Posts

Showing posts from September, 2021

सरकारी रोजगार की उम्र बढ़ाने की मांग को लेकर राजभवन की ओर २०० मीटर का बैनर मार्च : युवा कांग्रेस

Image
  सरकारी रोजगार की उम्र बढ़ाने की मांग को लेकर राजभवन की ओर २००  मीटर का बैनर मार्च : युवा कांग्रेस जनक्रांति कार्यालय से बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट 200 मीटर का बैनर लेकर युवा कांग्रेस के सदस्यों ने निकाला राजभवन तक बैनर मार्च भुवनेश्वर/उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अक्टूबर,2021 ) । प्रांतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. के.एस. स्मृति रंजन लेंका ने मांग की है कि सरकारी नौकरी के लिए उम्र सीमा ४१ साल तय की जाए ।  राज्य में 21 साल के लंबे अत्याचारी शासन के बाद भी राज्य के युवा बेरोजगार हो गए हैं और बेरोजगारी की समस्या विकराल होती जा रही है । हालांकि, यह भी सरकार की जिम्मेदारी है कि वह हर साल रोजगार नोटिस जारी कर प्रतिभाशाली छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराए और रोजगार के अवसर प्रदान करे। ओडिशा लोक सेवा आयोग ((OPSC)), ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC), ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC), राज्य चयन बोर्ड (SSB) और अन्य द्वारा आयोजित रिक्तियां नियमों के अनुसार हैं। आज प्रांतीय युवा कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. स्मृति रंजन लेंका के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड

✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿 👈 👉🙏🏿🌹 आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 👉✍️📖आजका राशिफल...📖🌹🙏🏿👈

Image
  ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿 👈 👉🙏🏿🌹 आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈        👉✍️📖आजका राशिफल...📖🌹🙏🏿👈 जनक्रांति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की रिपोर्ट            ✍️👉👀मिथिला क्षेत्रीय पंचांग👀🌹🙏🏿👈 पटना/दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अक्टूबर 2021 ) । तिथि : 01 अक्टूबर 2021, शुक्रवार। आश्विन मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2078, शक संवत 1943, दक्षिणायन, उत्तर गोल:, शरद ऋतु, उत्तरे काल:, 🌹🌞🌹 दशमी तिथि रा 07:35 तक, उपरांत एकादशी तिथि आरंभ। पुष्य नक्षत्र रा 12:59 तक, उपरांत आश्लेषा नक्षत्र आरंभ। चंद्रमा कर्क राशि में अहोरात्र। सूर्योदय 06:06, सूर्यास्त 05:54तक। दिन का राहू काल - दि 09:02 से 12:00 तक। 🌹🌎🌹 आज - दशमी एकोदिष्ट, पश्चिमांविनायात्रा रा 12:59 यावत्। 👉🏻 उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। 🌹🙏🌹 पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते है कि चन्द्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज क्या कहता है..?✍️👉👇            ✍️👉📖 🌹 आज

अगर राज्य सरकार और मधुबनी प्रशासन विकास के प्रति ईमानदार होती तो यहाँ के छात्रों को भी ओलंपिक खेलने का मौका मिलता: मोबशीर हुसैन

Image
  अगर राज्य सरकार और मधुबनी प्रशासन विकास के प्रति ईमानदार होती तो यहाँ के छात्रों को भी ओलंपिक खेलने का मौका मिलता: मोबशीर हुसैन मधुबनी जिला का विकास देख कर बिहार की असल सूरतेहाल पता चल गई है जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पानी से भरा हुआ मधुबनी स्टेडियम सालों से चीख चीख कर कह बिहार सरकार की झूठी विकास की बात बंद करो और मुझे पानी के साथ साथ गंदगी से छुटकारा दिलाओ मधुबनी,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 सितंबर, 2021)। ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मोबशीर हुसैन ने मधुबनी, बिहार का दौरा किया। उन्होंने कहा कि आज भी बिहार के मधुबनी में कुछ बच्चों को खुले में सड़क पर शौच करते देखा बहुत शर्म की बात है कि कुछ पैसे के लोभ की वजह से लोग बिक जाते हैं और गलत हाथो में वोट देकर अपना और अपने परिवार के भविष्य को अंधकार में डाल देते हैं। मधुबनी जिला की बदतर हालत पर निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि जब स्टेडियम का ये हाल है तो आप समझ सकते हैं और कार्यालय का क्या हाल होगा, श्री हुसैन ने कहा जिस क़ौम के बच्चे क़ुरान हिफ़्ज़ कर लेते हों, उनके लिए ओलंपिक

आंखों देखी.. बिहार में दूसरे चरण और समस्तीपुर के ताजपुर, पूसा, समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्र में प्रथम चरण की हुई चुनाव संपन्न ऐ चुनाव कई भौतिकतावादी स्मृतियाँ छोड़ गई

