Posts

Showing posts from May, 2020

साखमोहन गांव निवासी एक महिला ने मारपीट करने का लगाया आरोप

Image
साखमोहन गांव निवासी एक महिला ने मारपीट करने का लगाया आरोप                                                            विभूतिपुर थाना दलसिंहसराय संवाददाता अनील मिश्रा/अभिषेक मिश्रा की रिपोर्ट  50,000 रुपये रंगदारी मांगने को लेकर थाने को दिया आवेदन  दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जून,2020 ) । साखमोहन गांव निवासी एक महिला ने मारपीट करने का  आरोप सहित थाने में रंगदारी मांगने का लिखित शिकायत दर्ज कराया है । मालूम हो की समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय अनुमंडलान्तर्गत विभूतिपुर प्रखंड  के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साथ मोहन गांव निवासी अजय सिंह के पत्नी ने विभूतिपुर थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है ।                                              आवेदन पत्र की प्रतिलिपि कि गांव के पड़ोसी राजीव सिंह पिता महेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह पिता बनारसी सिंह और उनके साथ आनंद सिंह पिता शंभू सिंह, प्रमोद सिंह पिता रामानन्द सिंह, गोपाल सिंह पिता राम रतन सिंह, शंभू सिंह पिता राम रतन सिंह, विपिन सिंह और छतौनी निवासी कमलेश ठाकुर ने मेरे जमीन पर जबरन घर बनाने लग

🙏🌹सुप्रभात् 🌹🙏 👉 आज का शुभ विचार 👈

Image
                                                      🙏🌹 सुप्रभात् 🌹🙏                                               🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞 समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 01 जून 2020 )। ⛅ *दिनांक 01 जून 2020* ⛅ *दिन - सोमवार*  ⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* ⛅ *शक संवत - 1942* ⛅ *अयन - उत्तरायण* ⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* ⛅ *मास - ज्येष्ठ* ⛅ *पक्ष - शुक्ल*  ⛅ *तिथि - दशमी शाम 02:57 तक तत्पश्चात एकादशी* ⛅ *नक्षत्र - हस्त 02 जून रात्रि 01:03 तक तत्पश्चात चित्रा* ⛅ *योग - सिद्धि दोपहर 01:18 तक तत्पश्चात व्यतिपात* ⛅ *राहुकाल - सुबह 07:25 से सुबह 09:05 तक*  ⛅ *सूर्योदय - 05:57* ⛅ *सूर्यास्त - 19:14*  ⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में* ⛅ *व्रत पर्व विवरण - गंगा दशहरा समाप्त*  💥 *विशेष -                                                       🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞 🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷 ➡ *01 जून 2020 सोमवार को दोपहर 02:58 से 02 जून मंगलवार को दोपहर 12:04 तक एकादशी है ।* 💥 *विशेष - 02 जून मंगलवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।* 🙏🏻 *एकादशी

गंगा दशहरा 01 जून पर विशेष गंगा नदी को देश की सबसे पवित्र नदी में गिना जाता है. कहते है इसमें नहाने से मानव जाति के सारे पाप धुल जाते है ।

Image
गंगा दशहरा 01 जून पर विशेष गंगा नदी को देश की सबसे पवित्र नदी में गिना जाता है. कहते है इसमें नहाने से मानव जाति के सारे पाप धुल जाते है । गंगा दशहरा में दान व स्नान का बहुत महत्त्व है नागेंद्र कुमार सिन्हा गंगा दशहरा का महोत्सव पुरे दस दिन तक मनाया जाता है. पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,20 ) । गंगा नदी को देश की सबसे पवित्र नदी में गिना जाता है. कहते है इसमें नहाने से मानव जाति के सारे पाप धुल जाते है. कल-कल कर बहती गंगा का जिस दिन धरती में अवतरण हुआ था, यानि जिस दिन वो धरती में पहुंची थी, उसे आज हम गंगा दशहरा के रूप में मनाते है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार ये ज्येष्ठ माह में ज्यादातर आती है. इस दिन देश विदेश से लोग गंगा तट के किनारे स्नान व उसकी पूजा अर्चना के लिए पहुँचते है. गंगा दशहरा में दान व स्नान का बहुत महत्त्व है. कहते है अगर आपके आसपास गंगा जी नहीं है, तो आप कोई भी पवित्र नदी में जाकर स्नान करें और गंगा जी के जाप का उच्चारण करें. इसके बाद गरीब जरुरत मंद को दान दक्षिणा दें. गंगा दशहरा का महोत्सव पुरे दस दिन तक मनाया जाता है. 👉 गंगा दशहरा

