Posts

Showing posts from March, 2021

01 अप्रैल फूल दिवस..... अप्रैल_फूल_की_वास्तविकता

Image
  01 अप्रैल फूल दिवस.....                      अप्रैल_फूल_की_वास्तविकता                                       Aprail phool जनक्रान्ति कार्यालय से नागेंद्र कुमार सिन्हा समाचार डेस्क ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अप्रैल,2021 ) । अप्रैल फूल, "अप्रैल फूल"  किसी को कहने से पहले इसकी वास्तविक सत्यता जरुर जान  ले.!! पावन महीने की शुरुआत को मूर्खता दिवस कह रहे हो !! पता भी है क्यों कहते है अप्रैल फूल (अप्रैल फुल का अर्थ है - हिन्दुओ का मूर्खता दिवस).?? ये नाम अंग्रेज ईसाईयों की देन है… अनजान हिन्दू कैसे समझें "अप्रैल फूल" का मतलब ! बड़े दिनों से बिना सोचे समझे चल रहा है अप्रैल फूल, अप्रैल फूल ??? इसका मतलब क्या है.?? दरअसल जब ईसाइयत अंग्रेजो द्वारा हमे 1 जनवरी का नववर्ष थोपा गया तो उस समय लोग विक्रमी संवत के अनुसार 01 अप्रैल से अपना नया साल मनाते थे, जो आज भी सच्चे हिन्दुओं द्वारा मनाया जाता है, आज भी हमारे बही खाते, और बैंक 31 मार्च को बंद होते है और 01 अप्रैल से शुरू होते है, पर उस समय जब भारत गुलाम था तो ईसाइयत ने विक्रमी संवत का नाश

👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈

Image
  👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈 जनक्रान्ति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की ज्योतिषीय गणनापर पर आधारित उपरोक्त्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अप्रैल, 2021 )। पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज के दिन क्या कहता है : ज्योतिष पंकज झा शास्त्री जी से जानिए आजका कैसा रहेगा आपका भविष्य ..✍️👉👇     👉🙏🏿🌹📖 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग. . 🤳🌹🙏🏿👈 तिथि 01अप्रैल 2021, रोज : गुरुवार। चैत्र मास,कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2077, शक संवत 1942,, उत्तरायण, दक्षिण गोल:, बसंत ऋतु,दक्षिणे काल:, 🌹🌞🌹 चौथ तिथि दि 03:42 तक। उपरांत पंचमी तिथि आरंभ। विशाखा नक्षत्र दि 11:45 तक, उपरांत अनुराधा नक्षत्र आरंभ। चंद्रमा तुला राशि में दि 06:07 तक, उपरांत वृश्चिक राशि में। सूर्योदय 05:52,सूर्यास्त 06:08, दिन का रा

करनाल में हुई समस्तीपुर के मजदूर की मौत,शव पहुंचते ही मचा गांव में कोहराम

Image
  करनाल में हुई समस्तीपुर के मजदूर की मौत,शव पहुंचते ही मचा गांव में कोहराम जनक्रान्ति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद मजदूर के शव गांव पहुंचते ही लगी ग्रामीणों की भारी भीड़ समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसंडी तारा पंचायत के टोला बंगला वार्ड 03 निवासी नूनू सिंह के 45 वर्षीय पुत्र शिव कुमार सिंह की मौत इलाज के दौरान करनाल गोरण्डा में हो गई। मृतक के पुत्र राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिता शिव कुमार सिंह करनाल गोरण्डा में धान के छिलके के गाड़ी पर मजदूरी का काम करते थे। जो होली के दिन स्थानीय शरारती लोगों ने साज बाज के साथ मेरे पिताजी के रूम पर आया और खाने पीने के लिए 500 रूपया मांग किया । नहीं देने पर लोहे की रॉड से प्रहार कर सिर फार दिया। जिसे स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसे अंत परीक्षण के बाद शव को बिहार समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसंडी तारा पंचायत के टोला बंगला वार्ड 03 लाया गया । जहां शव पहुंचते

