Posts

Showing posts from November, 2020

पानी में तैरता हुआ नवयुवक का मिला शव हत्या कर शव पानी में फेंके जाने की आशंका

Image
  पानी में तैरता हुआ नवयुवक का मिला शव हत्या कर शव पानी में फेंके जाने की आशंका  हथौड़ी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पुल के पास पानी से मिला तैरता हुआ शव जनक्रान्ति कार्यालय से चीफ ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 दिसंबर,2020 ) । हथौड़ी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पुल के पास पानी से मिला तैरता हुआ शव। मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि शिवाजी नगर प्रखंड के प्रखंड के हथौड़ी थाना क्षेत्र पंचायत मधुरापुर ,ग्राम हरिहरपुर, निवासी गणेशी दास के पुत्र सरवन कुमार उम्र 35 वर्ष पिछले रविवार, यानी 22 नवंंबर 2020 से लापता थे । जिनका खोज चल रहा था, इसी क्रम में कल शाम यानी 29 नवंबर, 2020 को हरिहरपुर पुल के पास 02 फीट पानी में तैरता हुआ लाश लोगों ने देखा । इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष,आरआर सिंह को दिया, आरआर सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया । वहीं पंचायत में इधर लाश के विषय में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है, कुछ लोग हत्या का संदेह जताया जा रहा है, कुछ ल

✍️🗣️🌹🙏🏿मिथिला क्षेत्रीय पंचाग अनुसार आजका राशिफल

Image
  ✍️🗣️🌹🙏🏿मिथिला क्षेत्रीय पंचाग अनुसार आजका राशिफल ✍️🗣️🌹🙏🏿मिथिला क्षेत्रीय पंचाग अनुसार आजका राशिफल ✍️👉जनक्रान्ति कार्यालय से पंकज झा शास्त्री की ज्योतिषीय गणनानुसार आजका राशिफल दरभंगा/मधुबनी/समस्ततीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुुुलेटिन कार्यालय 30 नवंबर, 2020 )। पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का बोलचाल आज के दिन क्या कहता है।✍️ तिथि :- 30 नवंबर 2020, रोज :- सोमवार, कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, विक्रम संवत् 2077, शक संवत् 1942, दक्षिणायन,दक्षिण गोल:, शरद /हेमंत ऋतु, उत्तर/पूर्वे काल:, 🌹🌞🌹 पूर्णिमा तिथि दिन के 02:38तक, उपरांत प्रतिपदा तिथि आरंभ, रोहिणी नक्षत्र अहोरात्र, चंद्रमा वृष राशि में अहोरात्र, सूर्योदय 06:45,सूर्यास्त 05:15 तक। दिन का राहु काल दि 08:05 - दि 09:24 तक,इसके बाद दि 05:38 - 03:56 तक। 🌹🌍🌹 आज के दिन - कार्तिक पूर्णिमा स्नान दान - व्रतादौ, नवान्न पार्वन,काशी देव दीपावली। नोट - उपरोक्त्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। 🌹🙏🌹 पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा ज

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

Image
                      🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞                B.  Bb  🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞 ✍️🗣️ जनक्रान्ति कार्यालय से नागेन्द्र कुमार सिन्हा की विचारधारा ⛅ दिनांक 30 नवम्बर 2020 ⛅ दिन - सोमवार ⛅ विक्रम संवत - 2077 ⛅ शक संवत - 1942 ⛅ अयन - दक्षिणायन ⛅ ऋतु - हेमंत ⛅ मास - कार्तिक ⛅ पक्ष - शुक्ल ⛅ तिथि - पूर्णिमा दोपहर 02:59 तक तत्पश्चात प्रतिपदा* ⛅ नक्षत्र - रोहिणी पूर्ण रात्रि तक ⛅ योग - शिव सुबह 10:47 तक तत्पश्चात सिद्ध ⛅ राहुकाल - सुबह 08:21 से सुबह 09:43 तक ⛅ सूर्योदय - 07:00 ⛅ सूर्यास्त - 17:54 ⛅ दिशाशूल - पूर्व दिशा में ⛅ व्रत पर्व विवरण - कार्तिक पूर्णिमा, देव दिवाली, कार्तिक स्नान समाप्त, तुलसी विवाह समाप्त, गुरु नानकजी जयंती*  💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)                     🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞 🌷 *मार्गशीर्ष मास* 🌷 🙏🏻 मार्गशीर्ष हिन्दू धर्म का नौवाँ महिना है। मार्गशीर्ष को( अग्रहायण) नाम भी दिया गया है। अग्रहायण शब्द 'आग्रहायणी&

