Posts

Showing posts from May, 2021

पुलिस ने किया दो शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार

Image
  पुलिस ने किया दो शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट    देशी महुआ व विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कारोबारी समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुन,2021)।  समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत करही एवं भरहर  चौक से शराब के साथ दो शराब कारोबारी को सिंधिया  पुलिस ने किया गिरफ्तार । इस संदर्भ में सिंधिया थाना अध्यक्ष कृष्णकांत मंडल ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करही के मोहम्मद मुन्ना के घर से 47.430 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई । वही भरहर चौक के निकट चंदेश्वर मांझी  के घर से 03 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई । अवैध शराब बेचने के मामले में उक्त दोनों कारोबारी को उत्पाद अधिनियम के तहत केस करते हुए जेल जाने की तैयारी की जा रही है ।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।

आरजेडी के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सरकार की विफलता को लेकर दिया धरना

Image
  आरजेडी के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सरकार की विफलता को लेकर दिया धरना  बिहार में बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों के बीच दवाइयों की जमाखोरी और कालाबाजारी पर रोक लगाने, सरकारी अस्पतालों में ब्लैक फंगस की दवा समुचित मात्रा में उपलब्ध कराने व बदहाल स्वास्थ्य को सुचारु करने की विधायक ने किया मांग जनक्रांति कार्यालय से मो० सिराज का०सं०की रिपोर्ट     धरना पर बैठे समस्तीपुर राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुन,2021 )।  समस्तीपुर के लोकप्रिय विधायक आरजेडी के अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सरकार की विफलता को लेकर धरना दिया ।  बिहार में बढ़ते ब्लैक फंगस  मामलों के बीच दवाइयों की जमाखोरी और कालाबाजारी पर रोक लगाने, सभी सरकारी अस्पतालों में ब्लैक फंगस की दवा समुचित मात्रा में उपलब्ध कराने व बदहाल स्वास्थ्य को सुचारु करने की मांग की । बताते हैं कि प्रदेश मे बढ़ते ब्लैक फंगस  मामलों के बीच दवाइयों की जमाखोरी और कालाबाजारी पर रोक लगाने, सभी सरकारी अस्पतालों में ब्लैक फंगस की दवा समुचित मात्रा में उपलब्ध कराने व बदहाल स्वास्थ्य को सुचारु

भुखे असहाय को डॉ० मुस्तफा ने मुंबई कमिश्नर की मदद से खाने का कराया प्रबंध

Image
  भुखे असहाय को डॉ० मुस्तफा ने मुंबई कमिश्नर की मदद से खाने का कराया प्रबंध   जनक्रांति कार्यालय से मो० सिराज की रिपोर्ट  समाज में जाती और धर्म से उठकर आपसी भाईचारगी का परिचय देते हुए बिहार में बैठ कर राज्य के विभिन्न मजदूर वर्गों  को उनके ही राज्य के स्थानीय प्रशासनिक एवं विभाग की मदद से राहत पहुँचाने का कार्य पटना,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुन,2021 ) । एक ओर जहाँ लोग देश को धर्म के नाम विभाजित करते नज़र आ रहे हैं, वहीँ दूसरी ओर डॉ मोहम्मद सफ़दर मुस्तफा, अध्यक्ष, नेशनल एंटी क्राइम ह्यूमन राइट्स कौंसिल ऑफ़ इंडिया के द्वारा समाज में जाती और धर्म से उठकर आपसी भाईचारगी का परिचय देते हुए बिहार में बैठ कर राज्य के विभिन्न मजदूर वर्गों  को उनके ही राज्य के स्थानीय प्रशासनिक एवं विभाग की मदद से राहत पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं हुए स्वय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए बिहार से देश में मानवता का मान बढ़ा रहे । उनसे हुई विशेष वार्ता के क्रम में उन्होंने बताया की लॉक डाउन में अपने स्तर से पटना में लगभग 100 घरों की जिम्मेदारी ली गयी है जहाँ  उनके खाने का प्रबंध अनाज और प

👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈

Image
  👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈 जनक्रान्ति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की ज्योतिषीय गणना पर आधारित उपरोक्त्त क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। पटना/दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुन, 2021 )। घनश्याम तिवारी के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज के दिन क्या कहता है : ज्योतिष पंकज झा शास्त्री से जानिए आजका कैसा रहेगा आपका भविष्य ..✍️👉👇         👉🙏🏿🌹📖 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग.. 📖🌹🙏🏿👈 तिथि : 01 जुन 2021, रोज  : मंगलवार, ज्येष्ठ मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2078, शक संवत 1943, उत्तरायण, उत्तर गोल:, ग्रीष्म ऋतु, पश्चिम काल:, 🌹🌞🌹 षष्ठी तिथि प्रा 05:48 तक, उपरांत सप्तमी तिथि आरंभ। धनिष्ठा नक्षत्र रा 08:05 तक, उपरांत शतभीषा नक्षत्र आरंभ। चंद्रमा मकर राशि में दि 08:58 तक, उपरांत कुंभ राशि में। सूर्योदय 05:14,सूर्यास्त 06:46 तक। दिन का राहू काल - दि

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विशेष :- तंबाकू छोङने में परिवार की भूमिका अहम : मनोवैैैज्ञानिक चिकित्सक डॉ० मनोज कुुुमार

Image
  विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विशेष :- तंबाकू छोङने में परिवार की भूमिका अहम : मनोवैैैज्ञानिक चिकित्सक डॉ० मनोज कुुुमार जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  बच्चों व युवाओं के शरीर व मन पर तंबाकू का प्रभाव इस कदर हो रहा है जिससे उनका पुरा व्यकित्तव ही प्रभावित होने लग रहा है।  समाचार डेस्क,(जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,2021 )। वैश्विक महामारी के इस दौर में कमजोर फेफड़े ने अनेकों जिंदगीयों को लील लिया है। ज्यादातर मामले में तंबाकू और इससे जुड़े उत्पाद हमारे रोजमर्रा के जीवन में शामिल हो रहे हैं।  लोग तंबाकू और इसके दुष्प्रभाव को  जानते तो हैं परंतु तंबाकू उत्पादों का सेवन उनकी मजबूरी हो सकती है। कुछ लोगों को खैनी व चाय की तलब होती है। वह इसके बिना अपनी दिनचर्या शुरू नही कर पाते हैं। वहीं कुछ युवाओं के बीच सिगरेट और कोल्ड ड्रिक्स को एक साथ लेते हुए देखा जा सकता है।इनके लिए सिगरेट के कश लगाना स्टेटस सिंबल माना जाता रहा है।ये ऐसे पदार्थ हैं जो तंबाकू उत्पादों से संबंधित निकोटिन होते है।इनके सेवन से फेफड़े में टार जमा होता है। इनका प्रभाव शरीर के साथ मन पर भी व्यापक असर के रु

आशा, ममता, आंगनबाड़ी, रसोईया के मांग दिवस पर ऐपवा ने दिया एकजुटता धरना

Image
  आशा, ममता, आंगनबाड़ी, रसोईया के मांग दिवस पर ऐपवा ने दिया एकजुटता धरना स्कीम वर्कर्स को 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा एवं 50 लाख का जीवन बीमा दो- बंदना सिंह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,2021)। आशा, ममता, आंगनबाड़ी एवं विधालय रसोईया के संगठन आल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन द्वारा सोमवार को घोषित अखिल भारतीय मांग दिवस के समर्थन में शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एशोसिएशन (ऐपवा) द्वारा कोरोना लाकडाउन का पालन करते हुए एकजुटता धरना दिया गया ।    आशा, ममता, आंगनबाड़ी एवं विधालय रसोईया को 10 हजार रूपये का मासिक कोरोना भत्ता देने, सभी स्कीम वर्कर्स को 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा करने, कोरोना काल के 50 लाख के जीवन बीमा योजना को बिना शर्त के सभी स्कीम वर्कर्स पर लागू करने, कोरोना ड्यूटी के दरम्यान सभी स्कीम वर्कर्स को सुरक्षात्मक उपकरण देने, वर्कर्स का बकाया भुगतान करने के फेडरेशन के मांग को अक्षरशः समर्थन करते हुए सरकार से मांग माने जाने की मांग ऐपवा नेताओं ने की । ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, राज्य

युवा निर्माता निर्देशक एन.मंडल ने दसौत गांव की जर्जर हो चुकी सड़क की जीर्णोद्धार की मांग सांसद से ट्वीट कर किया अपील