जुल्मोसितम के हर दौर में हमारे प्रेरणास्रोत बने रहेंगे का० चंद्रशेखर : सुनील

Image
  जुल्मोसितम के हर दौर में   हमारे प्रेरणास्रोत बने रहेंगे का० चंद्रशेखर : सुनील नई पीढ़ी के नायक थे कामरेड चंद्रशेखर :आईसा जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 31 मार्च, 2021) । समस्तीपुर शहर के मगरदही घाट स्थित भगत सिंह स्मारक स्थल पर बुधवार को शहीद कॉमरेड चंद्रशेखर उर्फ चंदू  का शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया । मौके पर बड़ी संख्या में आईसा के कार्यकर्ता जुटकर कामरेड चंद्रशेखर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया । इस दरम्यान सिवान के शहीद माले नेता का० श्यामनारायण यादव एवं भुवाली मियां को भी याद किया गया। तत्पश्चात एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया । उक्त मौके पर मौजूद आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि 31 मार्च 1997 को सिवान में पार्टी के बिहार बंद का प्रचार करते वक्त सामंती-अपराधियों ने इन्हें गोलियों से भून दिया था । अपने जीवन काल में शहीद का० चंद्रशेखर छात्रों के प्रिय नेता थे । सन् 1993 -1994 के दशक में वे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली में आंदोलन चलाकर दलित एवं गरीब छात्रों

श्रमिकों की मजदूरी में 01 अप्रैल से होगी 05 प्रतिशत की वृद्धि

Image
  श्रमिकों की मजदूरी में 01 अप्रैल से होगी 05 प्रतिशत की वृद्धि  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट       मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी में की गई बढ़ोत्तरी पटना, बिहार( जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 31 मार्च 2021 )। राज्य स्तरीय न्यूनतम मजदूरी परामर्श दात्री परिषद के हुई बैठक में श्रमिकों की मजदूरी में 5% की वृद्धि करने की मिली स्वीकृति। मालूम है कि 01 अप्रैल से श्रमिकों की मजदूरी में लगभग 5% की वृद्धि होगी । अकुशल मजदूरों की मजदूरी में ₹11 से ₹12 की बढ़ोतरी की जाएगी । जबकि अर्ध कुशल कुशल और कुशल मजदूरों की मजदूरी में ₹11 से ₹19 तक की वृद्धि की जा रही है । उक्त निर्णय के बाद अकुशल मजदूरों की मजदूरी प्रतिदिन ₹292 रुपए से ₹304 और ₹267 से बढ़कर ₹278 हो जाएंगे । वहीं कुशल मजदूर की मजदूरी ₹370 से ₹15 प्रतिदिन बढ़ कर ₹385 और ₹342 से ₹14 बढ़कर ₹356 मिलेगा। इसके साथ ही अति कुशल मजदूर हो ₹451 से 19 रुपए प्रतिदिन बढ़कर ₹470 और ₹417 रुपया से ₹17  प्रतिदिन बढ़ कर₹434 हो जाएंगे मजदूरों का नियोजन और विक्रय प्रोत्साहन नियोजन में रखा गया है इसके साथ ही सुपरवाइजर और वित्तीय वर्ष के कर्मी को प्रतिमा

