Posts

Showing posts from June, 2021

बेटी की तलाश में भटकते मातापिता दहेज के लोभी ससुरालियों ने किया विवाहिता को गायब

Image
  बेटी की तलाश में भटकते मातापिता दहेज के लोभी ससुरालियों ने किया विवाहिता को गायब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से परिवार के लोगों ने लगाई गुहार                   गायब विवाहिता नीतू का फाईल फोटो  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  समाचार डेस्क/बरेली उत्तर प्रदेश(जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय) 30 जून 2021) ।गाँव सिसरका थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूँ के निवासी प्यारे लाल ने स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना को अपनी दुखभरी दास्तान बताते हुए कहा उसने अपनी पुत्री का विवाह हिन्दू रिती-रिवाज से 30 जून 2020 को सोनू पुत्र हरद्वारी लाल नवादा शेखान गुलाबबाड़ी रोड निकट ब्रह्मादेव मंदिर पुराना शहर थाना बारादरी जिला बरेली से किया था  विवाह पश्चात ही उसके ससुरालियों ने दान-दहेज से संतुष्ट न होकर उनकी पुत्री नीतू को पड़ताड़ित करना शुरू कर दिया 22 मई 2021 को प्रातः नीतू के पति सोनू ने ससुराल पहुंचकर अपने सास ससुर को बताया नीतू ना जाने कहाँ चली गई है सूचना मिलते ही नीतू के माता पिता घबराकर सोनू के साथ अपनी पुत्री की ससुराल पहुंचकर खोजबीन कर

चंद्रास्वामी की याचिका पर संज्ञान लेते हुए राजीव गांधी हत्याकांड मामले को दुबारा खोलने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय जस्टिस एस.एन.ढिंगरा की अदालत से जारी किए गए नोटिस को कांग्रेस शासनकाल ने इंकार क्यों किया था सबसे बड़ा सवाल

Image
  चंद्रास्वामी की याचिका पर संज्ञान लेते हुए राजीव गांधी हत्याकांड मामले को दुबारा खोलने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय जस्टिस एस.एन.ढिंगरा की अदालत से जारी किए गए नोटिस को कांग्रेस शासनकाल ने इंकार क्यों किया था सबसे बड़ा सवाल  निर्दोषों को जबरन आरोपी बना जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने वाली सीबीआई राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों को बचाने के लिए क्यों बंद करना चाहती फाईल !  (सवालों के घेरे में सीबीआई) जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  समाचार डेस्क/बरेली उत्तर प्रदेश भारत(जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन 01 जुलाई 2021 ) । सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांस ने कहा देश के गरीबों मजलूमों मजबूरों मध्यवर्गीयों के साथ देश की न्याय व्यवस्था सौतेला व्यवहार बराबर करती रही है। जिनके सबूतों के भंडार क्रांतिकारी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में सुरछित रखें हुए हैं । कांग्रेस शासनकाल में देश के प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सुरक्षा व्यवस्था में खामियां करते हुए नई दिल्ली के 10 जनपथ में हत्याकांड

✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..🌹🙏🏿👈

Image
  ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..🌹🙏🏿👈 ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की ज्योतिष गणनानुसार उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग संक्षिप्त विवरण। पटना/दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुलाई 2021 ) ।       ✍️👉🙏🏿🌹 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग.. 🌹🙏🏿👈 तिथि : 01 जुलाई2021, रोज : गुरुवार। आषाढ मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2078, शक संवत 1943, उत्तरायण, उत्तर गोल:, ग्रीष्म ऋतु, पश्चिम काल:, 🌹🌞🌹 सप्तमी तिथि दि 04:01 तक, उपरांत अष्टमी तिथि आरंभ। पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र दि 02:54 तक, उपरांत उत्तरा भाद्रपद। चंद्रमा मीन राशि में अहोरात्र। सूर्योदय 05:10, सूर्यास्त 06:50, दिन का राहुकाल - दि 03:24 से 06:48 तक। 🌹🪐🌹 👉🏻 उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। 🌹🙏🌹 पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते है कि चन्द्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज क्या कहता है..?✍️👉              ✍️👉🙏🏿🌹आजका राशिफल..🌹🙏🏿

