Posts

Showing posts from July, 2021

नावालिग लड़की से व्यभिचार करने के आरोपी को ए०डी०जे०-06 सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट समस्तीपुर ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Image
  नावालिग लड़की से व्यभिचार करने के आरोपी को ए०डी०जे०-06 सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट समस्तीपुर ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा   जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2021 )। नावालिग लड़की से व्यभिचार करने के आरोपी अभियुक्त को ए०डी०जे०-06 सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट समस्तीपुर ने अलग अलग धाराओं के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाया। न्यायालय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दलसिंह सराय थाना काण्ड संख्या 188/2016 के आरोपी अभियुक्त दीपक कुमार पासवान पे० चन्द्रदेव पासवान, साकिन पांड़,थाना - दलसिंहसराय, जिला समस्तीपुर के निवासी है । दिनांक 06.05.2016 की घटना बतायी जाती है। गांव की एक 10 वर्ष की बच्ची जो अपने परिवार के साथ पास में शादी का भोज खाने गयी थी, जब रात के 10 बजे तक नहीं लौटी तो घरवाले एवं गांव वाले खोज की तो रात के लगभग 12.30 बजे के आस-पास मकई के खेत में लड़की नग्न अवस्था में पायी गयी ।  जो की गंभीर रुप से जख्मी थी एवं जिसके साथ कूरता से बलात्कार किया गया था। गांव वाले ने पानी का छींटा मारकर लड़की से पूछा तो उसने दीपक पासवान का

कोविड 19 केस डेली अपडेट न्यूज

Image
  कोविड 19 केस डेली अपडेट न्यूज :                                       कोविड 19 मरीज रिपोर्ट 31 जुलाई,21                           कोविड 19 मरीज रिपोर्ट 30 जुलाई,21 समस्तीपुर जिला समाहरणालय से जारी 31 जुलाई की सूची अनुसार 30 जुलाई को कुल 5867 मरीजों की जांच की गई है, वहीं पॉजिटिव मरीज 03 के साथ ही एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 14 मरीजों के साथ ही मरीज मृत्यु की संख्या शुन्य बताते हुऐ रिपोर्ट जारी किया गया है।  वहीं दूसरी ओर 30 जुलाई को समस्तीपुर जिला समाहरणालय से जारी  सूची अनुसार 29 जुलाई को कुल 5664 मरीजों की जांच की गई है, वहीं पॉजिटिव मरीज 00 के साथ ही एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 11  मरीजों के साथ ही मरीज मृत्यु की संख्या शुन्य बताते हुऐ रिपोर्ट जारी किया गया है। जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई की बैठक किया गया आयोजित

Image
  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई की बैठक किया गया आयोजित जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र विमल किशोर की रिपोर्ट टूंडला की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का बैठक में हुआ गठन नवमनोनीत पदाधिकारियों को फूल माला से किया गया स्वागत टूंडला, उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2021 ) । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई की एक बैठक हाईवे रीजेंसी टूंडला पर आयोजित हुई । जिसमें तहसील टूंडला की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें तहसील अध्यक्ष के पद पर सोमेंद्र पोनिया को चुना गया। संरक्षक मंडल में श्री शिव कुमार उपाध्याय और श्री राजू उपाध्याय को चुना गया। महासचिव विमल किशोर बॉबी को चुना गया। मीडिया प्रभारी जावेद अली को बनाया गया । बाकी कमेटी तहसील अध्यक्ष द्वारा शीघ्र ही गठित की जाएगी । इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष श्री अखिलेश सक्सेना, जिला अध्यक्ष फिरोजाबाद श्री उद्देश्य तिवारी जी, राकेश गौतम, सुरेंद्र पाठक, अभिषेक बघेल, संजीव वर्मा, गिरधारी लाल, मोनू चौधरी, अमर सिंह पचहरे, क्षेत्रपाल सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में गुरु वंदन कार्यक्रम हर्षोल्लास के वातावरण में हुआ सम्पन्न