🌹🙏🌷सुप्रभात🌷🙏🌹 👉🌹🙏🏿🗣️ आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈

Image
                                    🌹🙏🌷सुप्रभात🌷🙏🌹    👉🌹🙏🏿🗣️ आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈                                      🌹🙏🌷सुप्रभात🌷🙏🌹    👉🌹🙏🏿🗣️ आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 ✍️ जनक्रान्ति कार्यालय से नागेन्द्र कुमार सिन्हा  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 नवंबर, 2020 ) ।  ⛅ दिनांक 30 नवम्बर 2020 ⛅ दिन - सोमवार ⛅ विक्रम संवत - 2077 ⛅ शक संवत - 1942 ⛅ ऋतु - हेमंत ⛅ मास - कार्तिक ⛅ पक्ष - शुक्ल ⛅ तिथि - पूर्णिमा दोपहर 02:59 तक तत्पश्चात प्रतिपदा ⛅ नक्षत्र - रोहिणी पूर्ण रात्रि तक ⛅ सूर्योदय - 07:00 ⛅ सूर्यास्त - 17:54 🗣️🌹🙏🏿व्रत - त्यौहार...🌹🙏🏿 ⛅ व्रत पर्व विवरण - कार्तिक पूर्णिमा, देव दिवाली, कार्तिक स्नान समाप्त, तुलसी विवाह समाप्त, गुरु नानकजी जयंती 🌷 *मार्गशीर्ष मास* 🌷 🙏🏻 *मार्गशीर्ष हिन्दू धर्म का नौवाँ महिना है। मार्गशीर्ष को मृगशीर्ष या मृगशिरा का ही दूसरा नाम अगहन' है । इस वर्ष 01 दिसम्बर 2020 मंगलवार (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) से मार्गशीर्ष का आरम्भ हो रहा है। वैदिक काल से मार्गशीर्ष मा

पत्रकारों ने बिहार सरकार के राजस्व एवं कानून मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Image
  पत्रकारों ने बिहार सरकार के राजस्व एवं कानून मंत्री को सौंपा ज्ञापन           कानून मंत्री को ज्ञापन सौंपते पत्रकार रोसड़ा एसडीओ व वरीय कर्मी के द्वारा साजिश के तहत 10 पत्रकारों पर किया गया था एफआईआर जनक्रान्ति कार्यालय से पलटन साहनी विशेष संवाददाता की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 नवंबर, 2020 ) । रोसड़ा अनुमंडल में कार्यरत विभिन्न बैनर के पत्रकारों ने रोसड़ा एसडीओ व वरिया कर्मी द्वारा साजिश के तहत 10 पत्रकारों पर मुकदमा करने को लेकर निष्पक्ष जांच हेतु आज बिहार सरकार के राजस्व एवं कानून मंत्री रामसूरत राय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि रोसड़ा एसडीओ ब्रजेश कुमार व वरिया कर्मी नीलकमल सिंह के द्वारा साजिश के तहत 10 पत्रकारों पर नामजद प्राथमिकी कांड संख्या 339/ 2020 दर्ज करवा दिया गया था। वहीं रोसड़ा एसडीओ पर व्यवहार न्यायालय रोसड़ा में अभियोग पत्र 494 -20 20 एवं 501-2020 दर्ज करवाने के बाद सैकड़ों न्यूज़ पोर्टल, समाचार पत्र एवं चैनल पर खबर चलाई गई। ऐसे में खबर चलाना कहीं से भी अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। रोसड़ा

झमटिया गंगा धाम स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को बैरंग वापस लौटा रही पुलिस

Image
  झमटिया गंगा धाम स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को बैरंग वापस लौटा रही पुलिस   जनक्रान्ति कार्यालय से राकेश यादव की रिपोर्ट  कोरोना महामारी को लेकर श्रद्धालुओं को रोकती पुलिस  बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 नवंबर, 2020 ) । कोरोना महामारी के एक बार फिर बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रशासनिक चौकसी पुनः कसती जा रही है। बताते चलें कि बछवाड़ा के ऐतिहासिक झमटिया गंगा धाम पर सभी शुभ दिवसों के साथ सालों भर गंगा स्नान दान, पुजा अर्चना, मुण्डन उपनयण कराने वालों की भीड़ के कारण मेरे साथ नजारा बना रहता है। जबकि सरकार द्वारा यह फरमान पुर्व में जारी किया जा चुका है कि किसी भी शादी व्याह व पुजा अर्चना के नाम भीड़ अथवा मजमा लगाना सख्त मनाही है। इन्हीं सरकारी निर्देशों को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से रविवार की शाम को बछवाड़ा स्थित मुरलीटोल टाॅल प्लाजा के समीप झमटिया गंगा धाम आने वाली सभी वाहनों को पुछपुछ कर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को बैरंग वापस लौटाते देखा गया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर झमटिया गंगा धाम पर मिथिला के समस्तीपुर,