जल जमाव से प्रभावित जनता के साथ मिलकर जन सहयोग से जलनिकासी का प्रयास माले जारी रखेगी- प्रभात रंजन गुप्ता

Image
  जल जमाव से प्रभावित जनता के साथ मिलकर जन सहयोग से जलनिकासी का प्रयास माले जारी रखेगी- प्रभात रंजन गुप्ता माले टीम ने जल जमाव से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया जल निकासी मेें प्रशासन स्थानीय लोगों से सहयोग लें तो जल निकासी का हल आसान- सुरेन्द्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जून 2021)। भाकपा माले की टीम प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, चांदबाबू ने ताजपुर बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जल जमाव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया ।    मौके पर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बाजार क्षेत्र के थाना से उत्तर- पश्चिम, अस्पताल चौक से पूरब मुख्य सड़क पर, करबला पोखर के पास, आलू- प्याज मंडी, प्रखण्ड, अंचल, आदि की स्थिति काफी भयावह है । लोग जरूरी कार्य से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं । ताजपुर के वार्ड 07-10 आदि में खेतों घर, बथान, दरवाजे समेत खेत जलमग्न है। कुछ लोगों को घर छोड़कर माल- मवेशी के साथ मोतीपुर खैनी गोदाम समेत

रजिस्ट्रार कार्यालय के फर्जीवाड़े पर पर्दा डालने के लिए भू-माफियाओं अपराधियों से लगाव रखने वाले बने जांच अधिकारी सरकार मौन क्यों..???

Image
  रजिस्ट्रार कार्यालय के फर्जीवाड़े पर पर्दा डालने के लिए भू-माफियाओं अपराधियों से लगाव रखने वाले बने  जांच अधिकारी सरकार मौन क्यों..???  उल्टा शिकायतकर्ता पर हावी होने से पहले सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को कानूनी कार्यवाही क्यों नही करनी चाहिए जवाब दे दिल्ली पुलिस कमिंश्नर जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  समाचार डेस्क/बरेली,भारत(जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन 30 जून 2021) उल्लेखनीय है कि सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांस ने कहा क्रांतिकारी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने रजिस्ट्रार कार्यालय में फैले फर्जीवाड़े को लेकर मंडावली थाने के भगोड़े आरोपी राधा माधव इस्टेट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक मालिक महिंद्र सिंह ने अपने चहेते कजारिया टाईल सचिन हार्डवेयर के मालिकों के नाम प्लानिंगनुसार मदर डेयरी रोड पांडव नगर प्रोपर्टी नंबर 67 की फर्जी रजिस्ट्रीयाँ बनवाने को लेकर अदालत कानून की मदद करने वाले स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य ने धारा: 120बी, 201, 182, 420, 467, 468, 471-आईपीसी के तहत एफआइआर दर्ज करने के लिए

✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..🌹🙏🏿👈

Image
  ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..🌹🙏🏿👈 ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की ज्योतिष गणनानुसार उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग संक्षिप्त विवरण। पटना/दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुन 2021 ) ।        ✍️👉🙏🏿🌹 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग.. 🌹🙏🏿👈 तिथि : 30 जुन 2021, रोज : बुधवार। आषाढ मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2078, शक संवत 1943, उत्तरायण, उत्तर गोल:, ग्रीष्म ऋतु, पश्चिम काल:, 🌹🌞🌹 षष्ठी तिथि दि 04:39 तक, उपरांत सप्तमी तिथि आरंभ। पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र अहोरात्र। चंद्रमा कुंभ राशि में रा 11:41 तक, उपरांत मीन राशि में। सूर्योदय 05:09, सूर्यास्त 06:51, दिन का राहू काल - दि 08:36 से 10:18 तक, इसके बाद दि 12:00 से 01:42 तक। 🌹🪐🌹 👉🏻 उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। 🌹🙏🌹 पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते है कि चन्द्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज क्या कहता है..?✍️👉👇       ✍️👉

