Posts

Showing posts from June, 2020

" चीन के खिलाफ लड़ाई में भारत करेगा अगुआई " : कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
" चीन के खिलाफ लड़ाई में भारत करेगा अगुआई " : कवि विक्रम क्रांतिकारी                                            कवि विक्रम क्रांतिकारी                (विक्रम चौरसिया -अंतरराष्ट्रीय चिंतक)           दिल्ली विश्वविद्यालय/आईएएस अध्येता /मेंटर अपने देश में हम तो चीन के बहिष्कार की शुरुआत कर चुके हैं,अब जरूरत है भारत चीन के खिलाफ इस लड़ाई में दूसरे देशों को भी साथ कर ले : समस्तीपुर कार्यालय  जिससे कि एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाकर चीन का बहिष्कार करें। जैसा मैंने देश - दुनिया के समाचार पत्र पर नजर दौड़ाया तो देखा कि अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक और ब्रिटेन से लेकर जापान तक दुनिया के बड़े-बड़े अखबार इस खबर को प्रमुखता दे रहे हैं कि चीन के तनाव के बीच भारत का कड़ा जवाब जायज है । हम सब देख रहे हैं कि अब पूरी दुनिया में लोग कहने लगे हैं कि इन चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता की बात की है , जोकि  चीन धीरे -धीरे अपना उपनिवेश बना रहा था। नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुलाई,2020 ) । अपने देश में हम त

आम व लीची बिना डाक किए बेचे हसौली कोठी के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव राय

Image
आम व लीची बिना डाक किए बेचे हसौली कोठी के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव राय   आम लीची के साथ लॉकडाउन में कुछ पेड़ो को भी काट कर बेचा गया :- ग्रामीण       मनमानी के विरूद्ध ग्रामीणों ने की अंचलाधिकारी                        उजियारपुर से लिखित शिकायत उजियारपुर से रूपेश कुमार चौरसिया के साथ सुदर्शन कुमार उजियारपुर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी  न्यूज   बुलेटिन कार्यालय 01 जुलाई,2020 ) । उजियारपुर प्रखंड के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौली कोठी, पतैली के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव राय की मनमानी चरम पे है कुछ पहले इसी प्रभारी प्रधानाध्यापक के अवैध वसूली को लेकर बच्चे सड़क पे उतरे थे बाद में अनुमंडल पदाधिकारी,  प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के पहल पे बच्चे सड़क जाम समाप्त किए थे। लेकिन इस स्कूल के प्रभारी अपने वही रवैया से बाज नहीं आते अभी पूरा देश कोरोना से जूझ रही है जिसके कारण लाकडाउन है । लेकिन इस लाकडाउन की अवधि में स्कूल के विभिन्न पेडों को काटे जाने व फलदार पेड़ आम, लीची बिना डाक किए बेचे जाने, अंग्रेजी के जमाने की पुरानी लकड़ी को अपने घर ले ज

बिहार ब्रेकिंग न्यूज .... बिहार के प्रखंड विकास पदाधिकारियों का थौक में हुआ जिला फेर बदल

Image
बिहार ब्रेकिंग न्यूज .... बिहार के प्रखंड विकास पदाधिकारियों का थौक में हुआ जिला फेर बदल  समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में नवपदस्थापित किए गए प्रखंड विकास पदाधिकारी  बिपिन कुमार की रिपोर्ट  पटना/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुलाई,2020 ) । बिहार में आईएएस आईपीएस डीएसपी के थोक भाव में तबादले के बाद अब काफी संख्या में प्रदेश के वीडियो सीओ का ट्रांसफर किया गया है । बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों का भारी मात्रा में तबादला किया है । जारी अधिसूचना के अनुसार समस्तीपुर जिले में नवपदस्थापित ताजपुर में मनोज कुमार, मोहनपुर में रामपुकार यादव, कल्याणपुर में धर्मवीर कुमार प्रभाकर.  दलसिंहसराय में श्री प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश, शिवाजी नगर में अमित कुमार, खानपुर में सूश्री गौरी कुमारी, बिथान  में प्रेम कुमार यादव, रोसरा में श्री अनुरंजन कुमार को प्रखंड विकस पदाधिकारी की जिम्मेवारी दी गई । वहीं पूूूर्व में पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्थानांतरित किया गया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार

🌹🙏🌹सुप्रभात🌹🙏🌹 👉🌹☝️आज का शुभ विचार 🌹☝️👈

Image
                                         🌹🙏🌹सुप्रभात🌹🙏🌹                                       🙏जय श्री गणेशाय् नम:🙏 ⛅  दिनांक 01 जुलाई 2020 ⛅ दिन - बुधवार ⛅ विक्रम संवत - 2077 ⛅ शक संवत - 1942 ⛅ ऋतु - वर्षा ⛅ मास - आषाढ़ ⛅ पक्ष - शुक्ल ⛅ तिथि - एकादशी शाम 05:29 तक तत्पश्चात द्वादशी ⛅ नक्षत्र - विशाखा 02 जुलाई ⛅ सूर्योदय - 06:01 ⛅ सूर्यास्त - 19:23 ⛅ व्रत पर्व विवरण - देवशयनी एकादशी, चतुर्मास व्रतारभ्म           👉🌹☝️आज का शुभ विचार 🌹☝️👈 💥 विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है । राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।। 💥 एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है 💥 जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं। 🌷 चतुर्मास एवं पुरुष सूक्त🌷 ➡ आषाढ़ शुक्ल एकादशी (01 जुलाई, बुधवार) से कार्तिक शुक्ल एकादशी (26 नवम्बर, गुरुवार) तक चातुर्मास है । 🙏🏻  जो चतुर्मास में भगवान विष्णु के आगे खड़ा होकर ‘पुरुष सूक्त’ का जप करता है, उसकी बुद्धि बढ

प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य का हुआ विदाई समारोह विशाल विचार अशोक यादव

Image
प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य का हुआ विदाई समारोह विशाल विचार अशोक यादव   राकेश आचार्य गोस्वामी मथुरा ब्यूरो टीम                                                शिक्षक विदाई समारोह अडींग/मथुरा,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जून,2020 ) । मथुरा से गांव अडींग में खादी बोर्ड  द्वारा संचालित मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र में तैनात  प्राचार्य अश्विनी को नवागत प्राचार्य नवरत्न सिंह ने रामायण भेंट कर विदाई दी ।  प्रशिक्षण केंद्र के नवागत प्राचार्य नवरत्न सिंह ने बताया कि अश्विनी कुमार ने खादी बोर्ड के प्रशिक्षण केंद्र में रहते लोगो की समस्याओं का निराकरण किया तथा अनेको सरकार की मंशा स्वरूप प्रशिक्षण कार्य भी कराए। प्रशिक्षण केंद्र पर उनका कार्य सरहानीय रहा है। इसपर प्राचार्य अश्विनी कुमार ने भरे मन से समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया और कहा मेरा मानना है कि जब तक व्यक्ति अपनी स्वयं सहायता नही करेगा तब तक कोई उसकी सहायता नही कर सकता है । इस लिए सभी को बड़े है महनत से कार्य करना चाहिए और लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए । बाबू जी,अलका भटनागर, अमित कुमार,शर्मा

बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षककेतर कर्मचारी महासंघ जिला इकाई की किया गया बैठक आयोजित

Image
  बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षककेतर कर्मचारी      महासंघ जिला इकाई की किया गया बैठक आयोजित    समस्तीपुर कार्यालय                            बैठक में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिका  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जून,2020 ) । बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षक तक कर्मचारी महासंघ के समस्तीपुर इकाई की बैठक परशुराम उच्च विद्यालय नंदिनी में बसंत झा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस बैठक में विहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक राज किशोर प्रसाद साधु उपस्थित थे । परशुराम उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका नीरु कुमारी , कन्हैया  चौधरी, बसंत झा , राममूर्ति झा, कौशल जी , अंजनी कुमार सुमन, अजीत कुमार ,पवन सिंह, कुमोद कुमार, अखिलेश प्रताप सिंह, राम शंकर पांडे, रामकुमार ठाकुर, दिनेश नाथ ठाकुर इत्यादि लोगों उपस्थित थे। बैठक में कहा  गया कि 30, 35 वर्षों से न्याय वित्त रहित माध्यमिक विद्यालय के लगभग 8500 शिक्षक एवं कर्मी सरकार से गुहार लगाती रही है । इस अवधि में हमारे विद्यालय से उत्तीर्ण हजारों छात्र-छात्राएं मेट्रिक पास कर