Image
  युवा निर्माता निर्देशक एन.मंडल ने दसौत गांव की जर्जर हो चुकी सड़क की जीर्णोद्धार की मांग सांसद से ट्वीट कर किया अपील जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट   जर्जर सड़क कच्ची मार्ग कीचड़ में युक्त चलने को मजबूर दसौत ग्राम वासी समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,2021)। युवा निर्माता निर्देशक एन. मंडल ने अपने गांव दसौत की जर्जर हो चुकी सड़क के विषय में ट्वीट कर अपने क्षेत्र के जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार संवंध में समस्तीपुर के सांसद प्रिंस कुमार  को सड़क की स्थिति से अवगत कराया है।  जिसे लोगों ने पूरी तबज्जों दी है। मालूम हो की दसौत गाँव समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर प्रखंड में स्थित है जो दरभंगा जिला के बहेड़ी बाजार से सटा हुआ है । दसौत गाँव के हनुमान स्थान से सड़क की स्थिति क्या है आप इसे इस तस्वीर में साफ साफ देख सकते हैं । जिससे गाँव के निवासियों को पल पल कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । जन समस्या से अपने सांसद को अवगत कराने और इसके जीर्णोद्धार के लिए एन. मंडल जी का भी लोगों ने धन्यवाद दिया है ।  जो इन्होंने गांववासियों की मुलभूत समस्या से सांसद महोदय से वे इस समस्

प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द भाषा का उपयोग करने वाले कांग्रेस के चहेते राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का आरोप दर्ज क्यों नही होना चाहिए..? जवाब दे प्रशासनिक अधिकारी

Image
  प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द भाषा का उपयोग करने वाले कांग्रेस के चहेते राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का आरोप दर्ज क्यों नही होना चाहिए..? जवाब दे प्रशासनिक अधिकारी जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट इटली की अदालत ने अगस्ता घोटाले में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को मास्टरमांइड बताते हुए डा०मनमोहन सिंह के साथ दोषी करार दिया जिसे जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए : अरविंद चित्रांश बरेली/उत्तर प्रदेश( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय ३१ मई २०२१)।  सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से जानना चाहा है कि प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाले राहुल गांधी  के खिलाफ देशद्रोह का आरोप पंजीकृत कर तुंरत गिरफ्तारी क्यों नही होनी चाहिए जिसके वंशजों ने जहाँ देश के खजाने को जमकर लूटा वहीं मानसरोवर के आसपास की भूमि को बंजर बता चाईना को दान करने वाले नेहरूआ के परिवार की नापाक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने निहत्थे साधू सन्यासियों पर गोलियों की बौछार करवा हत्याएं करवाने वाली ने दरिंदगी की हदें पार करने  के खिलाफ

मत्स्यजीवी मंत्री अशोक कुमार उर्फ मुन्ना को अज्ञात अपराधियों ने किया अपहरण परिवार जनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

Image
  मत्स्यजीवी मंत्री अशोक कुमार उर्फ मुन्ना को अज्ञात अपराधियों ने किया अपहरण परिवार जनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार की रिपोर्ट                    फाईल फोटो : अपहृत अशोक कुमार मुन्ना खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,2021 )।खगड़िया प्रखंड के मत्स्यजीवी मंत्री अशोक कुमार उर्फ मुन्ना लाभगांव और शोभनी के जलकर से मछली का शिकारमाही कर अपने आवास खगड़िया लौट रहे थे।उसी क्रम में किसी ने उनका अगवा कर लिया है।बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार उर्फ मुन्ना को दोपहर के करीब 1 बजे दिन से अगवा कर लिया गया है। उनका मोटरसाइकिल कोठिया और सोहराय ढ़ाला के बीच सड़क के किनारे खड़ा मिला है। प्रशासन अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अधिक्षक को अभिलम्ब ठोस कदम उठाने की जरूरत है जिससे जल्दी ही उनके अगुवा किये अपराधियों का पता लगेगा।मत्स्य जीवी सहयोग समिति खगड़िया के मंत्री अशोक सहनी का अपहरण खगड़िया बखरी पथ के कोठिया ढाला के समीप से अपहरण। एसपी अमितेश कुमार के आदेश पर सभी थाना क्षेत्रों में की ग

👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈

Image
  👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈 जनक्रान्ति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की ज्योतिषीय गणना पर आधारित उपरोक्त्त क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। पटना/दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई, 2021 )। घनश्याम तिवारी के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज के दिन क्या कहता है : ज्योतिष पंकज झा शास्त्री से जानिए आजका कैसा रहेगा आपका भविष्य ..✍️👉👇                     👉🙏🏿🌹📖 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग.. 📖🌹🙏🏿👈 तिथि : 31 मई 2021, रोज : सोमवार। ज्येष्ठ मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2078, शक संवत 1943, उत्तरायण, उत्तर गोल:, ग्रीष्म ऋतु, पश्चिम काल:, 🌹🌞🌹 पंचमी तिथि दि 06:54 तक, उपरांत षष्ठी तिथि आरंभ। श्रवण नक्षत्र रा 09:00 तक, उपरांत धनिष्ठा नक्षत्र आरंभ। चंद्रमा मकर राशि में अहोरात्र। सूर्योदय 05:14,सूर्यास्त 06:46, दिन का राहू काल - दि 06:55 से 08:37 तक, इसके

माकपा विधायक के उपर हमला करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर माकपा नेता उतरे सड़क पर

Image
  माकपा विधायक के उपर हमला करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर माकपा नेता उतरे सड़क पर  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट   माकपा विधायक अजय कुमार पर दूसरी बार अपराधियों द्वारा हमला करने, अंगरक्षक अनील कुमार को घायल करने के खिलाफ माकपा नेताओं ने निकाला विरोध प्रदर्शन  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मई,2021)।समस्तीपुर माकपा जिला कार्यालय पर माकपा विधायक अजय कुमार पर देर रात दर्जनो अपराधियों ने जानलेवा हमला कर अंगरक्षक अनिल कुमार को घायल किया और विधायक की स्कॉर्पियो बूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के खिलाफ पार्टी जिला कार्यालय से हजारों कार्यकर्ता का जूलूस आज शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए एसपी आवास जाने के क्रम में हॉस्पिटल गोलंबर पर प्रशासन के द्वारा रोक दी गई। उसी गोलंबर पर सड़क पर बैठकर मांगों से संबंधित गगनभेदी नारे लगाए गए । माकपा कार्यालय पर हमलावर को जेल के अंदर बंद करो, विधायक पर हमला करने वाले को अविलंब गिरफ्तार करो, माकपा विधायक अजय कुमार के लिए समुचित सुरक्षा की व्यवस्था करो, इत्यादि सहित निकम्मी पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का

पंचायतों के कार्यकाल को 06 माह बढ़ाने वाला अध्यादेश लाएं नीतीश सरकार-: प्रभात रंजन

Image
  पंचायतों के कार्यकाल को 06 माह बढ़ाने वाला अध्यादेश लाएं नीतीश सरकार-: प्रभात रंजन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट        राज्यव्यापी विरोध दिवस माले नेताओं ने किया प्रदर्शन   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मई,2021)। समस्तीपुर जिला के ताजपुर बाजार क्षेत्र के नीम चौक पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत कार्यकर्ताओं ने रविवार को घरेलू धरना दिया ।  इस दौरान अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारा लिखे तख्तियां लेकर अपनी आवाज़ बुलंद किया ।    मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष सह भाकपा-(माले) प्रखंड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता ने किया तथा पाले खान, अरुण प्र० गुप्ता, नौशाद खान, नेयाज खान, मो० जाबिर आदि ने धरना में भाग लिया।    अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा 15 जून को पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो रहा है । भाकपा-माले ने बिहार सरकार से मांग किया है कि इस संकट के दौड़ में पंचायतों के कार्यकाल को 06 माह के लिए बढ़ाया जाना चाहिए लेकिन सरकार उल्टे अध्यादेश लाकर पंचायती के तमाम अधिकारो