Image
  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में गुरु वंदन कार्यक्रम हर्षोल्लास के वातावरण में हुआ सम्पन्न जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट          कार्यक्रम को संबोधित करते प्रवीण प्रसाद सिंह  सरायरंजन/ समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2021)। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में गुरु वंदन कार्यक्रम हर्षोल्लास के वातावरण में सम्पन्न किया गया । बताया जाता है कि बथुआ बुजुर्ग +2उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण प्रसाद सिंह ने किया । वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए कहा कि गुरु वंदन की परंपरा सनातन संस्कृति में सदैव होते आ रहा है। आदि गुरु शंकर, विश्वामित्र, वशिष्ठ, द्रोणाचार्य, चाणक्य का गौरव गान जग प्रसिद्ध है। महासंघ के जिला अध्यक्ष डाॅ० मिथलेश कुमार ने वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में निजीकरण, ई-शिक्षा को बौद्धिक विकास के लिए कुंद करने वाला बताया। उन्होंने आगे बताया कि सरकार भविष्य में ई-शिक्षा को बढ़ाने में जिस तरह निजीकरण को बढ़ावा दे रही है, आने वाले समय में शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगा रख

राष्ट्रीय प्रकृति पर्यावरण संसद में भाग लेने के लिए आज शनिवार को समस्तीपुर से 15 सदस्यीय पर्यावरण सेनानियों का दल पवन एक्सप्रेस से रवाना हुआ जबलपुर

Image
  राष्ट्रीय प्रकृति पर्यावरण संसद में भाग लेने के लिए आज शनिवार को समस्तीपुर से 15 सदस्यीय पर्यावरण सेनानियों का दल पवन एक्सप्रेस से रवाना हुआ जबलपुर जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट   बक्सवाहा जंगल बचाओ अभियान को लेकर पर्यावरणीय सेनानी का जत्था जबलपुर हुआ रवाना समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2021 ) । देश के महत्वपूर्ण बक्सवाहा जंगल, मध्यप्रदेश को बचाने के लिए 01-03 अगस्त को जबलपुर में हो रहे राष्ट्रीय प्रकृति पर्यावरण संसद में भाग लेने के लिए आज शनिवार को समस्तीपुर से 15 सदस्यीय पर्यावरण सेनानियों का दल  पवन एक्सप्रेस से जबलपुर रवाना हुआ ।  पर्यावरण योद्धा एवं जिला स्वयंसेवी संस्था संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव गौतम, पर्यावरण योद्धा सह जिला स्वयं सेवी संस्था संघ व प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव संजय कुमार बबलू के नेतृत्व में युवा शौर्य के सचिव  दीपक कुमार, दी एलीट सोसाइटी के जीतेन्द्र कुमार, प्रयास सेवा केंद्र के विकास कुमार कैब, आदर्श उत्थान सेवा संस्थान की रीना कुमारी, मजदूर नेता संतोष कुमार निराला, एकता युवा मंडल, सैदपुर के अध्यक्ष मो० एजाज, यु

एसएफआई ने डीबीकेएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य महेन्द्र मिश्र की विदाई समारोह पर पाग चादर फूल माला पहनाकर दिया अश्रुपूरित विदाई

Image
  एसएफआई ने डीबीकेएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य महेन्द्र मिश्र की विदाई समारोह पर पाग चादर फूल माला पहनाकर दिया अश्रुपूरित विदाई  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  पूर्व प्राचार्य की विदाई समारोह आयोजित कर दिया गया विदाई समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई, 2021 ) । भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई विभूतिपुर अंचल कमेटी के द्वारा dbkn कॉलेज नरहन के पूर्व प्राचार्य महेंद्र मिश्र जी का विदाई समारोह कॉलेज परिसर में मनाया गया इस विदाई समारोह में पूर्व प्राचार्य को पाग चादर फूल माला पहनाकर विदाई किया गया ।  इस मौके पर एसएफआई के पूर्व जिला मंत्री संतोष कुमार सिंटू छात्र नेता बैजनाथ कुमार अंचल मंत्री सूरज कुमार एसएफआई नेता संजय कुमार नितिस कुमार बिट्टू कुमार  दिलीप जी नरेंद्र जी विनय जी पिंटू कुमार आदि उपस्थित थे इस मौके पर  छात्रनेता ने  संबोधित करते हुए प्रोसेसर महेंद्र मिश्र कहे कि इस कॉलेज में 40 वर्षों तक विद्यालय में कार्य किए बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिला जाते-जाते सभी सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं एक अच्छे शिक्षक की कमी महाविद्यालय को