पश्चिमी बंगाल में हिंसा पर दुःख प्रकट करते हुए,सरकार को अनुच्छेद 356 के तहत राज्य सरकार को बर्खाश्त करने पर भारत सरकार का कोई दखलंदाजी नहीं

Image
पश्चिमी बंगाल में हिंसा पर दुःख प्रकट करते हुए,सरकार को अनुच्छेद 356 के तहत राज्य सरकार को बर्खाश्त करने पर  भारत सरकार का कोई दखलंदाजी नहीं जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट   सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांश समाचार डेस्क/नई दिल्ली भारत(जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 29 जून 2021, सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द चित्रांश ने पश्चिमी बंगाल में हिंसा पर दुःख प्रकट करते हुए, सरकार से अनुरोध किया कि वह भारत रूपी अपने ही घर में सुरक्षित नहीं इसके किये सरकार को अनुच्छेद 356 के तहत राज्य सरकार को बर्खाश्त करने पर कोई दखलंदाजी नहीं राष्ट्रपति भारत सरकार । उल्लेखनीय है कि 01 दिसम्बर से 31 दिसम्बर बीच संसद में 25 नए बिल पास होने से उसमें जनसंख्या नियंत्रण बिल का लागू होने ग्रह युद्ध से निबटने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए फायदेमंद होगा जनसंख्या बिल नागरिक संसोधन बिल जैसे देशहित में लागू किए जाने वाले बिलों पर राजनीति के नाम पर भड़काऊ भाषणों से दंगे फसाद आगजनी बलात्कार कत्लेंआम करने वालों के खिलाफ सरकार ही नहीं खुद को भी सुरक्षा व्यवस्था मजबू

एपीओ के द्वारा अनुसूचित जाति के 76 किसानों के बीच 5 किलो का बैग धान बीज पूसा 44 किया गया वितरण

Image
  एपीओ के द्वारा अनुसूचित जाति के 76 किसानों के बीच 5 किलो का बैग धान बीज पूसा 44 किया गया वितरण जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट      अनुसूचित जाति के किसानों के बीच किया गया बीज वितरण  विभूतिपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुन, 2021)। विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के शिवनाथपुर, महिषी, चांदसुरारी एवं सलखन्नी गांव में नाबार्ड संपोषित आकांक्षा शक्ति फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड तथा अन्य एपीओ के द्वारा अनुसूचित जाति के 76 किसानों के बीच 05 किलो का बैग धान बीज पूसा 44 वितरण किया गया। डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र पूसा की ओर से विकसित उन्नत किस्म की धान बीज उपलब्ध कराया गया है। जिले में नाबार्ड द्वारा संपोषित चार किसान उत्पादक संगठनों के माध्यम से किसानों के उत्थान एवं उनकी आय दोगुना करने हेतु उन्नत धान की उत्पादकता बढ़ाने हेतु बीज वितरण की गई है। डीएसपीके के सचिव महेश कुमार ने एफपीओ के शेयर धारक बढ़ाने पर बल देते हुए सभी एफपीओ को अपने-अपने उत्पादक वस्तु का ट्रेडमार्क एवं एफएसएसएआई पंजीयन लेने

गौछारी सरपंच के गिरफ्तारी की सरपंच संघ ने की घोर निंदा , किया आक्रोश व्यक्त

Image
  गौछारी सरपंच के गिरफ्तारी की  सरपंच संघ ने की घोर निंदा , किया आक्रोश व्यक्त गौछारी सरपंच के गिरफ्तारी की  सरपंच संघ ने की घोर निंदा , किया आक्रोश व्यक्त अराजकता पर अंकुश लगाने , स्वस्थ समाज बनाने हेतु एवं मोब लिंचिंग नहीं हो इसके लिए सरपंच ने बनाई आरोपी पर दबाव - किरण देव यादव सरपंच संघ के जांच टीम ने किया स्थलीय जांच सरपंच का जमानत होने पर न्यायालय के सही निर्णय का किया स्वागत   हुआ दूध का दूध पानी का पानी - सरपंच संघ खगड़िया,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुन,2021)। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ खगड़िया का आपात बैठक हॉस्पिटल रोड के एक निजी भवन में हुआ , जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने किया । बैठक में संघ के भदास सरपंच अजीत कुमार आजाद, संसारपुर के सरपंच पीटर कुमार,  बिशनपुर के सरपंच वेद आनंद शर्मा , बासुदेवपुर के सरपंच प्रभाकर सुधांशु, जहांगीरा के सरपंच जहांगीरा के सरपंच अंजना भारती , रोन के सरपंच प्रदीप शर्मा , मथुरापुर के सरपंच अशोक शर्मा , जिला सचिव मनोज कुमार , गौरा शक्ति के सरपंच राम सुंदर कुमार , बेला सिमरी के सरपंच इकबाल हैदर,  सन