👉🌹🙏🏿🗣️मिथिला क्षेत्रीय पंचाग अनुसार आजका राशिफल...🌹🙏🏿👈

Image
  👉🌹🙏🏿🗣️मिथिला क्षेत्रीय पंचाग अनुसार आजका राशिफल...🌹🙏🏿👈         👉🌹🗣️आजका राशिफल...🌹🙏🏿👈 जनक्रान्ति कार्यालय से पंकज झा शास्त्री की रिपोर्ट  दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार( जनक्रान्ति  हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 नवंबर, 2020 )।  पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का बोलचाल आज के दिन क्या कहता है।✍️ तिथि : 29 नवंबर, रोज : 2020,रविवार, कार्तिक मास,शुक्ल पक्ष, शक संवत् 1942, विक्रम संवत् 2077, दक्षिणायन,दक्षिण गोल:, शरद/हेमंत ऋतु, उत्तर/पूर्वे काल:, 🌹🌞🌹 चतुर्दशी तिथि दि 12:45तक, उपरांत पूर्णिमा तिथि आरंभ। कृतिका नक्षत्र रात्रि शेष 06:37तक। उपरांत रोहिणी नक्षत्र।, चंद्रमा मेष राशि में दि 10:46तक, उपरांत वृष राशि में, सूर्योदय 06:45,सूर्यास्त05:15तक, दिन का राहु काल दि 10:23 से 01:20 तक। 🌹🌍🌹 आज के दिन - श्री वैकुंठ चतुर्दशी व्रत,सामा विसर्जन,कार्तिक पुजन,षाण्मासिकरवि व्रताआरंभ। नोट - उपरोक्त्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। 🌹🙏🌹 पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द

सबाल-जबाब ....... डॉ० मनोज संग शालू ( काल्पनिक) :. हेट पॉलिटिक्स :

Image
  सबाल-जबाब......... डॉ० मनोज संग शालू ( काल्पनिक) हेट पॉलिटिक्स :            आलेख : डॉ० मनोज कुमार, मनोवैज्ञानिक पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 नवंबर,2020 ) ।  मैं ग़रीब किसान परिवार से आती हूँ ।थोङी सांवली और गोल चेहरे को लेकर सोचती हुयी बङी हुयी हूँ इसलिए आईना से भी कतराती हूँ। अभी तेईस वर्ष की हूँ और बचपन से ही प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना देखती  थी इसलिए पटना में सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हूँ। अभी हाल ही में बिहार के इलेक्शन रिजल्ट आये।चुनाव प्रचार के समय दो बङी पार्टियाँ रोजगार के मुद्दे पर एक दुसरे से आगे निकलने की होङ में लगी थी।वर्तमान परिवेश से लगता है की पोलिटिक्स में झूठ ही झूठ बोले जाते होगें।अब मुझे राजनीति करनेवाले लोग बिल्कुल पसंद नही आ रहे।न जाने मुझे एक सप्ताह से राजनेताओं के बारे में बहुत ज्यादा नकारात्मक बातें आ रही।इसी उधेङबुन में नींद और भूख समाप्त हो गयी है। मन बैचेन रहता है और राजनीतिक लोगों के प्रति जोर-जोर से अपशब्द कहने का मन करता है।  आप उपयुक्त माध्यम से जवाब दें और मेरी पहचान भी गुप्त रखें। 🙏-शालू(काल्प