स्त्री मेंं रजोधर्म का ज्योतिषीय विश्लेशण : ज्योतिष पंकज झा शास्त्री

Image
 स्त्री मेंं रजोधर्म का ज्योतिषीय विश्लेशण : ज्योतिष पंकज झा शास्त्री                                         ज्योतिष पंकज झा शास्त्री समस्तीपुर कार्यालय  दरभंगा/मधुबनी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जून,2020 ) । वैसे तो स्त्रियों मेंं रजो धर्म (मासिक चक्र )प्राकृतिक वरदान है ।  रज:प्रवृृत्ति के मूलत्तवों में मंगल पित्त रूप अग्नि और चन्द्र, रक्त रूप जल है। मंगल और चन्द्र का योग रजोदर्शन का कारण है। पित्त के द्वारा रक्त के क्षुभित होने पर नारियों में रजःप्रवृत्ति होती है। आर्तव होने पर नारी गर्भ धारण के योग्य मानी जाती है। किन्तु प्रत्येक आर्तव काल गर्भधारण की क्षमता नहीं रखता है। स्त्री की जन्मकालीन ग्रह-स्थिति से सम्बन्ध रखते हुए आर्तव कालीन चन्द्र अनुपचय भावों में मंगल से द्रष्ट होने पर ही गर्भ के उपयुक्त आर्तव होता है। यह योग बन्ध्या-वृद्धा, रोगी, और अल्पवयस्काओं के लिये नहीं है। स्त्रीणां गतोऽनुपचयक्र्षमनुष्ण रश्मिः संदृश्यते यदि धरातनयेन तासाम् गर्भ ग्रहार्तवमुशन्ति तदा न वन्ध्या वृद्धा तुराल्यवयसामपि तन्न हीष्टम्।। दिन के पूर्वान्ह में कन्या का प्रथमा

बिहार विधानसभा चुनाव-2020 की मतदान की शोरगुल शुरू होते ही समस्तीपुर जिले की राजनीतिक दलों में दल - बदल कार्यक्रम की जोरशोर से हुई शुरुआत

Image
बिहार विधानसभा चुनाव-2020 की मतदान की शोरगुल शुरू होते ही समस्तीपुर जिले की राजनीतिक दलों में दल - बदल कार्यक्रम की जोरशोर से हुई शुरुआत                                                     राजेश कुमार वर्मा  जदयू-लोजपा-राजद-कांग्रेस-भाजपा से विक्षुब्ध पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता थाम रहें छोटे छोटे दल का दामन समस्तीपुर कार्यालय  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जून,2020 ) । बिहार विधानसभा चुनाव-2020 की चुनावी बिगुल बजते ही समस्तीपुर जिला सहित राज्य के अन्य शहरों में सियासी दिग्गज राजनीतिक दलों में भारी फेरबदल होने लगा है और हो रहा है । वहीं राजद-कांग्रेस-भाजपा-जदयू-लोजपा से विक्षुब्ध पदाधिकारी एंव राजनैतिक पार्टी के सदस्य कार्यकर्ता अन्य छोटे छोटे राजनीतिक दलों के दामन थाम सियासी वैतरणी पार करने को आतुर दिखाई दे रहे हैं। समस्तीपुर जिले की सियासत में बदलाव की संभावना प्रवल बनती जा रही है । क्योंकि जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विक्षुब्ध कार्यकर्ता-पदाधिकारी मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी की दामन भारी मात्रा में थाम कर बिहार की राजनीतिक में

दिल्ली से बड़ी खबर 01 जूलाई से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन -अनलॉक-2 की गाइडलाइंस की जारी