अपोलो डेंटल चीनी मिल कैंपस में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया

Image
अपोलो डेंटल चीनी मिल कैंपस में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया    समस्तीपुर ब्यूरो  अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार बताते हैं कि इस दिन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर लोगो का ध्यान आकर्षित करना है, इस साल यानि 2020 में वर्ल्ड नो टोबैको डे की थीम युवाओं पर रखी गई है. समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,20 )।  समस्तीपुर शहर के अपोलो डेंटल चीनी मिल कैंपस में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया है। इस अवसर पर अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार बताते हैं कि इस दिन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर लोगो का ध्यान आकर्षित करना है, इस साल यानि 2020 में वर्ल्ड नो टोबैको डे की थीम युवाओं पर रखी गई है. विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का एक बड़ा उद्देश्य है कि इस दिन तंबाकू या इसके उत्पादों के उपभोग पर रोक लगाने या इस्तेमाल को कम करने के लिए लोगों को जागरुक किया जाना। ताकि धूम्रापान स्वास्थ्य

गोवर्धन की जनता विगत सप्ताह से पेयजल के लिए कर रही है त्राहिमाम-त्राहिमाम

Image
गोवर्धन की जनता विगत सप्ताह से पेयजल के लिए कर रही है त्राहिमाम-त्राहिमाम                                             चापाकल तो हैं लेकिन पानी नदारद गोवर्धन चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी नगर निवासियों का शोषण करने में मस्त   उत्तरप्रदेेश ब्यूरो डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट   मथुरा,उत्तर प्रदेश (  जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,20 ) । मथुरा  जनपद के विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम में वर्तमान समय में आम जनता पेयजल के लिए  त्राहि-त्राहि कर रही है । नगर पंचायत गोवर्धन चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी राजेश चौधरी द्वारा पेयजल की व्यवस्था के लिए कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया है । सप्लाई द्वारा पेयजल की जो आपूर्ति की जाती है वह भी गंदा एवं बदबूदार पेयजल की सप्लाई की जा रही है । जिससे क्षेत्र में संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है । विश्व में अपना अनूठा स्थान रखने वाले गोवर्धन धाम में  लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त देश विदेश से आते हैं । भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल की आवश्यकता प्रत्येक आमजन के लिए आवश्यक है, लेकिन श्री गोवर्धन पीठ के अंतर्गत स्थित हेडप

यादें क्रान्तिकारियों की ..... जून माह में आने वाले क्रांतिकारियों के महत्वपूर्ण स्मरण

Image
यादें क्रान्तिकारियों की ..... जून माह में आने वाले क्रांतिकारियों के महत्वपूर्ण स्मरण   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,20 ) । जून माह में आने वाले क्रांतिकारियों के महत्वपूर्ण स्मरण ।  01जून "स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूंगा" की घोषणा अहमदनगर में लोकमान्य टिळक जी ने की थी। 1858 में कोप्पल कर्नाटक में भीमराव मुन्दरगी का बलिदान। 02जून 1917 हरनामसिंह, आत्माराम को शंघाई में फांसी (गदर पार्टी) 03 जून 1893 शचीन्द्रनाथ सान्याल जयंती। 1891 अवनीनाथ मुखर्जी जयंती। 1915 कासिम इस्माइल मंसूर सिंगापुर में फांसी (गदर पार्टी)  04जून -  1925  वी वी एस अय्यर का टिनवेली में लड़की को बचाते हुवे निघन। 05जून - 1934 हरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, कृष्णचन्द्र चौधरी को फांसी (चटगांव शस्त्रागार कांड) । 6 जून-  1871उपेन्द्रनाथ बंदोपाध्याय जयंती। 7 जून- 1906 अनिलचन्द्र दास जयंती। 8 जून-  1900 बिरसा मुंडा बलिदान दिवस। 1912 सूरज गुहा जयंती (7 वर्ष अंडमान) 1931 हरिकिशन फांसी लाहौर। 10 जून - 1917 जवन्दसिंह फांसी (गदर पार्टी) 11 जून- 1897 पंडित राम