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की छात्रा नंदिता रानी ने ख्यातिप्राप्त संगठन ओसैफा के कार्यों का किया गहन अध्ययन

Image
  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की छात्रा नंदिता रानी ने ख्यातिप्राप्त संगठन ओसैफा के कार्यों का किया गहन अध्ययन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट औसेफा के निदेशक देव कुमार से विस्तृत चर्चा कर संस्था द्वारा चलाए जा रहे परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2021 )। समस्तीपुर जिला के हांसा पंचायत के नागरबस्ती में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के एमएसडब्ल्यू की अध्ययनरत छात्रा नंदिता रानी ने अपने प्रायोगिक कार्य के दौरान वारिसनगर प्रखंड के ख्याति प्राप्त संगठन अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के कार्यों का गहन अध्ययन किया। उन्होंने औसेफा के निदेशक देव कुमार से विस्तृत चर्चा कर संस्था द्वारा चलाए जा रहे परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। संस्था के कार्यों को देखने, समझने एवं सीखने के पश्चात उनके एवं संस्था के सामाजिक अनुभवों का अवलोकन कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। बता दें कि छात्रा नंदिता रानी अपने प्रायोगिक कार्य के दौरान पिछले एक माह से चेतना सामाजिक संस्था के मार्गदर्शन में फील्ड वर्क कर

श्रावण मास विशेष : शनिदेव की कुदृष्टी है तो श्रावण मास के शनिवार को कर सकते है यह महत्वपूर्ण उपाय : पंकज झा शास्त्री

Image
  श्रावण मास विशेष : शनिदेव की कुदृष्टी है तो श्रावण मास के शनिवार को कर सकते है यह महत्वपूर्ण उपाय : पंकज झा शास्त्री जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                      जय जय शनिदेव महाराज की जय  अध्यात्म डेस्क/मधुबनी,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई, 2021 ) । श्रावण मास के शनिवार को कर सकते है यह महत्वपूर्ण उपाय पुरे होगें आपके बिगड़े सब काम । यदि आप किसी समस्या से घिरे हैं अथवा आप पर शनिदेव की कुदृष्टी है तो आपको सावन के हर शनिवार को कुछ खास उपाय जरूर आजमाना चाहिए। सावन माह में हनुमान जी की पूजा से शनिदेव भी प्रसन्न होते हैं। जिन पर शनि की ढैय्या हो या साढेसाती चल रही हो उन्हें सावन माह में शनिवार के दिन हनुमान पूजा की पूजा जरूर करनी चाहिए। झूठे मुकदमे, षड्यंत्र या किसी विवाद में आप फंस गए हैं और आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति दिनो दिन बिगड़ रही है तो आपको सावन के हर शनिवार को या पहले और आखिरी शनिवार को कुछ खास उपाय जरूर कर लेने चाहिए। इससे आपकी समस्याएं दूर होने की संभावना बढ जायेगी। शनिवार की शाम को हनुमान जी को लाल फूल और लाल पेड़ा अर्पित कर उनसे अपनी

आखिर क्या कारण है कि अभी तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाल बहादुर शास्त्री जी के मृत्यु के रहस्यों पर से पर्दा नहीं उठी..? - अजीत सिन्हा