Image
  आंखों देखी.. बिहार में दूसरे चरण और समस्तीपुर के ताजपुर, पूसा, समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्र में प्रथम चरण की हुई चुनाव संपन्न ऐ चुनाव कई भौतिकतावादी स्मृतियाँ छोड़ गई पंचायत चुनाव से दूर होता आम आदमी-सुरेंद्र प्रसाद सिंह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट शिक्षा, ईमानदारी, अनुभव पर भारी पड़ता शराब, नगदी, सोने की बाली, नथिया समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  30 सितंबर, 2021)। बिहार में दूसरे चरण और समस्तीपुर के ताजपुर, पूसा, समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्र में प्रथम चरण की संपन्न हुई । चुनाव कई भौतिकतावादी स्मृतियाँ छोड़ गई । शुरू से ही सरकारी एवं प्रशासनिक लफ्फाजी के बीच यह चुनाव बिहार गठन के बाद सबसे अलग रहा । अधिसूचना जारी होने से लेकर चुनाव संपन्न होने तक अधिकारी से लेकर प्रत्याशी तक कुव्यवस्था के शिकार रहे । फार्म में विविधता, कभी आनलाइन वैलिड कभी नहीं, कभी प्रचार की अनुमति होगी कभी नहीं, गाड़ी, पर्चा, पोस्टर, फेसटून, लाउडस्पीकर तक वो भी बिना अनुमति के धड़ल्ले से ईस्तेमाल. एक उम्मीदवार को 05-05 अनुमति पत्र मसलन अभ्यर्थी पत्र, अभिकर्ता पत्र, गणन पत्र, गाड़ी पत्र, साउं

यूनियन आरसेटी ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा निकाली गयी रैली

Image
  यूनियन आरसेटी ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा निकाली गयी रैली जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट महोत्सव मनाने का उद्देश्य  भारत के प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है यदि हम सब स्वस्थ रहेंगे तो हमारा भारत देश भी स्वस्थ रहेगा :आरसेटी निदेशक  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 सितंबर, 2021 )। यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आरसेटी निदेशक अशोक कुमार के नेतृत्व में वर्तमान प्रशिक्षुओं के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा रैली निकाली गयी। इस मौके पर निदेशक श्री कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को कहा कि यह महोत्सव मनाने का उद्देश्य भारत के प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है यदि हम सब स्वस्थ रहेंगे तो हमारा भारत देश भी स्वस्थ रहेगा। सभी प्रशिक्षुओं ने यह संकल्प लिया कि खुद भी स्वस्थ रहेंगे और दूसरे अस्वस्थ लोगों को भी मदद करके उन्हें स्वस्थ करने का प्रयास करेंगे। साथ ही साथ यूनियन आरसेटी की टीम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार व

पानी की समस्या को लेकर शहरवासी उतरे सड़क पर सड़क मार्ग को जाम कर पानी के लिए कर रहें त्राहिमाम आंदोलन

Image
  ब्रेकिंग न्यूज :  पानी की समस्या को लेकर शहरवासी उतरे सड़क पर सड़क मार्ग को जाम कर पानी के लिए कर रहें त्राहिमाम आंदोलन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पानी की समस्या को लेकर शहर वासी सड़क मार्ग को जामकर शुरू किया सरकार विरोधी आंदोलन   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 सितंबर, 2021 ) । समस्तीपुर शहर वासियों को पीने की पानी की हुई किल्लत तो उतर पड़े जिला प्रशासन के विरोध में सड़क पर । बताते हैं कि पेठिया गाछी मुहल्ले के लोगों द्वारा पीने की पानी की समस्या विगत् 20 दिनों से  उत्पन्न होने और इसपर नगर निगम प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई । इसको लेकर शहरवासी आक्रोशित होकर आज सुबह से ही पानी की समस्या को सुधारने के लिए पेठिया गाछी मुख्य मार्ग मगरदही घाट - गुदरी रोड - रोषड़ा जाने वाली सड़क मार्ग को जाम कर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए पानी की किल्लत को दूर करने की मांग कर रही है । आन्दोलनकारियों से वार्ता के लिए सड़क मार्ग को जाम की मुक्ति के लिए स्थल पर समाचार लिखे जाने तक कोई भी वरीय प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस प्रशासन के अध