Image
दिल्ली से बड़ी खबर 01 जूलाई से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन - अनलॉक -2 की गाइडलाइंस की जारी  इसके तहत स्‍कूल-कॉलेज,मेट्रो, सिनेेमाहॉल इत्यादि 31 जुलाई तक रहेंगे बंद  समस्तीपुर कार्यालय  नई दिल्‍ली,भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जून,2020 ) । गृह मंत्रालय ने एक जुलाई से शुरू हो रहे लॉकडाउन- ‘अनलॉक-2’ के लिए दिशानिर्देश जारी किए ।गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस प्रतिबंधों पर कहा कि सभी स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे ।  पहले की तरह सीमित घरेलू उड़ानें और स्‍पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी । रात के कर्फ्यू का समय बदल दिया गया है । अब यह रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा । ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा की अनुमति होगी और उन्हें बढ़ावा दिया जाएगा ।   👉🗣️ लॉकडाउन- अनलॉक-1 की अवधि आज 30 जून को समाप्‍त हो रही है. इसलिए अनलॉक-2 का ऐलान किया गया है । ☝️   👹✌️🗣️नई गाइडलाइंस 2 जुलाई से प्रभावी होंगी।  👉✌️  इसके तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर के इलाकों में सहूलियत मिलेगी लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को सख्‍त बनाने का प्रावधान किया गया है. कोरोना वायरस के कंटेनम

🌹🙏🌹सुप्रभात🌹🙏🌹 👉☝️🗣️आज का शुभ विचार 🌹👈

Image
                              🌹🙏🌹सुप्रभात🌹🙏🌹                🙏🌹🙏 जय जय बजरंगबली 🙏🌹🙏 समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जून,2020 ) । ⛅  दिनांक 30 जून 2020 ⛅ दिन - मंगलवार ⛅ विक्रम संवत - 2077 ⛅ शक संवत - 1942 ⛅ अयन - दक्षिणायन ⛅ ऋतु - वर्षा ⛅ मास - आषाढ़ ⛅ पक्ष - शुक्ल ⛅ तिथि - दशमी रात्रि 07:49 तक तत्पश्चात एकादशी ⛅ सूर्योदय - 06:01 ⛅ सूर्यास्त - 19:23                   👉☝️🗣️आज का शुभ विचार 🌹👈 🌷  चतुर्मास विशेष🌷 ➡ आषाढ़ शुक्ल एकादशी (01 जुलाई, बुधवार) से कार्तिक शुक्ल एकादशी (26 नवम्बर, गुरुवार) तक भगवान विष्णु गुरुतत्व में गुरु जहाँ विश्रांति पाते हैं, ऐसे आत्मदेव में भगवान विष्णु ४ महीने समाधिस्त रहेंगे । इन दिनों में शादी विवाह वर्जित है, सकाम कर्म वर्जित है। ✅ ये करना 🙏🏻 👉जलाशयों में स्नान करना तिल और जौं को पीसकर मिक्सी में रख दिया थोड़ा तिल जौं मिलाकर बाल्टी में बेलपत्र डाल सको तो डालो उसका स्नान करने से पापनाशक स्नान होगा प्रसन्नतादायक स्नान होगा तन के दोष मन के दोष मिटने लगेंगे । अगर  “ॐ नमःशिवाय”  ५ बार मन में जप करके फिर लोट

" धर्म तो एक हीं सच्चा जगत को प्यार देवें हम" : सुरेन्द्र कुमार सचिव जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र

Image
" धर्म तो एक हीं सच्चा जगत को प्यार देवें हम" : सुरेन्द्र कुमार सचिव जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र आज देश महासंकट में है। एक ओर कोरोना की मार, दूसरी ओर रोज़ी-रोटी का हाहाकार। ऊपर से चीन हमलावर। सरकारें पस्त हैं : सुरेन्द्र कुमार समस्तीपुर कार्यालय  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जून,2020 ) ।  आज देश महासंकट में है। एक ओर कोरोना की मार, दूसरी ओर रोज़ी-रोटी का हाहाकार। ऊपर से चीन हमलावर। सरकारें पस्त हैं, हाथ खड़े कर चुकी हैं। राजनीतिक पार्टियां व्यस्त हैं, संकट से लड़ने में नहीं, एक दूसरे से लड़ने में। आमजन भगवान भरोसे है। ऐसे में किसी को तो खड़ा होना होगा जनता के साथ, जनता के मुद्दों को उठाने के लिए। इसके लिए अब बेरहम, बेशर्म सरकार का और इंतज़ार नहीं करेंगे हम। एक दूसरे का हाथ पकड़कर देश को इस महासंकट से उबारने के इस महाअभियान को आगे लेकर जाएॅगे।  राष्ट्र धर्म के लिए 'सामाजिक सरोकार सेवा' करेंगे हमलोग। गाँव-गांव, बस्ती-बस्ती जायेंगे, जनता को खबर देंगे, सरकारों की खबर लेंगे। इस महाअभियान में सामाजिक सरोकार में रूची रखने वाले सहयोगी साथी