Image
  आखिर क्या कारण है कि अभी तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाल बहादुर शास्त्री जी के मृत्यु के रहस्यों पर से पर्दा नहीं उठी..? - अजीत सिन्हा जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट            नेता जी सुभाषचन्द्र बोस/लालबहादुर शास्त्री समाचार डेस्क /राँची,झारखण्ड ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2021 ) । प्रस्तावित नेताजी सुभाष पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं लाल बहादुर शास्त्री जन कल्याण केंद्र के कार्यकारी संरक्षक अजीत सिन्हा ने वर्तमान एवं पूर्व की सरकारों पर कटाक्ष करते हुए उनसे पूछा कि आखिर क्या कारण है कि भारत के महान क्रांतिकारी एवं जिनकी वज़ह से अंग्रेजों को भारत की भूमि को त्याग करनी पड़ी नेताजी सुभाष चंद्र बोस और भारत के द्वितीय यशस्वी प्रधानमंत्री के मृत्यु के रहस्यों पर से पर्दा कोई भी सरकार उठाने में नाकाम रही लेकिन भारत के नागरिक अभी तक इन रहस्यों पर से पर्दा उठाने या उठने की बाट जोह रहे हैं। ये कैसी विडंबना है कि देश के अति सम्मानीय विभूतियों के परिवार को भी आजाद भारत में न्याय नहीं मिल पा रही है और आखिर इसके लिये कौन जिम्मेदार है? निश्चित रूप से भारत की काँग्रेस स

✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..🌹🙏🏿👈

Image
    ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..🌹🙏🏿👈 ज्योतिष पं० पंकज झा शास्त्री की ज्योतिष गणनानुसार उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग समयानुसार संक्षिप्त विवरण। पटना/दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई 2021 )       ✍️👉🙏🏿🌹 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग.. 🌹🙏🏿 तिथि :31 जुलाई 2021, रोज  : शनिवार। श्रावण मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2078, शक संवत 1943, दक्षिणायन, उत्तर गोल:, वर्षा ऋतु, पश्चिम काल:, 🌹🌞🌹 सप्तमी तिथि दि 06:42 तक, उपरांत अष्टमी तिथि आरंभ। अश्विनी नक्षत्र सं 06:36 तक, उपरांत भरणी नक्षत्र आरंभ। चंद्रमा मेष राशि में अहोरात्र। सूर्योदय 05:21, सूर्यास्त 06:39 तक। दिन का राहू काल - प्रा 05:20 से 07:00 तक, इसके बाद दि 01:40 से 03:20 तक, इसके बाद दि 05:00 से 06:40 तक। 🌹🌎🌹 कालाष्टमी व्रत। 👉🏻 उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। 🌹🙏🌹 पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार

अतंर्राष्ट्रीय मानव व्यापार निषेध दिवस पर कानून की मजबूती के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान के साथ ही हस्ताक्षर अभियान

Image
  अतंर्राष्ट्रीय मानव व्यापार निषेध दिवस पर कानून की मजबूती के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान के साथ ही हस्ताक्षर अभियान जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  मानव व्यापार निषेध कानून जागरूकता अभियान के साथ ही हस्ताक्षर अभियान के दरम्यान चाईल्ड लाईन के सदस्यों के साथ आरपीएफ, जीआरपी रेल पुलिस पदाधिकारीगण समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई, 2021 ) । अंतराष्ट्रीय मानव व्यापार निषेध दिवस के अवसर पर मानव व्यापार एवं बाल तस्करी के कानून को मजबूती की माँग के समर्थन में जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। बताते हैं कि आज शुक्रवार को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन परिसर मे आर. पी. एफ, जी. आर.पी, चाईल्ड लाईन क्लब समस्तीपुर के द्वारा अंतराष्ट्रीय मानव व्यापार निषेध दिवस के अवसर पर मानव व्यापार एवं बाल तस्करी के कानून को और मजबूत करने के माँग के समर्थन में जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में आर.पी.एफ इंस्पेक्टर आलम अंसारी, जी.आर.पी से ए.एस.आई बालेश्वर तिवारी और चाइल्डलाइन समस्तीपुर से निदेशक अमरदीप कुमार सिन्हा, समन्वयक राकेश मंडल और साथ मेंं अजित कु