30 जून को प्रतिवाद मार्च निकाल प्रधानमंत्री का पुतला फूंकेगा वामपंथी कार्यकर्ता

Image
    30 जून को प्रतिवाद मार्च निकाल प्रधानमंत्री का पुतला फूंकेगा वामपंथी कार्यकर्ता  जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट                              बैठक में उपस्थित वामपंथी सदस्य खगड़िया,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुन,2021)।  30 जून को प्रतिवाद मार्च निकाल प्रधानमंत्री का पुतला फूंकेगी वामपंथी कार्यकर्ता ।  बताते हैं कि वामपंथी दल , भाकपा , माकपा,  भाकपा माले , भाकपा माले लिबरेशन , स्वराज इंडिया , एस यू सी आई सी का संयुक्त बैठक सीपीएम कार्यालय खगड़िया में हुई , जिसकी अध्यक्षता माले लिबरेशन के जिला सचिव अरुण दास ने किया ।  बैठक में बढ़ती महंगाई, डीजल पेट्रोल के दाम सौ पार करने, भ्रष्टाचार , कोरोना वायरस आदि सवालों को लेकर तथा किसान आंदोलन को पुरजोर समर्थन करने हेतु 30 जून 2021 को देश व्यापी आह्वान पर प्रतिवाद मार्च निकालकर राजेंद्र चौक पर पुतला दहन प्रधानमंत्री का करने का निर्णय लिया गया । बैठक में भाकपा के जिला सचिव प्रभाकर सिंह , माकपा के जिला सचिव संजय कुमार, भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव,   माले लिबरेशन के प्राणेश क

✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..🌹🙏🏿👈

Image
  ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..🌹🙏🏿👈 ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की ज्योतिष गणनानुसार उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग संक्षिप्त विवरण। पटना/दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जुन 2021 ) ।      ✍️👉🙏🏿🌹 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग.. 🌹🙏🏿👈 तिथि : 29 जुन 2021, रोज : मंगलवार (भोम) आषाढ मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2078, शक संवत 1943, उत्तरायण, उत्तर गोल:, ग्रीष्म ऋतु, पश्चिम काल:, 🌹🌞🌹 पंचमी तिथि दि 04:47 तक, उपरांत षष्ठी तिथि आरंभ। शतभिषा नक्षत्र रात्रि शेष 05:03, उपरांत पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र आरंभ। चन्द्रमा कुंभ राशि में अहोरात्र। सूर्योदय 05:08, सूर्यास्त 06:52, दिन का राहू काल - दि 06:54 से 08:36 तक, इसके बाद दि 01:42 से 02:24 तक। 🌹🪐🌹 👉🏻 उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। 🌹🙏🌹 पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते है कि चन्द्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज क्या कहता है..?✍️👉

ए टू जेड सोल्यूशन प्वाइंट के निदेशक के पुत्री की विवाहोत्सव समारोह धूमधाम से हर्षोल्लास वातावरण में हुआ सम्पन्न