पंचायत हो रहे सभी कार्यों पर पैनी नजर रखना है :- अर्जुन सहनी लाख शोले आए युवाओं का सोच उससे भी टकराने की क्षमता रखती है :- एक समाजसेवी

Image
युवा सोच संगठन की बैठक रामचन्द्रपुर अंधैल पंचायत में मनोज कुमार के अध्यक्ष में सम्पन्न पंचायत हो रहे सभी कार्यों पर पैनी नजर रखना है :- अर्जुन सहनी लाख शोले आए युवाओं का सोच उससे भी टकराने की क्षमता रखती है :- एक समाजसेवी जल जमावड़ा से निजात नहीं मिली तो पुनः किया जाएगा सड़क जाम:- पंचायत के युवा उजियारपुर से रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जून, 2020 ) । उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रामचन्द्रपुर अंधैल पंचायत के चन्दौली चौक स्थित पब्लिक स्कूल के प्रांगण में युवा सोच संगठन की एक बैठक आहूत की गयी । जिसकी अध्यक्षता मनोज कुमार ने किया । वहीं संचालन अर्जुन सहनी ने की व धन्यवाद ज्ञापन चन्दन कुमार, शंकर कुमार ने किया । बैठक में सबसे पहले पंचायत के वार्ड 05 में जल जमाव से निजात कैसे पाया जाय इसपे विचार-विमर्श हुआ जिसमें कुछ युवाओं का विचार हुआ कि अनुमंडल पदाधिकारी दलसिहंसराय से मिलकर एक ज्ञापन पुनः सौंपा जाय कि दो सप्ताह के अन्दर अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विवश होकर हमलोग कभी भी सड़क पे उतर जाएगें । सर्

उठाव के बाबजूद प्रवासी मजदूरों को चावल-चना नहीं देने के खिलाफ 04 जुलाई को प्रखंड पर प्रदर्शन करेगी माले

Image
उठाव के बावजूद प्रवासी मजदूरों को चावल-चना नहीं देने के खिलाफ 04 जुलाई को प्रखंड पर प्रदर्शन करेगी माले शौचालय निर्माण के लाभुकों को बकाया राशि जल्द मिले- सुरेन्द्र सिंह रामापुर महेशपुर के जल- जीवन हरियाली पोखर पर कराए गए विकास कार्यों की जांच की जाए- आशिफ होदा समस्तीपुर कार्यालय  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन  29 जून 2020 ) । समस्तीपुर जिले में जनवितरण डीलर द्वारा फ्री राशन उठाव के बाबजूद डीलर द्वारा प्रवासी मजदूरों को चावल-चना नहीं देने के खिलाफ 04 जुलाई को भाकपा माले  ताजपुुर प्रखंड कार्यालय का घेराव करेगी । इस आशय से संबंधित स्मार-पत्र सोमवार को प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पंसस नौशाद तौहिदी, किसान नेता ब्रसमदेव प्रसाद सिंह, जितेंद्र सहनी, मो० सदीक, चांदबाबू आदि ने बीडीओ को सौपकर संबंधित समस्याओं पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ईकट्ठा कर प्रतिनिधिमण्डल को देने की मांग की ।    माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि रामापुर महेशपुर के जल-जीवन हरियाली पोखर पर मनरेगा समेत अन्य मदों में कराए गए विकास कार्यों में सरकारी अभि

रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत गोविन्दपुर पंचायत के वार्ड न०-06 सागी जाने वाली सड़क मार्ग पुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त पैदल चलना भी है मुश्किल