सूचना विभाग में पत्रकारों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Image
  सूचना विभाग में पत्रकारों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन सूचना अधिकारी मातादीन व प्रचार सहायक योगेंद्र वर्मा की धांधली की शिकायत डीएम से पत्रकारों ने की जिलाधिकारी ने एडीएम को सौंपी जांच, कार्यवाही का दिया आश्वासन   जनक्रांति कार्यालय से स्पेशल रिपोर्टर डॉ०केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट  इटावा,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई,2021 ) ।  जनपद इटावा के सूचना विभाग में धांधली को लेकर इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले दो दर्जन पत्रकारो ने जिलाधिकारी श्रुति सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।  जिला सूचना अधिकारी मातादीन व प्रचार सहायक योगेंद्र वर्मा की जिलाधिकारी इटावा से शिकायत की गई।   इलेक्ट्रॉनिक एंव प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ प्रवीन गौतम व मीडिया प्रभारी संदीप उर्फ प्रशि कांत गौतम के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक पत्रकारो ने अपनी व्यथा जिलाधिकारी को बताई। उन्होंने  कहा कि इटावा जनपद में पत्रकारों के साथ सूचना विभाग में लगातार भेदभाव

समस्तीपुर में मुखिया पति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर किया घायल

Image
  समस्तीपुर में मुखिया पति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर किया घायल  जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट                                                              अपराध समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई, 2021 ) । समस्तीपुर जिले में अज्ञात अपराधियों ने मुखिया पति की गोली मार कर घायल कर दिया है । उक्त गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के मुखिया पति को अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार को गोली मार दी । इसके बाद उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है । कल्याणपुर क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के मुखिया अनीता देवी के पति अशोक दास को अज्ञात अपराधियों ने सैखोरा चिमनी के पास घटना को अंजाम दिया एवं मौके से अपराधी आराम से चलते बने । गोली लगने के बाद मुखिया की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में मुखिया पति को अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उनका इलाज किया जा रहा है । वहीं घटना की सूचना मिलते ही चक

मर्रा अमर डिहबार बाबा स्थान में धूमधाम से दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ का किया गया आयोजन

Image
  मर्रा अमर डिहबार बाबा स्थान में धूमधाम से दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ का किया गया आयोजन जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  विश्व शांति हेतू दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ की शुरुआत ग्रामीणों ने कलश यात्रा के साथ धूमधाम से किया आयोजित  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई,2021 ) । समस्तीपुर जिले के रोसरा अनुमंडल के मर्रा अमर डिहबार बाबा के स्थान में  विश्व शांति हेतु दो दिवसीय अष्टयाम  यज्ञ का आयोजन किया गया । जिससे आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय का वातावरण बना रहा । जहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ अष्टयाम मंडप में परिक्रमा कर पूजा अर्चना करते रहे और सीता राम, राधे श्याम, गौरी शंकर, जय हनुमान के मंत्रोच्चारण के साथ भजन कीर्तन करते रहे ।   उक्त अष्टयाम यज्ञ को 85 कुमारी कन्याओं की कलश यात्रा के साथ शुरुआत किया गया । पंडित ब्रह्मदेव झा ने मंत्रोच्चारण के साथ अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किये ।  वहीं श्रद्धालु ग्रामीणों में दिनेश प्रसाद यादव, समाजसेवी देव नारायण यादव, बंकू, जितेंद्र यादव , बड़कू यादव, नथुनी यादव , सूरज शाह , रामपुक

युवा सामाजिक सेवा संघ गढ़पुरा बेगूसराय के द्वारा विधूत विभाग को दिया ग्यारह सूत्री मांग पत्र

