय मुखिया निला कुमारी पति-अखिलेश प्रसाद राय , स्थानीय प्रखंड प्रमुख शांती देवी पति - सुरेश राय जी, स्थानीय 135-

कोरोना इफेक्ट: झाड़ियों में गुम होता जा रहा बछवाड़ा जंक्शन

Image
कोरोना इफेक्ट: झाड़ियों में गुम होता जा रहा बछवाड़ा जंक्शन              बछबाड़ा जं० तीन क्षेत्र का हुआ झाड़ी में तब्दील बछबाड़ा संवाददाता राकेश यादव की रिपोर्ट  बछवाड़ा/बेगूसराय ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2020 ) । लॉकडाउन ने देश के हर हिस्से को प्रभावित किया है। न बाजारों में रौनक रही, न सड़कों पर पहले जैसा चहल पहल। रेलवे स्टेशन भी वीरान पड़े हैं, न आती जाती रेलगाड़ियों का शोर है और न ही यात्रियों की हलचल। ऐसा मंजर इससे पहले न देखा न सुना। बछवाड़ा से बरौनी, समस्तीपुर व हाजीपुर की ओर जाने वाले रेलमार्ग पर गाड़ियों का आवागमन ठप रहने के कारण वीरान पड़े स्टेशन फिलहाल ट्रेन से इंसानी रिश्ते के टूटने की कहानी बयां कर रहे हैं।  बछवाड़ा जंक्शन समस्तीपुर और हाजीपुर के रेलमार्गों को अलग करता है और यहां छोटी-बडी ट्रेनों का ठहराव होता रहा है, लेकिन लॉकडाउन के बाद से जैसे सब कुछ रुक गया है। बीते दिनों इस जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ के बीच गुलजार था,  वहीं आज उक्त जंक्शन उपजे जंगलों के कारण झाड़ियों में गुम होने के कगार पर है।  सरकारी अस्पताल में कार्यरत एएनएम शांति मिश्रा न

शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय से गुजरने वाली करेह नदी का जलस्तर खतरे के निशान से उपर बहने को लेकर तटबंध टूटने का खतरा बढ़ा,ग्रामीण हुऐ दहशत जदा

Image
शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय से गुजरने वाली करेह नदी का जलस्तर खतरे के निशान से उपर बहने को लेकर तटबंध टूटने का खतरा बढ़ा,ग्रामीण हुऐ दहशत जदा                  ग्रामीण जूटे तटबंध बचाओ अभियान में  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले के  नदी उफान पर हैं । वहीं करेह नदी के बाए भाग का जो बांध है , वह बर्याही से लेकर बेलहर शुलिस गेट तक का जो बांध है वह जर्जरता कि स्थिति बना हुआ है । वही बांध के दूसरे भाग जगह जगह पानी का रिसाव चल रहा है बांध से सटे गांव बोरज बेलहर लालपुर खरसाम मजरहिया व घीवाही इन सभी दर्जनों गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है । जर्जर बांध को देखकर लोगों ने अपना अपना जरूरी समान लेकर किसी सुरक्षित व ऊंचे स्थान पर जाने की तैयारी में लगे हैं वही प्रशासन व फ्लड विभाग के सभी पदाधिकारी एवं संवेदक के द्वारा और वहां के स्थानीय मजदूरों के द्वारा इस जर्जरता बांध के मरम्मत करने में दिन रात मेहनत करने में जूटे रहते हैं ।  समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पुनित मंडल की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankran

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इलाज की बिहार के अस्पतालों में कोई व्यवस्था नहीं : सुरेश कुमार अधिवक्ता

Image
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इलाज की बिहार के अस्पतालों में कोई व्यवस्था नहीं : सुरेश कुमार अधिवक्ता जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  लॉक डाऊन 16 अगस्त 2020 तक बढ़ा कर क्या पुरे बिहार को बेरोजगार बना देने के लिए मुहिम साजिश रची जा रही है..???  पटना, बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2020 ) । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इलाज की बिहार के अस्पतालों में कोई व्यवस्था नहीं । उपरोक्त ब्यान लोक सेवा दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता सुरेश कुमार अधिवक्ता ने आज प्रेस को दिया । उन्होंने संवोधित करते हुऐ कहां की बड़े अफसोस के साथ कहा कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए बिहार सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है, न हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है और न ही कोरोनटाईन सेन्टर में किसी प्रकार की सुलभ व्यवस्था उपलब्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार के अन्दर पहले से ही बेरोजगारो की लम्बी कतार लगी हुई है, सरकार के पास कोई काम नहीं है कोई फैक्ट्री नही,कोई कारखाना नहीं, लोग मजबूर होकर वापस बिहार के बाहर अपने काम पर लौटने को मजबूर हो रहे है,  ऐसी स्थिति में लॉक डाऊन 16 अगस्त 2020 त