सरकारी घोषणाओं के बावजूद भी पंचायतों में नहीं बांट रहें मास्क और साबुन मुखिया

Image
सरकारी घोषणाओं के बावजूद भी पंचायतों में नहीं बांट रहें मास्क और साबुन मुखिया समस्तीपुर कार्यालय .      राशि उपल्बध होने के बावजूद भी नहीं                      किया जा रहा है वितरण समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 म ई,2020 ) । कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के साधन मास्क, सेनेटराईजर, साबुन इत्यादि की वितरण व छिड़काव को लेकर राज्य सरकार ने पंचायती राज विभाग के द्वारा सभी पंचायतों को नौ लाख से लेकर 11 लाख रुपये तक की राशि पंचायत के प्रति घर के लिऐ 04 मास्क और एक साबुन देने का आदेश निर्देश देते हुए निर्गत किया । मालूम हो की राज्य सरकार ने पंचम वित्त आयोग से साबुन और चार मास्क देने का आदेश   कोरोना से बचाव के लिए डीएम को दिया। जिले के सभी प्रखंड के सभी पंचायतों को नौ लाख दस हजार रुपये अधिकांश पंचायतों के मुखिया को रुपए की राशि आवंटित कर दिया गया । इसके बावजूद मास्क वितरण तो दूर अब तक साबुन भी अधिकांश पंचायतों के मुखिया ने वितरण भी शुरू नहीं किया है। वहीं राज्य सरकार ने वितरण नहीं करने वाले पंचायतों के मुखिया के विरुद्ध शिकायत के लिए टॉल फ्री नं०

विकास कुमार ने 405 अंक लाकर बिहार बोर्ड में प्रथम श्रेणी हासिल किया अपने पंचायत काजी रसलपुर का नाम रोशन किया।

Image
विकास कुमार ने 405 अंक लाकर बिहार बोर्ड में प्रथम श्रेणी हासिल किया  अपने पंचायत काजी रसलपुर का नाम रोशन किया।                                   बिहार बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान से उतीर्ण छात्र विकास कुमार समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,20 )। विकास कुमार ने 405 अंक लाकर बिहार बोर्ड में प्रथम श्रेणी हासिल किया । वही अपने पंचायत काजी रसलपुर का नाम रोशन किया। मालूम हो कि विकास कुमार के पिता मनोज चौधरी एक किसान है जो अपने बच्चों के भविष्य के लिए दिन रात मेहनत कर कर इस मुकाम पर खड़ा कर दिया । जिससे प्रखंड वासियों में खुशी का माहौल व्याप्त है, विकास कुमार की मां नूतन देवी ने बताया कि विकास कुमार छोटी उम्र से पढ़ाई में रुचि दिख रहे थी इनके शिक्षक एवं गुरुजनों का आशीर्वाद का फल है जो अपने प्रखंड का नाम रोशन किया है, विकास कुमार की पढ़ाई लिखाई ज्ञान कमल गुरुकुल कोचिंग संस्थान से हो रहे थी, कोचिंग संस्थान का डायरेक्टर नितेश कुमार ने बताया कि अपने प्रखंड का तो नाम रोशन किया ही है अपने गुरुजन का मान सम्मान बढ़ाया है, विकास कुमार

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 295 वी जयंती पर रिसर्च एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दिया

Image
लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 295 वी जयंती पर रिसर्च एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दिया समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट                राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश सिंह पाल अहिल्याबाई होल्कर केवल भारतीय ही नहीं विश्व की महिलाओं की प्रेरणा स्रोत हैं । लोक माता का जीवन ही समस्त मातृशक्ति का आदर्श है वे एक ऐसी महारानी  हुई जिन्हें पुण्य श्लोका लोकमाता तथा उनके जीते जी देवी कहकर संबोधित किया गया लखनऊ/उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई , 2020 )।रिसर्च एंटी करप्शन क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश सिंह पाल ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 295 वी जयंती पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं बधाई दिया है । श्री पाल ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहां की अहिल्याबाई होल्कर केवल भारतीय ही नहीं विश्व की महिलाओं की प्रेरणा स्रोत हैं । लोक माता का जीवन ही समस्त मातृशक्ति का आदर्श है वे एक ऐसी महारानी  हुई जिन्हें पुण्य श्लोका लोकमाता तथा उनके जीते जी देवी कहकर संबोधित किया गया । 31 मई सन् 1725 ई० के द