🌹🙏🌷सुप्रभात🌷🙏🌹 👉🗣️🌹आजका दिन मंगलमय हो....🌹🙏🏿✍️

Image
                         🌹🙏🌷सुप्रभात🌷🙏🌹     👉🗣️🌹आजका दिन मंगलमय हो....🌹🙏🏿 ✍️ 🗣️जनक्रान्ति कार्यालय से नागेन्द्र कुमार सिन्हा                        👉🌹🙏🏿सुप्रभात🌹🙏🏿👈 समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 नवंबर, 2020 ) ।                                                🙏🏿🌹सुप्रभात्🌹🙏🏿 ⛅ दिनांक 29 नवम्बर 2020 ⛅ दिन - रविवार ⛅ विक्रम संवत - 2077 ⛅ शक संवत - 1942 ⛅ ऋतु - हेमंत ⛅ मास - कार्तिक ⛅ पक्ष - शुक्ल ⛅ तिथि - चतुर्दशी दोपहर 12:47 तक तत्पश्चात पूर्णिमा ⛅ नक्षत्र - कृत्तिका 30 नवम्बर प्रातः 06:04 तक तत्पश्चात रोहिणी ⛅ सूर्योदय - 06:59 ⛅ सूर्यास्त - 17:54                   👉🗣️पर्व-त्यौहार🌹🙏🏿👈 ⛅ व्रत पर्व विवरण - वैकुंठ चतुर्दशी, व्रत पूर्णिमा, त्रिपुरारी पूर्णिमा, भीष्मपंचक समाप्त  💥 त्रिपुरारी पूर्णिमा व्रत पूर्णिमा 29 नवम्बर, रविवार को और 30 नवम्बर, सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा देव दिवाली 🌷 मार्गशीर्ष मास विशेष 🌷 👉🏻 01 दिसम्बर 2020 मंगलवार से मार्गशीर्ष का आरम्भ हो रहा है। ➡ १) मार्गशीर्ष मास में इन तीन के पाठ की बहु

पंचायत सरकार भवन पर वार्ड सदस्यों को दिया गया अगले वित्तीय वर्ष के लिए ऑनलाइन कार्य प्रशिक्षण

Image
  पंचायत सरकार भवन पर वार्ड सदस्यों को दिया गया अगले वित्तीय वर्ष के लिए ऑनलाइन कार्य प्रशिक्षण  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट                                    बैठक में उपस्थित वार्ड सदस्य समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 नवंबर, 2020 ) । कल्याणपुर प्रखंड के पंचायत सरकार भवन पर आज अगले वित्तीय वर्ष 2020,-21 के लिए कल्याणपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पुरुषोत्तमपुर, गोविंदपुर खजूरी, बरहेता पंचायत के वार्ड सदस्यों को ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से दिया गया । मौके पर बरहेता पंचायत राज के मुखिया जन्मेन्जय ठाकुर, पंचायत सचिव मोहम्मद आफताब आलम,बरहेता पंचायत कार्यपालक सहायक गौरव कुमार, पुरुषोत्तमपुर कार्यपालक सहायक कृष्ण प्रसाद, कुरवा पंचायत सरपंच प्रमोद शर्मा इत्यादि उपस्थित थे । जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

समस्तीपुर शहर में संचालित प्राईवेट नर्सिंग होम ' बगैर डिग्री और रजिस्ट्रेशन के बांट रहा हैं मौत बाँट

Image
  समस्तीपुर शहर में संचालित प्राईवेट नर्सिंग होम ' बगैर डिग्री और रजिस्ट्रेशन के बांट रहा हैं मौत बाँट  समस्तीपुर सिविल सर्जन से वैधानिक नर्सिंग होम की सूची लोक शिकायत के माध्यम से मो० अकबर ने किया  मांग                        जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 नवंबर,2020 ) । समस्तीपुर शहर में कुकुरमुत्तों की तरह संचालित-प्राईवेट नर्सिंग होम ' अवैध रूप से चलाया जा रहा है। आम-नागरिकों के सेहत से खिलवाड़ करने का काम झोलाछाप डाक्टर घटना को दे रहा है खुलेआम अंजाम । समस्तीपुर शहर के प्राईवेट नर्सिंग होम में आपातकालीन व्यवस्था के नाम पर सिर्फ़ खानापुर्ति किया जा रहा है। लेकिन अफसोस की बात है कि ' शहर के बीचो-बीच-जिलाधिकारी समाहरणालय समस्तीपुर-ठीक उसी प्रकार-जिला मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी-(सिविल सर्जन) समस्तीपुर के नाक के नीचे ' मौत बाँट रहा-झोलाछाप डाक्टर। स्वास्थ्य विभाग-(बिहार सरकार) की ओर से इन प्राईवेट नर्सिंग होम संचालक-बोर्ड पर लगें डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही नहीं किये जानें के पीछे-बहुत सारे सवाल खडे़ होते है। सूच