नशा मुक्ति व विकास को लेकर जन जागरण नुक्कड़ सभा का किया गया आयोजन

Image
  नशा मुक्ति व विकास को लेकर जन जागरण नुक्कड़ सभा का किया गया आयोजन युवा देश का भविष्य है, नशा में लिप्त होकर देश का भविष्य चौपट ना करें : छत्रपति यादव सरकार व प्रशासन नौजवानों को राजनीतिक साजिश के तहत नशा में झोंक रही है : किरण देव यादव स्टेशन रोड एवं माल गोदाम रोड निर्माण की जिम्मेवारी तय हो : भानु प्रताप नशा मुक्त समाज निर्माण में अभिभावक की भूमिका अहम : विवेकानंद यादव जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट क्षेत्र की समस्याओं को रेखांकित कर समाधान करने का किया मांग : उमेश ठाकुर खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 सितंबर, 2021 ) । खगड़िया को नशा मुक्त करने एवं खगड़िया को सुंदर शिक्षित स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने तथा खगड़िया का सर्वांगीण विकास के सवाल को लेकर टेंपो स्टैंड, कोठिया, मथुरापुर, बेंजामिन चौक, प्रभु नारायण सिंह चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया,  जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले के जिला संयोजक सह देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया। सभा को संबोधित करते हुए सदर विधायक छत्रपति यादव ने आमजन भागीदारी  का अप

"मध्यम" महिला सहायता केंद्र 08 साल से रहा है चल :

Image
  "मध्यम" महिला सहायता केंद्र 08 साल से रहा है चल : जनक्रांति कार्यालय से बिश्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट सौम्येंद्र कु ​​प्रियदर्शी, आईपीएस, पुलिस आयुक्त, भुवनेश्वर-कटक ने अन्य वरिष्ठों की उपस्थिति में आयुक्तालय मुख्यालय में मध्यम न्यूज़लेटर जारी किया !  भुवनेश्वर, ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय ३० सितंबर, २०२१  बिश्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट ) । पुलिस आयुक्त ने मध्यम को सात साल की साझेदारी पर बधाई दी। श्री सौम्येंद्र कु ​​प्रियदर्शी, आईपीएस, पुलिस आयुक्त, भुवनेश्वर-कटक ने अन्य वरिष्ठों की उपस्थिति में आयुक्तालय मुख्यालय में मध्यम न्यूज़लेटर जारी किया !   पुलिस अधिकारी और निदेशक आईएसडी। पुलिस आयुक्तालय और महिला स्वैच्छिक संगठन आईएसडी के सहयोग से 3 सितंबर, 2017 को शुरू किया गया महिला सहायता केंद्र 'मध्यम' 7 साल से चल रहा है। तत्कालीन पुलिस आयुक्त डॉ राजेंद्र प्रसाद शर्मा अब शहर में हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं.  कटक और भुवनेश्वर डीसीपी दोनों कार्यालयों में संचालित 'मध्यम' परामर्श केंद्र के कारण पुलिस स्टेशनों में मामलों की संख्या

✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿 👈 👉🙏🏿🌹 आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 👉✍️📖आजका राशिफल...📖🌹🙏🏿👈

Image
  ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿 👈 👉🙏🏿🌹 आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈        👉✍️📖आजका राशिफल...📖🌹🙏🏿👈 जनक्रांति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की रिपोर्ट               ✍️👉👀मिथिला क्षेत्रीय पंचांग👀🌹🙏🏿👈 पटना/दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 सितंबर, 2021 ) । तिथि : 30 सितंबर 2021, रोज  : गुरुवार। आश्विन मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2078, शक संवत 1943, दक्षिणायन, उत्तर गोल:, शरद ऋतु, उत्तरे काल:, 🌹🌞🌹 नवमी तिथि संध्या 06:33 तक, उपरांत दशमी तिथि आरंभ। पुनर्वसु नक्षत्र रा 11:27 तक, उपरांत पुष्य नक्षत्र आरंभ। चंद्रमा मिथुन राशि में दि 04:58 तक, उपरांत कर्क राशि में। सूर्योदय 06:05, सूर्यास्त 05:55 तक। दिन का राहू काल - दि 02:59 से 05:57 तक। 🌹🌎🌹 आज - मातृ नवमी, नवमी एकोदिष्ट, 👉🏻 उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। 🌹🙏🌹 पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते है कि चन्द्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज क्या कहता है

पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के द्वितीय चरण के मतदान के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निम्नांकित मतदान केंद्रों का लिया जायजा

Image
  पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के द्वितीय चरण के मतदान के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निम्नांकित मतदान केंद्रों का लिया जायजा जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निम्नांकित मतदान केंद्रों का लिया गया जायजा  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 सितंबर, 2021 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर से प्रेस विज्ञप्ति सं०:01 आज दिनांक 29 सितंबर 2021 के माध्यम से मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के द्वितीय चरण के मतदान के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निम्नांकित मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया: ०१. रा०उ० मध्य विद्यालय चन्दौली, पूसा, बूथ नंबर 171. ०२. सामुदायिक भवन ,चन्दौली वार्ड नंबर 11, बूथ नंबर 181. ०३. प्रा० वि० उर्दू चन्दौली, बूथ नंबर 182. ०४. उ०म०वि० संस्कृत पाठशाला मुजौना, बूथ नंबर 185, 186. ०५. उच्च विद्य

खुटिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 में सोख्ता एवं ढक्कन सहित नाला का निर्माण योजना के घपला का जिम्मेदार कौन है..??