अखिल भारतीय संगठन सेंट्रल इंडियन ट्रेड युनियन (सीआईटीयू) के स्थापना का 50 वां वर्षगांठ झंडोत्तोलन कर बी.एस.एस.आर. युनियन कार्यालय में मनाया

Image
बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव युनियन ने अखिल भारतीय संगठन सेंट्रल इंडियन ट्रेड युनियन (सीआईटीयू) के स्थापना का 50 वां वर्षगांठ झंडोत्तोलन कर बी.एस.एस.आर. युनियन कार्यालय में मनाया                अखिल भारतीय संगठन सेंट्रल इंडियन ट्रेड युनियन (सीआईटीयू) के स्थापना का                     50 वां वर्षगांठ झंडोत्तोलन कर बी.एस.एस.आर. यूनियन कार्यालय में मनाया समस्तीपुर कार्यालय   समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,2020) । बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने  अखिल भारतीय संगठन सेंट्रल इंडियन ट्रेड युनियन (सीआईटीयू) के स्थापना का 50 वां वर्षगांठ झंडोत्तोलन कर बी.एस.एस.आर. यूनियन कार्यालय में मनाया l उपस्थित दवा प्रतिनिधियों ने श्रमिकों और गरीब मजदूरों और किसानों के हित में लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया l अपनी नौकरी की सुरक्षा, रोजगार की सुरक्षा तथा कटनी छटनी नहीं चलेगा, महंगाई पर रोक लगाई जाए , डीजल पेट्रोल का दाम कम किया जाए इत्यादि मांगों के साथ मानव श्रृंखला का निर्माण कर सीआईटीयू के 50 वीं वर्षगांठ को मनाया । कार्यक्रम की शु

बाहुबली जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडेय की विधानसभा सदस्यता खत्म करो- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

Image
बाहुबली जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडेय की विधानसभा सदस्यता खत्म करो- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह                 गोपालगंज जनसंहार के खिलाफ                       माले कार्यकर्ताओं का धरना समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट              विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमें थोपना                   बंद करें सरकार- आशिफ होदा ताजपुर/समस्तीपुर,  बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई 2020 ) । गोपालगंज तिहरे हत्याकांड के सुत्रधार बाहुबली जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडेय की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर गिरफ्तार करने, जनसंहार पीड़ित को 1 करोड़ रूपये मुआवजा देने, लोकतंत्र का दमन बंद करने, विपक्षी नेताओं पर मुकदमा थोपना बंद करने की मांग को लेकर अपने राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को धरना दिया गया । इस दौरान कार्यकर्ता अपने-अपने अपने बाहों पर काली पट्टी बांधकर मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत सचिव मनोज सिंह ने किया. सूर्यदेव सिंह, सोनिया देवी, अनीता देवी, मोतीलाल

राकेश मिश्रा का डबल धमाल, छा गये यूट्यूब पर भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार व पॉपुलर सिंगर राकेश मिश्रा इन दिनों यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहे हैं।

Image
राकेश मिश्रा का डबल धमाल, छा गये यूट्यूब पर पटना ब्यूरो अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट  भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार व पॉपुलर सिंगर राकेश मिश्रा इन दिनों यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहे हैं।  सैड सांग तेरी डोली काफी पॉपुलर हुआ और वायरल होने के साथ-साथ एक दिन में एक मिलियन व्यूज यूट्यूब पर हासिल किया। पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,20 ) । भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार व पॉपुलर सिंगर राकेश मिश्रा इन दिनों यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहे हैं।  एक और जहां उनका गाया हुआ सैड सांग तेरी डोली काफी पॉपुलर हुआ और वायरल होने के साथ-साथ एक दिन में एक मिलियन व्यूज यूट्यूब पर हासिल किया। वहीं दूसरा फनी सांग तेरी शादी मेरी शादी यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो गया और मात्र 10 घंटे में ही एक मिलियन व्यूज पार कर गया। ये दोनों गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे काफी प्यार मिल रहा है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत यह दोनों गाना दर्शकों के बीच काफी वायरल हो रहा है। संगीत प्रेमी इन गानों को बड़े प्यार से स

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2020 लॉकडाउन में ऑनलाइन माध्यम से बच्चों और युवाओं को किया गया जागरूक