घर से खेलने निकले बच्ची का चार दिनों से कोई अतापता नहीं परिजन हो रहे परेशान

Image
  घर से खेलने निकले बच्ची का चार दिनों से कोई अतापता नहीं परिजन हो रहे परेशान चार दिन से खेलने के दरम्यान गायब हुई पांच वर्षीय बच्ची जनक्रान्ति कार्यालय से राकेश यादव की रिपोर्ट बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 नवंबर, 2020 ) । बड़े हीं चुलबुली एवं चंचल स्वभाव की बच्ची थी श्रृष्टि। अभी तो उसने दुनियां में कदम हीं रखा था। भला उसकी किसी से क्या दुश्मनी हो। फिर उसे जमीन खा गया या आसमान निगल गया। आखिर क्या हुआ, कहां लापता हो गई नन्ही सी परी श्रृष्टि? कोई उसे खोज कर ला दो.... यह सवाल उस रोते-बिलखते परिजनों का है। जिसके जिगर के टुकड़े नन्ही सी बिटिया श्रृष्टि कुमारी अचानक लापता हो गई। बताते चलें कि चमथा गांव में घर से खेलने निकले लगभग पांच वर्षीय बच्ची का कोई अता-पता नहीं चल सका है। बच्ची के अचानक लापता होने की लिखित शिकायत परिजनों नें बछवाड़ा थाने में दर्ज कराया है। परिजनों नें बताया कि विगत दिनों उक्त बच्ची अपने ननिहाल चमथा गोप टोल निवासी पृथ्वी राय के यहां आयी थी। जबकि उक्त बच्ची श्रृष्टि कुमारी बुधवार की शाम को अपने ननिहाल से खेलने हेतु घर से निकल

किसानों और मजदूरों को आर्थिक रूप से गुलाम बनाने वाली है नया कॄषि कानून : -महावीर पोद्दार

Image
  किसानों और मजदूरों को आर्थिक रूप से गुलाम बनाने वाली है नया कॄषि कानून : -महावीर पोद्दार किसान विरोधी तीनों काला कानून के विरुद्ध भाकपा माले ने किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 नवंबर, 2020 ) ।  भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड कमिटी के तत्वावधान में आज अंंगारघाट  पंचायत के डिहुली ग्राम में किसान विरोधी नये कॄषि कानून के विरोध में लाखों किसानों का दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली जाने से रोकने, पानी का बौछार करने एवं पुलिस द्वारा दमनात्मक कार्रवाई के तहत अश्रु गैस के गोले दागने, किसानों के बढते लाखों के कारवां को रोकने के पुलिस द्वारा गड्ढे खोदने एवं आन्दोलन के दौरान एक किसान की हुई मॄत्यु के विरोध में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा किया गया। इससे पूर्व प्रतिरोध मार्च निकाल कर,नये कॄषि कानून को रद्द करने, सभी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने, कॄषि के क्षेत्र को पूँजीपतियो के हवाले करना रोकने, सरकारी दर 1750 रुपये पर किसानों का धान खरीदने, खाद-बीज क

कवि सम्मेलन-सह-मुशायरा कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ परमानन्द लाभ रचित आलेख-संग्रह " जब काम की आंधी आती है" का लोकार्पण होगा

Image
  कवि सम्मेलन-सह-मुशायरा कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ परमानन्द लाभ रचित आलेख-संग्रह " जब काम की आंधी आती है" का लोकार्पण होगा जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  कवि सम्मेलन-सह-मुशायरा कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ परमानन्द लाभ रचित आलेख-संग्रह " जब काम की आंधी आती है" का होगा लोकार्पण  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 नवंबर, 2020 ) । समस्तीपुर शहर में केन्द्रीय विद्यालय के समीप कुसुम सदन में कुसुम पाण्डेय स्मृति साहित्य संस्थान के तत्वावधान में रविवार २९ नवम्बर को स्थापित कवि शिवेन्द्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन-सह-मुशायरा कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ परमानन्द लाभ रचित आलेख-संग्रह " जब काम की आंधी आती है" का लोकार्पण होगा। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त शायर नौशाद औरंगाबादी, प्रसिद्ध गीतकार द्वय डॉ नरेश कुमार विकल व ई अजीत कुमार सिंह, साहित्यकार चांद मुशाफिर,हास्य कवि विष्णु केडिया, डॉ अरुण कुमार मालपुरी, पंकज देव,प्रवीण चुन्नू,रामलखन राय, राकेश कुमार राय, गंगा सतमलपुरी, ज्वाला सांध्यपुष्प, पूर्व रेल