दबंगों द्वारा फायरिंग कर पासवान समाज में फैलाया गया दहशत

Image
  दबंगों द्वारा फायरिंग कर पासवान समाज में फैलाया गया दहशत जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार   दबंगों द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाने का लगाया आरोप  खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मार्च, 2021 ) । मानसी थाना अंतर्गत पश्चिमी ठाठा पंचायत के वार्ड नंबर-10 में बीते रात यादवों के द्वारा दबंगई दिखाते हुए फायरिंग करते हुए जान मारने की धमकी देते हुए सहनी समाज के महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किया गया। ध्यातव्य हो कि मानसी थाना अंतर्गत पश्चिमी ठाठा पंचायत के सहनी टोला वार्ड नम्बर-10 में यादवों का दबंगई कुछ इस प्रकार कहरा कि गोली फायरिंग कर जान मारने की धमकी देकर सहनी समाज के महिलाओं का ब्लाउज फाड़ कर उसके साथ छेड़छाड़ किया तथा उसका सोना का चकती भी छिन लिया, बीच-बचाव करने के क्रम में नंदलाल सहनी को बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। जिसमें थाना प्रभारी इस घटनाक्रम को संज्ञान में लेते हुए अभी तक मात्र एक व्यक्ति नितीश कुमार-पे०+दीपक यादव को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है और कानुनी कारवाई किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गंडक नदी में मछली की शिकारमाही करने

👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈

Image
  👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈 जनक्रान्ति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की ज्योतिषीय गणनापर पर आधारित उपरोक्त्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मार्च, 2021 )। पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज के दिन क्या कहता है : ज्योतिष पंकज झा शास्त्री जी से जानिए आजका कैसा रहेगा आपका भविष्य ..✍️👉👇       👉🙏🏿🌹📖 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग. . 🤳🌹🙏🏿👈 तिथि : 31मार्च 2021, रोज : बुधवार। चैत्र मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2077, शक संवत 1942, उत्तरायण, दक्षिण गोल:, बसंत ऋतु, दक्षिणे काल:, 🌹🌞🌹 तृतीया तिथि सं 06:06 तक, उपरांत चौथ तिथि आरंभ। स्वाति नक्षत्र दि 01:26 तक, उपरांत विशाषा नक्षत्र आरंभ। चंद्रमा तुला राशि में अहोरात्र। सूर्योदय 05:52,सूर्यास्त 06:08, दिन का राहुकाल - दि 08:55 से 10:26 तक

राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के छात्रावास में 22 कोरोना पॉजिटिव छात्रों के मिलने से मचा धमाल

Image
  राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के छात्रावास में 22 कोरोना पॉजिटिव छात्रों के मिलने से मचा धमाल  जनक्रान्ति कार्यालय संवाद सूत्र की रिपोर्ट                     राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मार्च,2021 ) । समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड स्थित डॉ० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर में करीबन 600 छात्रों में से 70 छात्रों की प्रथम जांच में ही कोरोना पॉजिटिव (आरटीपीसीआर) पाए जाने से पिछले 02 दिन से युनिवर्सिटी कैंपस में भूचाल मचा हुआ है, परंतु केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है । बताया जाता है कि पिछले 24 घंटे से छात्रों के भोजन पर भी आफत बना हुआ है । जानकारी के मुताबिक छात्रावास के हॉस्टल में रह रहे हैं भोजन बनाने वाले ठेकेदार के कर्मचारी पिछले 03 दिनों से फरार हैं । वहीं छात्रों को देखने वाला विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई नहीं है । लगातार झूठा आश्वासन दिया जा रहा है की कोरोना पॉजिटिव की जांच कराई जा रही है रिपोर्ट आने के बाद ही कोई न

सावधान: फेसबुक से मित्रता भेजने और मित्रता स्वीकार करते ही मैसेंजर से हाय,हेल्लो के बाद मांगी जाती है वाट्सएप नं० देने के बाद विडियों कॉलिंग पर विडियों सेक्स करने का मिलता है खूला आमंत्रण