Image
रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत गोविन्दपुर पंचायत के वार्ड न०-06 सागी जाने वाली सड़क मार्ग पुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त पैदल चलना भी है मुश्किल       बारिश की पानी से सड़क मार्ग बना कीचड़ मार्ग  रोषड़ा संवाददाता छोटू कुमार की रिपोर्ट  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जून,2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत गोविन्दपुर पंचायत के  वार्ड न०-06 सागी जाने वाली सड़क मार्ग पुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त पैदल चलना भी है मुश्किल । बारिश की पानी से सड़क मार्ग बना कीचड़ मार्ग । बताया जाता है कि गली मुहल्ले सहित मुख्य सड़क मार्ग जो सागी की ओर जाती है अंत्यंत ही जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं । बरसात के मौसम में तो ग्रामीणों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। थोड़ी सी बरसात में ही सड़क मार्ग में बने गड्ढे में पानी जमा हो जाता है और कच्ची सड़क मार्ग तो कीचड़ युक्त मार्ग में तब्दील होकर रह जाता है । जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जर्जर सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार को लेकर पंचायत के प्रतिनिधि के साथ ही विधायक, सांसद को मतलव

वारिसनगर प्रखंड के 07 पंचायत के गली मुहल्ले को जिला प्रशासन ने किया सील

Image
वारिसनगर प्रखंड के 07 पंचायत के गली मुहल्ले को जिला प्रशासन ने किया सील  गांवों में मचा हड़कंप   मामला 12 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव केस मिलने का वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट  वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जून,2020 ) । वारिसनगर प्रखंड के 07 पंचायत के गली मुहल्ले को जिला प्रशासन ने सील कर लोगों को घरों में रहने को कहां है । बताया जाता है कि वारिसनगर में आज कोरोना संक्रमित पॉजिटिव केस 07 पंचायत में कुल 12 पॉजिटिव केस निकला है । जिसमें धनहर पंचायत में 03 , 01 पुरूष , 02 स्त्री, वहीं  2रे पंचायत रहुआ पश्चिमी  में 02, 01 पुरुष, तथा 01 स्त्री के साथ ही 3रेेंं पंचायत लखनपट्टी में  03, 04थांं पंचायत डरसुर में 01, 05 हांसा पंचायत के नागरबस्ती में 01, के साथ ही 06 पुरनाही पंंचायत में  01 सहित 07वेेंं पंचायत  रहुआ पूर्वी में 01 कोरोना संक्रमित मरीज केे साथ ही कुल 12 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज का केस सामने आया है । जिसको लेकर प्रशासन द्वारा सभी मुहल्ला को सील कर दिया गया । ये सभी संक्रमित मरीज जिसकी कोरोना संक्रमण जांच रिपोर्ट पॉजिटिव

लॉकडाउन में बिहार के विद्यार्थियों खासतौर से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा है: मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ० मनोज कुमार

Image
लॉकडाउन में बिहार के विद्यार्थियों खासतौर से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा है: मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ० मनोज कुमार समस्तीपुर कार्यालय  डॉ० मनोज कुमार से बच्चों के स्वास्थ्य पर खास बातचीत  जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के प्रधान सम्पादक राजेश कुमार वर्मा के साथ पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जून,2020 )। लॉकडाउन में बिहार के विद्यार्थियों खासतौर से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा है।इस संदर्भ में जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के प्रधान सम्पादक राजेश कुमार वर्मा समस्तीपुर ने किया बातचीत । प्रख्यात मनोवैज्ञानिक(मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ) डॉ॰ मनोज कुमार से प्रस्तुत है साझात्कार के प्रमुख अंश:- सबसे पहला सवाल ::-  1-लॉकडाउन और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे..?? @जवाब-इस बंदी के हालात में बच्चों के कोमल मन आहत हुए हैं। बच्चे अपने स्वभाव के अनुकूल व्यवहार नहीं कर पा रहें जिससे उनमें एक अनावश्यक दबाव बढा है। मसलन खेलकूद आदि में प्रतिबंध होने से उनका शारीरिक और मानसिक विकास रूक सा गया है। उनकी भावनात्मक