नगर परिषद की कर्तव्य हीनता के कारण महीनों से नाला निर्माण कार्य को लेकर सड़क मार्ग अवरूद्ध आवागमन में हो काफी परेशानी सीबीआई जांच एजेंसी से निष्पक्ष जांच की लोगों ने किया मांग

Image
  नगर परिषद की कर्तव्य हीनता के कारण महीनों से नाला निर्माण कार्य को लेकर सड़क मार्ग अवरूद्ध आवागमन में हो काफी परेशानी सीबीआई जांच एजेंसी से निष्पक्ष जांच की लोगों ने किया मांग हर घर जल नल योजना भी बना फिसड्डी नल तो उपलब्ध हैं लेकिन जल उपलब्ध नहीं       वार्ड-12 में नाला निर्माण को लेकर अवरुद्ध सड़क मार्ग जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 नवंबर, 2020 )। समस्तीपुर शहर के काशीपुर एरिया से कचहरी इत्यादि जाने वाले दैनिक यात्रियों को नगर परिषद की कर्तव्य हीनता के कारण महीनों से नाला निर्माण कार्य को लेकर सड़क मार्ग अवरूद्ध होने से आवागमन में हो रही काफी परेशानी । इतना ही नहीं हर घर जल नल योजना के पाईप तो बिछ गया है वार्ड में लेकिन हर घर जल नल योजना भी बना हुआ फिसड्डी । नल तो उपलब्ध हैं लोगों के घर में लेकिन जल उपलब्ध नहीं हो रहा है । इस संदर्भ में स्थानीय सुरेश प्रसाद साह, अर्जुन साह, दुर्गा साह, विजय साह, अशोक साह,  मुकेश प्रसाद साह, देवराज, ललन साह, राजेश कुमार, संजय कुमार, मो० जावेद खान, अमित कुमार, मुकुंद बिहारी इत्यादि ल

👉✍️🗣️मिथिला क्षेत्रीय पंचाग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏✍️

Image
 👉✍️🗣️मिथिला क्षेत्रीय पंचाग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏✍️ जनक्रान्ति कार्यालय से पंकज झा शास्त्री के ज्योतिष गणनानुसार दैनिक राशिफल 👉✍️🗣️मिथिला क्षेत्रीय पंचाग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏✍️ दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 नवंबर, 2020 )। पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का बोलचाल आज के दिन क्या कहता है।✍️ तिथि: 28 नवंबर, 2020, रोज: शनिवार, कार्तिक मास,शुक्ल पक्ष, विक्रम संवत् 2077, शक संवत् 1942, दक्षिणायन,दक्षिण गोल:, शरद/हेमंत ऋतु, उत्तर/पूर्वे काल:, 🌹🌞🌹 त्रयोदशी तिथि दि10:37 तक, उपरांत चतुर्दशी, भरणी नक्षत्र रा 04:09 तक, उपरांत कृतिका नक्षत्र, चंद्रमा मेष राशि में अहोरात्र, सूर्योदय 06:44,सूर्यास्त05:16 तक। दिन का राहु काल दि 06:46-08:05 तक, दि 01:20-02:38 तक, दि 03:56-05:14तक। 🌹🌍🌹 आज के दिन - विद्यापति स्मृति दिवस,प्रदोष चतुर्दशी व्रत,बाबा साहब रामदास परमहंस स्मृति दिवस। 🌹🙏🌹 पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशिय

ऑनलाइन लोक अदालत 12 दिसंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Image
  ऑनलाइन लोक अदालत 12 दिसंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन रविशंकर की अध्यक्षता में लोक अदालत के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित   जनक्रान्ति कार्यालय से राज्य विधि संवाददाता चीफ रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 नवंबर, 2020 ) । व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में 1:30 अपराह्न में श्रीमान बटेश्वर नाथ पांडे जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के निर्देशानुसार रविशंकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव की अध्यक्षता में तथा उनके प्रकोष्ठ में दिनांक 12 दिसंबर 2020 को आयोजित होने वाले ऑनलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु बैंक बंसल शर्मा कॉल विद्युत जिला नीलाम पत्र एवं अन्य विभागों से संबंधित वादों के अधिकाधिक  निष्पादन के लिए एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सभी बैंक के शाखा प्रबंधक कार्यपालक विभाग के पदाधिकारी गण द्वारा वादों के निष्पादन हेतु अधिकाधिक वादों को उक्त ऑनलाइन लोक अदालत में लाने की पुष्टि की गई साथ ही ऑनलाइन लोक अदालत के संदर्भ में पूर्ण जानकारी दी गई ।   जनक्रान्ति प्रधान कार्