Image
विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2020 लॉकडाउन में ऑनलाइन माध्यम से बच्चों और युवाओं को किया गया जागरूक  बच्चों में सेकेंड हैंड स्मोकिंग हैं खतरनाक , हो सकता हैं कोरोना                                   मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ॰ मनोज कुमार पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,20 ) । तंबाकू और निकोटीन से संबंधित नशा बच्चों और युवाओं के बीच लोकप्रियता के चरम पर है। युवाओं में यह भ्रांति धर कर बैठी है की दुनिया में हर किसी को नशा है।किसी को शोहरत पाने का।कॊई रातों रात अमीर बनना चाहता है।एग्जाम में अव्वल आने की जदोजहद हो या कम समय में अपनी उपलब्धि को हासिल कर लेना।इनसब का प्रभाव है कि रातदिन की इन तनावों को बच्चे और युवा तंबाकू और निकोटिन से जुङे उत्पादों के सहारे निपटा रहें हैं ।इनके बीच कभी चाय की चुस्कीयां कभी सिगरेट के कश ।कभी गुटखा-पान तो कभी ई-सिगरेट की तलब देखा जा रही। नशा कोई भी हो अमूमन हर घर में किसी न किसी को नशे कि गिरफ्त में पाया जा रहा।स्कूल गोइंग बच्चों में व्हाइटनर का इस्तेमाल बङे बेफिक्री से किया जा रहा।युवतियां भी अपने स्टै्श कम करने के लिए हु

ऑटो यूनियन खिदमत ए आवाम ने लोनी में लाउड स्पीकर से सभी ऑटो, बाइक और बैटरी रिक्शा आदि चालकोंं से अपील किया की जिलाधिकारी गाजियाबाद के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें

Image
ऑटो यूनियन खिदमत ए आवाम ने लोनी में लाउड स्पीकर से सभी ऑटो, बाइक और बैटरी रिक्शा आदि चालकोंं से अपील किया की जिलाधिकारी गाजियाबाद  के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें           ऑटो रिक्शा से लॉकडाउन नियम अनुुपालन के लिए प्रचार प्रसार करते हुुुऐ समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  लॉकडाउन 05  का पूर्ण पालन करें और बिना मास्क लगाए घर से ना निकले । सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और अपने साथ में सैनिटाइजर भी रखें जो वक्त वक्त पर यूज/इस्तेमाल करेंं गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 म ई,2020 ) ।  ऑटो यूनियन खिदमत ए आवाम ने लोनी में  लाउडस्पीकर से शहर के  सभी ऑटो, बाइक और बैटरी रिक्शा आदि चालकोंं से अपील किया है की जिलाधिकारी गाजियाबाद  के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें । लोनी में ऑटो रिक्शा को चलाने की अनुमति दी गई है, लेकिन  कुछ शर्ते के साथ, जिसे सभी ऑटो चालकों को पालन करना अनिवार्य है l ऑटो मैं सिर्फ दो सवारी की अनुमति दी गई है, चालक से अतिरिक्त दो से ज्यादा सवारी बिठाने पर ऑटो का चालान/सीज करने की कार्यवाही की जाएगी l            

👏 प्रीतम प्यारे👏

Image
                       👏 प्रीतम प्यारे👏                   प्रभु प्यारे तुम दुर न जाना,                  तुझको खोकर और क्या पाना ? प्रवीण प्रसाद सिंह "वत्स"  समस्तीपुर, बिहार प्रीतम प्यारे प्रभु प्यारे तुम दुर न जाना, तुझको खोकर और क्या पाना ? तेरे संग क्यों आँख मिचौली, जीवन पथ पर और क्या पाना ?                 प्रीतम प्यारे तुम दुर न जाना -2 सब कुछ खोकर तुझको पाया, हर पल जीवन का सुख पाया, मधुर मिलन से दुर न जाना, "बाबा "प्यार तेरा है पाना !                   प्रीतम प्यारे तुम दुर न जाना---3 कोयल बोले मन है डोले, मन-मन्दिर मे अमृत घोले, सुधापान कराकर अब तो, ह्रदय विदारक राह न जाना!                    प्रीतम प्यारे तुम दुर न जाना--2  पाञ्चजन्य  मे तुझे निहारु,  हरिकीर्तन मे सुध-बुध हारु,   दीन-दुखी की सेवा में,  वराभय् का आशीर्वाद है पाना !                     प्रीतम प्यारे तुम दुर न जाना --3 समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रवीण प्रसाद सिंह "वत्स" की भक्ति भजन प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma 