" हिंदी साहित्य में प्रेमचंद जी का कद काफी ऊंचा है" : कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
" हिंदी साहित्य में प्रेमचंद जी का कद काफी ऊंचा है" : कवि विक्रम क्रांतिकारी    महान उपन्यासकार और कहानीकार मुंशी प्रेमचंद की   जयंती हर साल हम लोग 31 जुलाई को मनाते हैं  हिंदी  साहित्य में प्रेमचंद जी का कद काफी ऊंचा है और उनका लेखन कार्य एक ऐसी विरासत है जिसके बिना हिंदी के विकास को अधूरा ही माना जाएगा : कवि विक्रम क्रांतिकारी ( विक्रम चौरसिया - चिंतक/पत्रकार/आईएएस अध्येता /मेंटर - दिल्ली विश्वविद्यालय-  अध्येता  जनक्रांति कार्यालय  न ई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2020 ) ।  दोस्तों हिंदी  साहित्य में प्रेमचंद जी का कद काफी ऊंचा है और उनका लेखन कार्य एक ऐसी विरासत है जिसके बिना हिंदी के विकास को अधूरा ही माना जाएगा।।ये संवेदनशील लेखक के साथ ही सचेत नागरिक, कुशल वक्ता और बहुत ही सुलझे हुए संपादक भी थे।। दोस्तों मुंशी जी गरीबी से लड़ते हुए अपनी पढ़ाई मैट्रिक तक पहुंचाएं। बचपन में इनको गांव से दूर वाराणसी पढ़ने के लिए नंगे पांव जाना पड़ता था। इनको पढ़ने का बहुत शौक था, आगे चलकर वकील बनना चाहते थे लेकिन गरीबी ने बहुत परेशान किया

मोरवा प्रखंड के नव मनोनीत बीडीओ अजय कुमार दास ने किया पदभार ग्रहण, स्थानीय मुखिया एंव पंचायत के जनप्रतिनिधि इत्यादि ने किया पाग -माला-शॉल से सम्मानित

Image
मोरवा प्रखंड के नव मनोनीत बीडीओ अजय कुमार दास ने किया पदभार ग्रहण स्थानीय मुखिया एंव पंचायत के जनप्रतिनिधि इत्यादि ने किया पाग -माला-शॉल से सम्मानित जनक्रान्ति कार्यालय संवाददाता नवपदस्थापित वीडियो अजय कुमार दास ने पदभार ग्रहण करते हुऐ कहां की पूर्व विडियों द्वारा छोड़े गये अधूरे कार्य को सर्वप्रथम पूरा किया जाऐगा । मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 July,2020 ) ! मोरवा प्रखंड के नव मनोनीत बीडीओ अजय कुमार दास ने किया पदभार ग्रहण ! मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि नए वीडियो अजय कुमार दास ने पूर्व बीडीओ शिवशंकर राय से पदभार ग्रहण करते हुए अपने पूर्व के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विकास की खींची गई रेखा को और भी आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। निवर्तमान बीडीओ शिवशंकर राय ने अपने स्थानांतरण के अवसर पर आयोजित विदाई समारोह एवं नए बीडीओ के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।     नव पदस्थापित वीडियो पदभार ग्रहण समारोह  अपने कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों के अपार सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्होंने यह भी बातें कहीं कि जनप्रत

🌷अनमोल मोती🌷✍️ Gulshan kumar

Image
                                           🌷अनमोल मोती🌷                                                                     ✍️ Gulshan kumar Jankranti office Samastipur,Bihar ( Jankranti hindi news bulletin 31 july 2020 ) !    👉🌹मनुष्य का यही मुख्य आचार है कि जो इन्द्रियां चित्त का हरण करने वाले विषयों में प्रवृत्त कराती हैं उन को रोकने में प्रयत्न करें। जैसे घोड़े को सारथि रोक कर शुद्ध मार्ग में चलाता है उसी प्रकार इन्द्रियों को अपने वश में करके अधर्म मार्ग से हटा कर धर्म मार्ग में सदा चलाया करे॥१॥    क्योंकि इन्द्रियों को विषयासक्ति और अधर्म में चलाने से मनुष्य निश्चित दोष को प्राप्त होता है और जब इन को जीत कर धर्म में चलाता है तभी अभीष्ट सिद्धि को प्राप्त होता है॥२॥   यह निश्चय है कि जैसे अग्नि में इन्धन और घी डालने से बढ़ता जाता है वैसे ही कामों के उपभोग से काम शान्त कभी नहीं होता किन्तु बढ़ता ही जाता है। इसलिये मनुष्य को विषयासक्त कभी न होना चाहिये॥३॥    जो अजितेन्द्रिय पुरुष है उसको ‘विप्रदुष्ट’ कहते हैं। उस के करने से न वेदज्ञान, न त्याग, न यज्ञ, न नियम और न धर्माचरण

🙏🌹🌵🕉️सुप्रभात्🕉️🌵🌹🙏 🙏🌹🕉️🌵आजका शुभ विचार 🌵🕉️🌹🙏

Image
                  🙏🌹🌵🕉️सुप्रभात्🕉️🌵🌹🙏                             🌹🙏🌹 जनक्रान्ति कार्यालय  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2020 ) ।               🙏🌹🕉️🌵आजका शुभ विचार 🌵🕉️🌹🙏 दिनांक 31 जुलाई 2020                                     🌷 रक्षाबंधन🌷 वस्त्र यानी कपड़े। सजना-सवरना, श्रृंगार करना ये सब महिलाओं को सबसे प्रिय होता है। मनुस्मृति के अनुसार, जिस घर के पुरुष अपनी पत्नी, माता या बहन को अच्छे वस्त्र प्रदान करते हैं, उस घर पर भगवान हमेशा प्रसन्न रहते हैं। ऐसे घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है और सभी कामों में सफलता मिलती है। स्त्री को घर की लक्ष्मी माना जाता है, अगर महिलाएं गंदे या मैले कपड़े पहन कर रहती हैं या घर के पुरुष अपनी पत्नी, मां या बहन को समय-समय पर अच्छे वस्त्र नहीं प्रदान करते तो ऐसे घर पर लक्ष्मी रूठ जाती है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा नागेन्द्र कुमार सिन्हा की विचार प्रकाशित । Published by Jankranti