Image
  ए टू जेड सोल्यूशन प्वाइंट के निदेशक के पुत्री की विवाहोत्सव समारोह धूमधाम से हर्षोल्लास वातावरण में हुआ सम्पन्न जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट                                       नव विवाहित जोड़ी   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जुन,2021 ) । ए टू जेड सॉल्यूशन प्वाइंट सह जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के निदेशक राजेश कुमार वर्मा की प्रथम पुत्री कुमारी अंजली का मांगलिक कार्यक्रम शुक्रवार 18 जुन 2021 के शुभ अवसर पर विवाहोत्सव समारोह का किया गया आयोजन । बताते है की ए टू जेड सोल्यूशन प्वाइंट के निदेशक सह जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन/डेली हंट बेव के प्रकाशन सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अपनी पुत्री के मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर कार्यालय परिसर में विवाहोत्सव समारोह का आयोजन किया गया । विवाहोत्सव कार्यक्रम पंडित जीवछ नारायण झा ने मंत्रोच्चारण के साथ निदेशक राजेश कुमार वर्मा के हाथों कन्यादान सम्पन्न कराया..। मालुम हो की इन्होंने अपनी पुत्री की शादी बनारस निवासी उदय प्रसाद श्रीवास्तव के प्रथम सुपुत्र प्रिंस कुमार श्रीवास्तव के साथ गठबंधन तय कर अ

बाघी आधारपुर घटना के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आईजी कार्यालय का घेराव करेगा- इंसाफ मंच

Image
  बाघी आधारपुर घटना के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आईजी कार्यालय का घेराव करेगा- इंसाफ मंच बाघी आधारपुर घटना की जांच हेतू राज्यस्तरीय इंसाफ मंच, ऐपवा, आइसा की संयुक्त टीम पहुंची समस्तीपुर  बाघी आधारपुर घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच व घटना स्थल लर पुलिस की मिलीभगत का जांचकर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाई हो। बाघी आधारपुर घटना की न्यायिक जांच कराने व मृतक शिक्षिका व अनवर के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर संघर्ष तेज़ करेगा- इंसाफ मंच जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जून 2021)।  सोमवार को इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद के नेतृत्व 6 सदस्यीय टीम आधारपुर ट्रिपल मर्डर की घटना की जांच करने आधारपुर पहुँची । इस टीम में ऐपवा की जिला अध्यक्ष वंदना सिंह, आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संदीप कुमार, दरभंगा इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष सैयद अकबर रज़ा, समस्तीपुर इंसाफ मंच के जिला सचिव डा० खुर्शीद खैर, समस्तीपुर इनौस के जिला सचिव आसिफ होदा शामिल थे ।  जांच टीम ने मृतक शिक्षका सनोबर खातून और मृतक अनवर

Twitter ने खड़ा किया एक और विवाद, अब भारत के नक्शे से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दिखाया देश से अलग

Image
  Twitter ने खड़ा किया एक और विवाद, अब भारत के नक्शे से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दिखाया देश से अलग जनक्रांति कार्यालय से ग्रुप सदस्य धर्मवीर शर्मा की रिपोर्ट                      ट्विटर द्वारा खड़ा किया गया नक्शा विवाद  समाचार डेेेस्क नई दिल्ली,भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जुन,2021) । ट्विटर की सरकार के साथ चल रही तनातनी के बीच एक और विवाद खड़ा हो गया है। इस बार ट्विटर ने देश के नक्शे के साथ छेड़खानी की है। ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश की तरह अपनी वेबसाइट पर दिखाया है। ‘Tweep Life’ सेक्शन पर दिखाई देने वाला नक्शा जम्मू और कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाता है। सूत्रों की मानें तो भारत सरकार देश का गलत मानचित्र दिखाने को लेकर ट्विटर पर सख्त कार्रवाई कर सकती है। इससे पहले भी एक बार ट्विटर को देश का गलत मैप दिखाने को लेकर चेतावनी दी गई थी। सरकार ने कहा था कि ये देश की संप्रभुता और अखंडता का है। इससे पहले 12 नवंबर को सरकार ने लेह को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की जगह जम्मू कश्मीर के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए ट्विटर को नोटि

मनरेगा समेत अन्य योजना से जलनिकासी हेतु करोड़ों रूपये डकार रहे दलाल-विचौलिया-जनप्रतप्रतिनिधि- माले