पश्चिमी बंगाल की वर्तमान स्थिति पर किया गया ऑनलाइन परिचर्या आयोजित

Image
  पश्चिमी बंगाल की वर्तमान स्थिति पर किया गया ऑनलाइन परिचर्या आयोजित  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट    पश्चिमी बंगाल के निवर्तमान राज्यसभा​ सदस्य स्वप्न दास गुप्ता ने प्रज्ञा प्रवाह द्वारा आयोजित क्षेत्रीय मीडिया के सामने प्रेस वार्ता के माध्यम से अपनी रखी बात  समाचार डेस्क, ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मई,2021 )। पश्चिमी बंगाल के हाल में ही संपन्न हुए चुनावों के बाद हुई व्यापक हिंसा भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का एक काला अध्याय बन गई है। देश में ऐसा पहली बार हुआ है, कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए इस बड़े पैमाने पर लोगों को निशाना बनाया गया है। ऐसा पश्चिमी बंगाल के निवर्तमान राज्यसभा​ सदस्य स्वप्न दास गुप्ता ने प्रज्ञा प्रवाह द्वारा आयोजित क्षेत्रीय मीडिया के सामने प्रेस वार्ता के माध्यम से अपनी बात रखी। विषय की गंभीरता पर प्रस्तावना वरिष्ठ स्तम्भकार विकास सारस्वत जी द्वारा रखी गई। प्रोफेसर वी.के. सारस्वत जी द्वारा आगुंतकों सहित सभी मीडिया​ बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के बुद्धिजीवियों ने लोकतंत्र पर हुए इस सुनियोजित हमले पर

पंचायतों को नौकरशाही के हाथों में सौंपने की कोशिश के खिलाफ माले ने किया प्रदर्शन

Image
    पंचायतों को नौकरशाही के हाथों में सौंपने की कोशिश के खिलाफ माले ने किया  प्रदर्शन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                  हाथों में बैनर थाम प्रदर्शन करते हुऐमाले नेता समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मई 2021)। पंचायतों को नौकरशाही के हाथों सौंपने की भाजपा- जदयू के नीतीश सरकार की कोशिश के खिलाफ राज्यव्यापी आह्वान के तहत रविवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में प्रदर्शन किया ।    पंचायत का कार्यकाल 6 माह आगे बढ़ाने वाला अध्यादेश लाने, लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या बंद करने, कोविड महामारी से लड़के को पंचायत का अधिकार बढ़ाने आदि मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड, झंडे, बैनर अपने-अपने हाथों में लेकर माले कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार विरोधी नारे लगाये जा रहे थे ।    मौके पर माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, सुनील कुमार, समेत नीलम देवी, आइसा के लोकेश राज, दीपक यादव, दीपक यदुवंशी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे । अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि 15 जून को पंचायतों का कार

कोविड-19 महामारी को रोकने में नाकाम है केंद्र सरकार : राजपा

Image
  कोविड-19 महामारी को रोकने में नाकाम है केंद्र सरकार : राजपा जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट आज केंद्र सरकार का 07 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है, लेकिन 07 साल में 700 साल पीछे लेकर चला गया है : उपेंद्र साहनी  बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मई 2021) राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र साहनी ने प्रेस वार्ता कर कहा है कि आज केंद्र सरकार का 07 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है, लेकिन 07 साल में 700 साल पीछे लेकर चला गया है । इस सरकार के द्वारा नोट बंदी,जीएसटी से लोगों को जीना मुहाल कर दिया । उसके बाद हमारे देश के संपत्ति जैसे ट्रेन भेल-सेल, एरोप्लेन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट इत्यादि को निजी हाथों में सौंप कर हमारे देश को कमजोर और विकलांग बना दिया है । इसके साथ ही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, तानाशाही, अपराध से देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रहा है एवं कुव्यवस्था, लाचार बदहाल व्यवस्था के कारण कोविड-19 जैसे भयंकर महामारी को रोकने में नाकाम दिख रही है केंद्र सरकार । इस मौके पर मनोज साहनी, इंद्र देव साहनी, सत्यनारायण सा

कांग्रेस की छवि को सुधारने के लिए क्रांन्तिकारियों को लाओं देश को बचाओ अभियान का समर्थन करें कांग्रेसी समर्थक : राकेश कुमार डूंगरवाल