Image
  खुटिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 में सोख्ता एवं ढक्कन सहित नाला का निर्माण योजना के घपला का जिम्मेदार कौन है..?? जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट नाला सोख्ता निर्माण कार्य अधूरा लटक गया योजना पूर्ण का शिलापट्ट    खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 सितंबर, 2021 ) । खगड़िया जिला के अंतर्गत मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत मानसी प्रखंड के खुटिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 में सोख्ता एवं ढक्कन सहित नाला का निर्माण किया गया है । लेकिन  अभी तक इसका कोई फाइल और ना ही एम बी बुक का अता पता तक है । लेकिन योजना का सारा राशि की निकासी हो चुका है। इस योजना का कोई रिकॉर्ड मानसी प्रखंड कार्यालय में नही जमा किया गया है । ग्रामीणों ने योजना की राशि का बंदरबांट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर में इस घपला का जिम्मेदार कौन है..??  पंचायत सचिव, वार्ड , वार्ड सचिव या फिर मानसी प्रखंड पदाधिकारी या जिलाधिकारी ...?? ग्रामीणों ने कहा कि राज्य सरकार से मांग करते हैं कि इस योजना की जांच किया जाए और दूसरी पर उचित कार्रवाई करने की कोशिश किया जाऐ। जनक

मातृनवमी विशेष-✍️ मातृ नवमी श्राद्ध के दिन घर पुत्रवधुएं को उपवास रखना चाहिए। क्योंकि इस श्राद्ध को सौभाग्यवती श्राद्ध भी कहा जाता है : पंकज झा शास्त्री

Image
  मातृनवमी विशेष-✍️ मातृ नवमी श्राद्ध के दिन घर पुत्रवधुएं को उपवास रखना चाहिए। क्योंकि इस श्राद्ध को सौभाग्यवती श्राद्ध भी कहा जाता है : पंकज झा शास्त्री जनक्रांति कार्यालय से पंकज झा शास्त्री मातृ नवमी का खास महत्व इसलिए है कि इसदिन परिवार की उन तमाम महिलाओं की पूजा की जाती है और उनके नाम से श्राद्ध भोज किया जाता है जिनकी मृत्यु हो चुकी है। मधुबनी, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 सितम्बर 2021 गुरूवार ) । मातृ नवमी श्राद्ध के दिन घर पुत्रवधुएं को उपवास रखना चाहिए। क्योंकि इस श्राद्ध को सौभाग्यवती श्राद्ध भी कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार नवमी का श्राद्ध करने पर श्राद्धकर्ता को धन, संपत्ति व ऐश्वर्य प्राप्त होता है तथा सौभाग्य सदा बना रहता है। अगर इस दिन जरूरतमंद गरीबों को या सतपथ ब्राह्मणों को भोजन करने से सभी मातृ शक्तियों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। सभी इच्छाएं होती हैं पूरी । मातृ नवमी का खास महत्व इसलिए है कि इसदिन परिवार की उन तमाम महिलाओं की पूजा की जाती है और उनके नाम से श्राद्ध भोज किया जाता है जिनकी मृत्यु हो चुकी है। इसलिए माताओं की पूजा होती

बिहार पंचायत निर्वाचन 2021, द्वितीय चरण का 29 सितंबर को जिले के 03 प्रखंडों (पूसा, ताजपुर और समस्तीपुर) में कुल 528 मतदान केंद्रों पर किया जाएगा मतदान

Image
  बिहार पंचायत निर्वाचन 2021, द्वितीय चरण का 29 सितंबर को जिले के 03 प्रखंडों (पूसा, ताजपुर और समस्तीपुर) में कुल 528 मतदान केंद्रों पर किया जाएगा मतदान पूसा में 187, ताजपुर में 150 और समस्तीपुर में 191 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान सेक्टर ,क्लस्टर, जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों, प्रखंड/अनुमंडल/जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में 24x7 पदाधिकारियों/कर्मियों की की गई प्रतिनियुक्ति जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 सितंबर, 2021 ) । जिला जन संपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर दिनांक 28 सितंबर 2021 द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं०:01से दी गई जानकारी अनुसार  दिनांक 28.09.2021 को पूर्वाहन 08 बजे पूसा हेतु कैंपस पब्लिक स्कूल में, 09 बजे ताजपुर हेतु एलकेवीडी कॉलेज परिसर में और 10 बजे समस्तीपुर हेतु पटेल मैदान में Pccp (पोलिंग कम कमीशनिंग पार्टी) के दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर के दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्