गुंजन सिंह का दर्द भरा गीत 01 दिन में 01 मिलीयन व्यूज का बनाया रिकॉर्ड

Image
गुंजन सिंह का दर्द भरा गीत 01 दिन में 01 मिलीयन व्यूज का बनाया रिकॉर्ड पटना ब्यूरो अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट  सिनेस्टार व पॉपुलर सिंगर गुंजन सिंह का दर्द भरा गीत बबुआ मरल भूख से यूट्यूब पर एक दिन में एक मिलियन से अधिक व्यूज पार कर गया । पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 म ई,2020 )।  सिनेस्टार व पॉपुलर सिंगर गुंजन सिंह का दर्द भरा गीत बबुआ मरल भूख से यूट्यूब पर एक दिन में एक मिलियन से अधिक व्यूज पार कर गया है। भूख प्यास बेहाल गरीब मजदूर की व्यथा को गुंजन सिंह ने अलग अंदाज में दर्द भरी आवाज़ में गाकर श्रोताओं के दिल को द्रवित करने में कामयाब हो गए हैं। यह सैड सांग जो भी सुन व देख रहे हैं, उनका दिल पसीज जा रहा है और वे सब काफी सराहना भी कर रहे हैं। इस गाने के वीडियो में गुंजन सिंह ने बहुत ही मार्मिक अभिनय किया है। यह गाना हर किसी को भाव विभोर कर देने वाला है। यह सांग आदिशक्ति फिल्म्स म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे बहुत सारा प्यार मिल रहा है। दर्द भरा सैड सांग बबुआ मरल भूख से को मर्मस्पर्शी स्वर में गाया है गुंजन सिंह ने।

ब्रेकिंग न्यूज़ शेरगढ़ पंद्रह - पंद्रह हजार रुपए के दो इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
ब्रेकिंग न्यूज़ शेरगढ़  पंद्रह - पंद्रह हजार रुपए के दो इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार               गोकशी पशु क्रूरता गैंगस्टर 307 आदि धाराओं में इनामी अभियुक्त गिरफ्तार उत्तरप्रदेश ब्यूरो डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट  बरेली, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,20 ) ।  पंद्रह - पंद्रह हजार रुपए के दो इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार । बताया जाता है कि बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में  एवं सीओ बहेड़ी रामानंद राय के कुशल नेतृत्व में थाना अध्यक्ष शेरगढ़ अश्वनी कुमार ने अपनी टीम के साथ थाना शीशगढ़ के क्षेत्र से शनिवार की सुबह इनामी अपराधी शाहरुख पुत्र नन्हे निवासी जाफरपुर एवं इकराम पुत्र नन्हे कुरेशी निवासी बूंची  थाना शीशगढ़ को 12 बोर एवं 315 बोर तमंचा ब जिंदा कारतूस के साथ धर दबोच लिया ।  सीओ बहेरी रामानंद राय ने प्रेस को बताया कि पुलिस टीम में शामिल थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार, उपनिरीक्षक विकास शेरावत,  हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल सोहेल अहमद, कांस्टेबल केशव

जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज प्रकाशन टीम ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर देशवासियों से नशापान नहीं करने का दिया संदेश

Image
जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज प्रकाशन टीम ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर देशवासियों से नशापान नहीं करने का दिया संदेश   समस्तीपुर कार्यालय  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,2020 ) । जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज प्रकाशन परिवार के टीम ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर देशवासियों से नशापान नहीं करने का दिया संदेश ।   प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा ने अपने टीम के साथ साथ देशवासियों से अपील करते हुए कहा की आइए विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर  हम संकल्प लें कि खुद भी नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा ना करने के लिये प्रोत्साहित करेंगे🚬 🚭🚦विश्व तम्बाकू निषेध दिवस🚦👹 जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशन परिवार समस्तीपुर, बिहार  8804781897

"आखिर तंबाकू निषेध पूर्ण रूप से कब होगा..... ?"