Image
  मनरेगा समेत अन्य योजना से जलनिकासी हेतु करोड़ों रूपये डकार रहे दलाल-विचौलिया-जनप्रतिनिधि- माले   चंदा करके जलनिकासी कराने को मजबूर हुए ग्रामीण- सुरेन्द्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जून 2021)। ताजपुर नप क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड- 07, 10 आदि वार्ड के सैकड़ों ग्रामीणों के घरों, खेतों, बथान आदि जलमग्न है । रास्ता बंद है । जलनिकासी के लिए नप के कार्यपालक पदाधिकारी को शनिवार को जलनिकासी हेतु आवेदन देने के बाबजूद प्रशासनिक पहलकदमी नहीं लेते देख पीड़ित ग्रामीणों द्वारा आपसी सहयोग से आपस में चंदा ईकट्ठा कर  जेसीबी बुलाकर एनएच- 28 किनारे बंद पड़े पुलिया, भरे गये गड्ढ़े खोदकर, दीवार तोड़कर जल निकासी की कवायद शुरू कराया गया ।   इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासनिक नाकामी पर आक्रोश व्यक्त किया. कुशेश्वर शर्मा ने कहा कि सरकारी फंड लूटा जा रहा है और दूसरी ओर हमें चंदा मांगकर जल निकासी कराने का मजबूर होना पड़ता है । अर्जुन शर्मा ने कहा कि लोग परेशान हैं । शनिवार को नप के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया गया। कोई सुनवाई नहीं होन

10 लीटर देसी शराब पुलिस ने छापेमारी के दौरान मस्तल्लीपुर से की बरामद

Image
  10 लीटर देसी शराब पुलिस ने छापेमारी के दौरान मस्तल्लीपुर से की बरामद                                गिरफ्तार शराब कारोबारी     जनक्रांति कार्यालय से  प्रतिनिधि विजय राज की रिपोर्ट मोहिउद्दीननगर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जुन,2021 ) । मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के दुबहा पंचायत अंतर्गत मस्तल्लीपुर बोचहा पुल के पास सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र प्रसाद के द्वारा बिहार सरकार उत्पाद कंट्रोल के शिकायत पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष सत्यकाम के निर्देश पर छापेमारी के दौरान 10 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को रविवार की शाम को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान हरे राम महतो उम्र 30 वर्ष पिता जागेश्वर महतो के रूप में की गई। इस बाबत स्थानीय थाना में सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र प्रसाद के आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 138 /21 दर्ज करते हुए एएसआई राजेश कुमार को आगे अनुसंधान की जिम्मेवारी दी गई है एवं गिरफ्तार शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत में सोमवार को जेल भेज दिया गया। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर

नरक बना नवगठित नगर निगम परिक्षेत्र विभिन्न मुहल्ला जिला प्रशासन मौन क्यों...???

Image
नरक बना नवगठित नगर निगम परिक्षेत्र विभिन्न मुहल्ला जिला प्रशासन मौन क्यों...???  समस्तीपुर शहर को जल जमाव से मुक्ति को लेकर नहीं टुट रहा जिला प्रशासन की कुम्भकर्ण वाली नींद कहीं महामारी फैलने के इंतजार में तो नहीं हैं..??? समस्तीपुर जिला प्रशासन  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  स्वच्छता के नाम पर अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल  जल -जमाव की समस्याओं से ग्रसित निवासियों ने लगाई प्रेस से गुहार  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 28 जुन,2021 ) । समस्तीपुर जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों की आबादी ज्यों- ज्यों बढ़ी बसने वाले लोगों ने अपने आय के मुताबिक भूमि का चयन कर निवास के लिए आवास बनाया। जिसके कारण शहर के साथ साथ निकटवर्ती ग्रामीण इलाकों में रिहायशी मकानों की तायदाद बढ़ती गई । जल निकासी के लिए किसी प्रकार का साधन या नाले के उपयोगिता को जरूरी नहीं समझा जिसके कारण बरसात की पानी या घरों से निकलने वाली गंदा पानी का जमाव अत्यधिक सड़क मार्ग में होने लगा है। बताते हैं कि शहर के विभिन्न मार्ग से गुजरने वाली सड़क मार्ग जिसमें बसे घर , दुका