Image
  युवा सामाजिक सेवा संघ गढ़पुरा बेगूसराय के द्वारा विधूत विभाग को दिया ग्यारह सूत्री मांग पत्र  जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर चौधरी की रिपोर्ट जेई मनीष कुमार द्वारा ऋतुराज को दिया गया सांत्वना बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई, 2021)। कनिया अभियंता विद्युत विभाग गढ़पुरा को युवा सामाजिक सेवा संघ गढ़पुरा बेगूसराय के द्वारा एक ग्यारह सूत्री मांग पत्र दिया गया । उक्त मांग पत्र के माध्यम से कहा है की 15 दिनों के अंदर मांग पूरा नहीं करने पर आंदोलन की जाएगी जिसकी चेतावनी दिया है । इस संबंध में विद्युत विभाग के जेई मनीष कुमार ने संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज कुमार को कार्यालय बुलाकर इन सभी मांगों पर चर्चा करते हुए बहुत जल्द उसे पूरा करने का आश्वासन दिया । संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज कुमार ने बताया की वार्ता सफल रही, आगे आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।   ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज कुमार, मीडिया प्रभारी इरशाद आलम, सोशल मीडिया प्रभारी अंकित आनंद,अमित ठाकुर, अशोक कुमार वर्मा रुपेश साहनी संजय सिंह उपस्थित थे। जनक्रांत

✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..🌹🙏🏿👈

Image
    ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..🌹🙏🏿👈 ज्योतिष पं० पंकज झा शास्त्री की ज्योतिष गणनानुसार उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग समयानुसार संक्षिप्त विवरण। पटना/दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई 2021 )       ✍️👉🙏🏿🌹 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग.. 🌹🙏🏿 तिथि 30 जुलाई 2021, रोज: शुक्रवार। श्रावण मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2078, शक संवत 1942, दक्षिणायन, उत्तर गोल:, वर्षा ऋतु, पश्चिम काल:, 🌹🌞🌹 षष्ठी तिथि प्रा 05:25 तक, उपरांत सप्तमी तिथि आरंभ। रेवती नक्षत्र दि 04:29 तक, उपरांत अश्विनी नक्षत्र आरंभ। चंद्रमा मीन राशि में दि 04:29 तक, उपरांत मेष राशि में। सूर्योदय 05:21, सूर्यास्त 06:39 तक। दिन का राहु काल - दि 08:40 से 12:00 बजे तक। 🌹🌎🌹 आज - श्री शीतल सप्तमी, पंचक (भदवा) समाप्ति दि 04:29 उ.। 👉🏻 उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण! 🌹🙏🌹 पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम

कोविड19 केस अपडेट

Image
  कोविड 19 केस डेली अपडेट न्यूज:  समस्तीपुर समाहरणालय से जारी कोविड19 मरीजों की जांंच सूची के साथ ही एक्टिव मरीज के साथ साथ पॉजिटिव मरीजों की सूची 28 .07.2021 की जारी रिपोर्ट  29.07.21 जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  

जल जमाव के कारण हजारों एकड़ में लगी करोड़ों रूपये की फसल हुआ बर्बाद किसान हुऐ मर्माहत

Image
  जल जमाव के कारण हजारों एकड़ में लगी करोड़ों रूपये की फसल हुआ बर्बाद किसान हुऐ मर्माहत जनक्रांति कार्यालय से प्रवीण प्रसाद सिंह की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुलाई, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के रहीमपुर रुदौली के पूर्व मुखिया मो० अजीम के साथ ही रामचन्द्र महतो ने जनत्राहिमाम संदेश देते हुऐ कहां है की प्रशासनिक लापरवाही व ठीकेदार के क्रियान्वित कार्यों में अनियमितता बरतने के कारण आज जनमानस जल जमाव की समस्या से घिरे हुऐ और इसका निदान करने की उतावला नाही जिलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ ही अनुमंडलाधिकारी को है। जिस वजह से किसानों की हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गया है । ध्यातव्य हो कि समस्तीपुर के  रहिमपुर रूदौली, हरिपुर एलौथ, सरायरंजन प्रखण्ड के गंगापुर, लाटबसैपुरा, वी० एलौथ , पंचायत के हजारों किसानों के हजारों एकड़ में लगा फसल सब्जी परवल, नेनुआ, ओल, बैगन, पशुपालन का चारा जनेरा, दलहन, आदि पानी को जल जमाव से डूब गया। समस्तीपुर अलता चौर में बारिश के कारण किसानों का करोड़ों रूपये का फसल नुकसान,किसान मर्माहत। रहीमपुर रुदौली मस्जिद