Image
  कांग्रेस की छवि को सुधारने के लिए क्रांन्तिकारियों को लाओं देश को बचाओ अभियान का समर्थन करें कांग्रेसी समर्थक : राकेश कुमार डूंगरवाल जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  आजादी दिलवाने वाले क्रांन्तिकारी परिवार के सदस्य के श्राप से श्रापित कांग्रेस का  हो रहा है पतन : राकेश कुमार डूंगरवाल      समाचार डेस्क ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मई,2021 )। आसाम प्रेमतला सिलचर के निवासी मारबल व्यापारी राकेश कुमार डूंगरवाल कांग्रेसी समर्थक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा की कांग्रेस की छवि में सुधार लाने के लिए जमीन पर पड़ी वस्तु को उठाने के लिए झुकना ही पड़ता है । उन्होंने कहा की देश को आजादी दिलवाने वाले क्रांन्तिकारी परिवार के सदस्य के श्राप से श्रापित कांग्रेस का पतन हो रहा है । कांग्रेस शासनकाल के पूर्व प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह दिल्ली की स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नाम क्रांन्तिकारी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना के द्वारा लिखे गए पत्र में कांग्रेस को श्राप देते हुए कांग्रेस के विनाश की भविष्यवाणी 2014 में की गई थ

यास चक्रवाती तूफान की ताकत, कभी ना गिरनेवाला पेड़ तार का वो भी शुम्भा-बखरी पथ पर हुआ धराशायी

Image
यास चक्रवाती तूफान की ताकत, कभी ना गिरनेवाला पेड़ तार का वो भी शुम्भा-बखरी पथ पर हुआ धराशायी जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट                 सड़क के बीचोबीच गिरा पड़ा तार का पेड़ खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 म ई,2021)। खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड में  यास तुफान की ताकत का असर देखने को मिला कभी ना गिरनेवाला तार का पेड़ भी गिरा,शुम्भा बखरी पथ हुई घटना । हुआ पथ जाम । बताते हैं कि वैसे तो यास तुफान ने बालासोर से अपने सफर की शुरुआत की और बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर गया । लेकिन पुरे दो दिन उसने खगड़िया जिला सहित अलौली प्रखंड की साँस में दम कर रख दी थी, हवा का बहाव इतना ज्यादा था की उसका अंदाजा लोग अलौली प्रखंड के बखरी शुम्भा पथ के इस नजारे को देख कर लगा सकते हैं,कभी ना गिरने वाला तार का पेड़ सड़क के बीचों बीच औंधे मुँह गिरा पड़ा है । यह दृश्य चुकी असामान्य था, इसीलिए लोगों में देखने की कौतुहल भी जगी थी। देखने के लिए लोग तमाशबीन की तरह दूर से ही देखकर आहें भर रहे थे । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर

👉🙏🏿🌹अध्यात्मिक विचार🌹🙏🏿👈 🌹🙏सुप्रभात मित्रों 🙏🌹

Image
  ,                      👉🙏🏿🌹अध्यात्मिक विचार🌹🙏🏿👈                    🌹🙏सुप्रभात मित्रों 🙏🌹                                                 ऊं सुर्याय् नम: जनक्रांति कार्यालय से नागेन्द्र कुमार सिन्हा  अध्यात्म डेस्क, भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मई,2021 ) । तिथि : 30 मई 2021 दिन  :रविवार विक्रम संवत - 2078  शक संवत - 1943 अयन - उत्तरायण ऋतु - ग्रीष्म मास - ज्येष्ठ  पक्ष - कृष्ण तिथि - पंचमी 31 मई रात्रि 02:12 तक तत्पश्चात षष्ठी नक्षत्र - उत्तराषाढा शाम 04:42 तत्पश्चात श्रवण योग - शुक्ल सुबह 08:31 तक तत्पश्चात ब्रह्म राहुकाल - शाम 05:36 से शाम 07:16 तक सूर्योदय - 05:57 सूर्यास्त - 19:14                       👉🙏🏿🌹 आजका शुभ विचार 🌹🙏🏿👈 👉 किन बातों से होती है लक्ष्मी की हानि 🧑🏻 ‘जो मलिन वस्त्र धारण करता है, दाँतों को स्वच्छ नहीं रखता, अधिक भोजन करनेवाला है, कठोर वचन बोलता है, सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय भी सोता है, वह  तो उन्हें  लक्ष्मी छोड़ देती हैं । 👉अशुद्ध आत्मा से बचेें..। 🐄 गाय २४ घंटा सात्विक ओरा फेंकती है ! गोझरन व गोबर लेकर