Image
  सावधान: फेसबुक से मित्रता भेजने और मित्रता स्वीकार करते ही मैसेंजर से हाय,हेल्लो के बाद मांगी जाती है वाट्सएप नं० देने के बाद विडियों कॉलिंग पर विडियों सेक्स करने का मिलता है खूला आमंत्रण  विडियों कॉल रिसीव करते ही दिखती है न्यूड लड़की बात करने के बाद कुछ सेकंड बाद अटक जाती है गले में जान   जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  इंडिया जनक्रान्ति समाचार डेस्क ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मार्च, 2021 ) । देश भर में ऑनलाइन फ्रॉडिंग करने वाले अपराधियों ने अब एक नया तरीका निकाल लिया है, विडियों कॉलिंग सेक्स द्वारा आमजनों को ब्लैकमेल करने का धंधा । पहले लोगों को  बैंक कर्मचारी बनकर और खाते को सुधार करने के नाम पर ओटीपी भेजकर ठगने वाले अपराधी अब लोगों को नये तरीकें से ब्लैकमेल करने का काम करना शुरू कर दिया है । बताते हैं की इस फेर में फंसे समस्तीपुर निवासी एक युवा पत्रकार ने आज जनक्रान्ति कार्यालय को बताया की उसे किसी गैंगस्टर ने पहले फेसबुक पर मित्रता की रिक्वेस्ट भेजा । जब पीड़ित ने रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया तो फेसबुक से जुड़ते ही मैसेंजर पर हाय हेल्लो करते हुऐ वाट्सएप नं० क

कोरोना से बचाव के लेकर कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण शिविर एकंबा पंचायत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया

Image
  कोरोना से बचाव के लेकर कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण शिविर एकंबा पंचायत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण लगवाते सीपीआई नेता रामजपो पासवान बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मार्च, 2021 ) ।  बेगूसराय जिलान्तर्गत छौड़ाही प्रखंड के एकंबा पंचायत भवन परिसर में कोरोना से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण शिविर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया । जिसमें रामजपो पासवान, आशा देवी, तारा देवी, हीरो यादव, रामचंद्र पासवान, काजल देवी इत्यादि सहित कुल 129 लोगो को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का टीका लिया । वहीं कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण लगवाते सीपीआई नेता रामजपो पासवान ने कहा की सरकार का यह कदम जन स्वास्थ्य सुरक्षा सेवाओं का है । और इसे सभी लोगों को लेना अनिवार्य है । इससे किसी को कोई हानि नहीं हैं । वहीं मौके पर एकंबा पंचायत के मुखिया राजेश सिंह ने घर घर जाकर लोगों को बुला बुला कर कोरोना वैक्सीन का टीका दिलवाए । नर्स पूजा, संगीता, पुष्पा आने वाले ग्रामीण महिला एंव पुरूषों को टीका

ग्रामीणों ने पकड़ा मोटर चोर को घर से रंगे हाथ पकड़े गए चोर की की गई धुनाई

Image
  ग्रामीणों ने पकड़ा मोटर चोर को घर से रंगे हाथ पकड़े गए चोर की की गई धुनाई जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलिय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव               मोटर चोर को ग्रामीणों ने घर से पकड़ा रंगेहाथ   समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मार्च,2021 ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली गांव में रामाश्रय यादव के घर कर्मटर्न कंपनी का मोटर 28 मार्च 21 की रात्रि में घर में प्रवेश कर आटा चक्की चलाने वाला मोटर क्रमटन कंपनी का मोटर चुराके चोर अपने घर ले गया । परिवार वाले ने शक के आधार पर उस चोर को पकड़ कर लिया । शक के आधार पर सरोज साहनी उर्फ घंटोंलिया पिता वासुदेव साहनी ग्राम सरहचिया वार्ड नंबर 08 पंचायत मंगल गढ़ थाना हसनपुर का स्थाई निवासी बताया गया हैं । वहीं चोर के  घर स्थानीय लोगों ने छापा मारा वहां से आटा चक्की चलाने वाला मोटर बरामद किया गया। बताया जाता है की  उक्त चोर को पकड़ने में ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग दिया। चोर को पकड़ कर रामाश्रय यादव अपने घर महुली ले गया। रामाश्रय यादव महुली के यहां मौके पर मंगलगढ़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दीपक शा