Image
"आखिर तंबाकू निषेध पूर्ण रूप से कब होगा.... ?" .                                             कवि विक्रम क्रान्तिकारी                                      दिल्ली विश्वविद्यालय/आईएएस अध्येता   जैसा कि हम जानते हैं कि पिछले वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस का थीम"तंबाकू और फेफड़ों का स्वास्थ्य"को लेकर था l और मेरे दोस्त इस वर्ष का विषय "फेफड़ों पर तंबाकू का खतरा"पर केंद्रित है 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रस्ताव पारित करके वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाने का निर्णय लिया गया था , तब से हम जागरूकता लाने के लिए 31 मई को अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाते हैं l समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,20 ) । जैसा कि हम जानते हैं कि पिछले वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस का थीम"तंबाकू और फेफड़ों का स्वास्थ्य"को लेकर था l और मेरे दोस्त इस वर्ष का विषय "फेफड़ों पर तंबाकू का खतरा"पर केंद्रित है जो कि कैंसर और सांस की बीमारियों की तरफ इशारा करता है l जैसा कि हम जान

एक जून से 30 जून तक लॉकडाउन-5, रात 9 से सुबह 5 बजे तक बंदी रहेगी

Image
एक जून से 30 जून तक लॉकडाउन-5, रात 9 से सुबह 5 बजे तक बंदी रहेगी नागेंद्र प्र० सिन्हा  स्कूल और कॉलेज जुलाई में खुल सकते हैं राज्य सरकारें स्कूल खोलने पर निर्णय लेंगी राज्य सरकार । दिल्ली,भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 म ई,2020 ) । देश भर में एक जून से 30 जून तक लॉकडाउन-5 लागू करने का दिशा निर्देश किया सरकार ने जारी । इसके तहत रात 9 से सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन नियम के तहत बंद  रहेगी । वहीं 08 जून से होटल,मॉल और रेस्टोरेंट खुलेंगे ।  इसके साथ ही 08 जून से मंदिर, मस्जिद,सिनेमा खुलेंगे ।  30 जून तक कंटेनमेंट जोन बंद रहेंगे । एक महीने के लिए और बढ़ा लॉकडाउन  कंटेनमेंट जोन के बाहर पूरी तरह से रहेेगी  छूट । बताया गया है कि एक जून से 30 जून तक अन-लॉक 1  30 जून तक लागू रहेंगी । गाइडलाइन के अनुसार कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणों में छूट मिलेगी । अनलॉक-1 के लिए गाइडलाइन जारी की  गई ।  08 जून से धार्मिक स्थल शर्तों के साथ खुलेंगे । इसके साथ ही 08 जून से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे । अनलॉक का दूसरा फेज जुलाई से शुरू होगा जिसमें स्कूल खोलने पर विचार बाद में होगा । स्कूल और कॉलेज जुल

देश में 01 जून से पांचवा लॉकडाउन शुरू ढ़ील के साथ ही लॉकडाउन 05 का नाम अनलॉक-01 रखा गया

Image
देश में 01 जून से पांचवा लॉकडाउन शुरू ढ़ील के साथ ही लॉकडाउन 05 का नाम अनलॉक-01 रखा गया समस्तीपुर कार्यालय  तीन चरणों में होगा समाप्त लॉकडाउन ज्योतिष दृष्टि से आकलन करें तो देखा जा रहा है कि 30 दिनों के दौरान 3 ग्रहण हो रहे है 5 जून और 5 जुलाई को चंद्र ग्रहण तथा 21 जून को सूर्य ग्रहण तीस दिनों के दौरान 3 ग्रहण शुभ का संकेत नहीं है साथ ही 21 जून को सूर्य ग्रहण के दौरान 6 ग्रह वक्री दिशा में होंगे जिसे संयोग ही कह सकते है जो विश्व के लिए कई प्रकार से संकष्ट का संकेत दिख रही है । पटना/दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,2020 )।  चर्चा में लॉक डाउन 05 का नाम अनलॉक 01 रखा गया है। इसमें सरकार ने लोगो के लिए कई प्रकार से छूट दी गई है। ऐसे में राहत की बात तो जरूर हुई है परन्तु अब यह लोगों पर निर्भर है कि व्यक्ति को कैसे जीना है। कारण लॉक डाउन में सरकार के निर्देश के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं हुए, जिसका परिणाम कोरोना वाइरस की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई। लोगो को छूट मिलने से वाइरस फैलने की संख्या काफी तेजी से बढ़ने की पूर्ण आशंका है। अगर हम ज्योतिष