ढ़ोलक के ताल, डम्फा के थाप, झाल, करताल, मृदंग के मधुर आवाज के साथ परम्परागत होली गीत से सराबोर होकर देर रात तक झूमते रहे ग्रामीण

Image
  ढ़ोलक के ताल, डम्फा के थाप, झाल, करताल, मृदंग के मधुर आवाज के साथ परम्परागत होली गीत से सराबोर होकर देर रात तक झूमते रहे ग्रामीण होली गीत से झूमते रहे ग्रामीण, दस्तक टीम के सदस्यों के साथ जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट "गर कोरोना चुनाव से भागता तो पूरे देश में एक साथ चुनाव करा दो जोगिरा सा रा रा रा"- सुरेन्द्र समस्तीपुर(ताजपुर), बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मार्च 2021) । ढ़ोलक के ताल, डम्फा के थाप, झाल, करताल, मृदंग के मधुर आवाज के साथ परम्परागत होली गीत से सराबोर होकर मंगलवार को  देर रात तक झूमते रहे ग्रामीण । कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए सेनेटाईजर, मास्क का प्रयोग कर, दूरी बनाकर चुनिंदे जसम से जुड़े नाट्य- गायन- वादन टीम "दस्तक" की टोली ग्रामीणों के साथ मोतीपुर वार्ड-12 स्थित हनुमान मंदिर से होली गायन शुरू किया जो पूरवारी  टोल फौजी दिनेश राय के घर होते हुए वार्ड- 10 दशरथ सिंह के घर होते हुए नेशनल हाईवे किनारे स्थित विश्वकर्मा मंदिर से गुजरते हुए वार्ड-13 के सीमा अमरेश सिंह के घर के पास चैतावर गाकर अगले वर्ष भी ऐसे ही कार्यक्रम करन

अध्यात्म विचार : 🌷 चैत्र मास🌷 चित्रा नक्षत्रयुक्त पूर्णिमा होने के कारण इसका नाम पड़ा चैत्र

Image
  अध्यात्म विचार :                            🌷 चैत्र मास🌷 चित्रा नक्षत्रयुक्त पूर्णिमा होने के कारण इसका नाम पड़ा चैत्र जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट नारद पुराण में भी कहा गया है की चैत्रमास के शुक्लपक्ष में प्रथमदिं सूर्योदय काल में ब्रह्माजी ने सम्पूर्ण जगत की सृष्टि की थी। अध्यात्म डेस्क ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मार्च, 2021 ) । होली के तुरंत बाद चैत्र मास का प्रारंभ हो जाता है। चैत्र हिन्दू धर्म का प्रथम महीना है। चित्रा नक्षत्रयुक्त पूर्णिमा होने के कारण इसका नाम चैत्र पड़ा (चित्रानक्षत्रयुक्ता पौर्णमासी यत्र सः)। ➡ इस वर्ष 29 मार्च 2020 (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) चैत्र का आरम्भ हो गया है। चैत्र मास को मधु मास के नाम से जाना जाता है। 👉🏻 इस मास में बसंत ऋतु का यौवन पृथ्वी पर देखने को मिलता है। 👉🏻 चैत्र में रोहिणी और अश्विनी शून्य नक्षत्र हैं इनमें कार्य करने से धन का नाश होता है। महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “चैत्रं तु नियतो मासमेकभक्तेन यः क्षिपेत्। सुवर्णमणिमुक्ताढ्ये कुले महति जायते।।” जो नियम पूर्वक रहकर चैत्रमास को एक समय भोज

👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈

Image
  👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈 जनक्रान्ति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की ज्योतिषीय गणनापर पर आधारित उपरोक्त्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 मार्च, 2021 )। पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज के दिन क्या कहता है : ज्योतिष पंकज झा शास्त्री जी से जानिए आजका कैसा रहेगा आपका भविष्य ..✍️👉👇 👉🙏🏿🌹.  📖     मिथिला क्षेत्रीय पंचांग. . 🤳🌹.  🙏🏿👈 तिथि: 30 मार्च 2021, रोज : मंगलवार। चैत्र मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत 2077, शक संवत 1942, उत्तरायण, दक्षिण गोल:, बसंत ऋतु,दक्षिणे काल:, 🌹🌞🌹 द्वितीया तिथि रा 09:28 तक, उपरांत तृतीया तिथि आरंभ। चित्रा नक्षत्र दि 03:08 तक, उपरांत स्वाति नक्षत्र आरंभ। चंद्रमा तुला राशि में अहोरात्र। सूर्योदय 05:53,सूर्यास्त 06:07, दिन का राहुकाल - दि 07:23 से

होली की हार्दिक शुभकामनाएं….

Image
  होली की हार्दिक शुभकामनाएं…. होली की हार्दिक शुभकामनाएं.... आपको एवं आपके परिवार को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं खुशियों की होली बनाएं और दुखों की जलाएं कोरोना से दूरी बनाए और गुजिया खाएं और खिलाएं.... Happy Holi

होली......रंगों का त्यौहार

Image
  होली......रंगों का त्यौहार   प्रवीण प्रसाद सिंह "वत्स" होली रंगों का त्योहार है, मन-बंधों का त्योहार है, शिष्ट आ-चरणों का त्योहार है, जीवन उत्कर्षों का त्योहार है,  मिलने-जुलने का त्योहार है, प्रेमानंद में आनंदमय होने का त्योहार है, भेद रहित होने का त्योहार है, अखिल सत्ता से एकाकार होने का त्योहार है ।।                                                                                                                                      होली गीत.. होली गीत गाओ मन-बसिया, साथ-साथ गाओ रंग- रसिया, कोयल गाए, पपीहरा गाए, राधा जी, उनकी सखियां गाए,आ भी जाओ मोरे वृन्दावन बसिया, होली गीत गाओ मन बसिया-३, गोकुल के नंद बाबा गाए, यशोदा मैया संग ग्वाल-बाल गाए, भक्त- राज सुदामा गाए, यमुना तट पर नंदी गाए, आ भी जाओ मोरे रंग रसिया, होरी गीत गाओ मन बसिया-२ गोकुल में द्वारपाल गाए, देवकी और सुभद्रा गाए, भैया भीम संग अर्जुन गाए, इन्द्रप्रस्थ से युद्धिष्ठिर गाए, आ भी जाओ मोरे नैनौं के बसिया, होरी गीत गाओ मन बसिया-३ हो$-हो$-हो$-हो$-हो$-हो$ होरी गीत गाओ मन बसिया-३ ।  'वत्स 'अर्पण-समर्

👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈

Image
  👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈 जनक्रान्ति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की ज्योतिषीय गणनापर पर आधारित उपरोक्त्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 मार्च, 2021 )। पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज के दिन क्या कहता है : ज्योतिष पंकज झा शास्त्री जी से जानिए आजका कैसा रहेगा आपका भविष्य ..✍️👉👇      👉🙏🏿🌹📖 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग. .🤳🌹🙏🏿👈 तिथि : 29 मार्च 2021, रोज : चंद्रवासरे(सोमवार) चैत्र मास,कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2077, शक संवत 1942, उत्तरायण, दक्षिण गोल:, बसंत ऋतु, दक्षिणे काल:, 🌹🌞🌹 प्रतिपदा तिथि रा 10:44 तक, उपरांत द्वितीया तिथि आरंभ। हस्त नक्षत्र दि 04:34 तक, उपरांत चित्रा नक्षत्र आरंभ। चंद्रमा कन्या राशि में रा 03:49 तक, उपरांत तुला राशि में। सूर्योदय 05:54 ,सूर्यास्त 06